in

Artificial Intelligence (AI) क्या है?

Artificial Intellganeve (AI) का नाम सुनते ही कुछ लोगों के मन में एक ही चित्र आता है वो ये की बहुत बड़ी Robots की सेना पूरी मानव शृष्टि पर आक्रमण कर रही है और उनके लिए सबसे बड़ा खतरा बन रही है। 

तो वहीं दूसरी तरफ जिनको AI के बारे में अच्छी जानकारी है उनकी सोच इससे थोड़ी अलग है, वे AI को मानव जीवन को बदलने वाली नयी तकनीकी के रूप में देख रहे हैं। 

लेकिन वास्तव में क्या आपको पता है की आखिर ये Artificial Intelligence (AI) क्या है? अगर नहीं पता तो आज जान लीजिये वास्तव में AI हमारे भविष्य के लिए खतरा है या वरदान। 

आपको शायद पता नहीं होगा की आप भी कहीं ना कहीं किसी AI का इस्तेमाल कर रहे हैं या उससे जुड़े हैं। आज हर जगह इस तकनीकी का इस्तेमाल किया जा रहा है और जहां 10 लोग काम करते थे आज वहाँ सिर्फ AI के जरिये काम हो रहा है और बड़ी तेजी से हो रहा है। 

Artifical Iteligence क्या है – What is AI in Hindi 

AI के बारे में गहराई से चर्चा करने से पहले आइये जान लेते हैं की AI होती क्या है और कैसे काम करती है। 

सन 1956 में, स्टैनफोर्ड शोधकर्ता जॉन मैककार्थी ने सबसे पहले AI शब्द का प्रयोग किया था और इस शब्द को Computer Science का ही एक हिस्सा माना था।  

असल में, कृत्रिम बुद्धि (एआई) एक मशीन या कंप्यूटर प्रोग्राम के सोचने और सीखने की क्षमता है। एक ऐसी मशीन या computer जो की आम मनुष्य की तरह ही सोच सके, व्यवहार कर सके और हर चीज को समझ सके। एक ऐसी Technology जो की मानवीय कार्यों को अपनी सोच और समझ से कर सके। 

AI को हम एक और परिभाषा दे सकते हैं वो ये की – एक ऐसी मशीन या कम्प्युटर जो की अपने आस-पास के वातावरण से जुड़ सके और जो भी Data उसे Receive होता है उसके आधार पर अपना कार्य कर सके। इसका सबसे बड़ा उदाहरण आपको देखना हो तो Self Driving Car में आप देख सकते हैं। 

किसी भी मशीन या कम्प्युटर प्रोग्राम को AI बनने के लिए कुछ चीजों के लिए सक्षम होना जरूरी है:

  • सबसे पहले तो ऐसी मशीन या कम्प्युटर बिलकुल आम इंसान की तरह सोचने और व्यवहार की नकल करने में सक्षम होनी चाहिए।
  • दूसरा, उस मशीन या कम्प्युटर को मानव की तरह बुद्धिमानी, तर्कसंगत और नैतिक रूप में कार्य करना चाहिए।

इस तरह की AI मशीन या computer को इस काबिल बनाया जाता है की वे बिलकुल आम इन्सानों की तरह काम कर सकें, सोच सकें और व्यवहार कर सकें। इतनी गहराई से programming करके इनको बनाया जाता है। 

Artifical Inteligence का महत्व 

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस हमारे दैनिक जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा बन चुका है। हमारा जीवन एआई द्वारा बदला है क्योंकि इस तकनीक का उपयोग दिन-प्रतिदिन के कार्यों में किया जा रहा है।

इस टेक्नोलोजी ने मानव परिश्रम को कम किया है। अब कई उद्योगों में, लोग विभिन्न गतिविधियों को करने के लिए इस तकनीक का उपयोग कर रहे हैं। AI के जरिये मशीनों का control किया जाता है जिसकी वजह से काम भी तेजी से होता है और गलती की भी कोई गुंजाइश नहीं होती। 

एआई का मतलब है बिना किसी भूल के काम को अंजाम देना। मानव परिश्रम को कम करने और सटीक और तेज़ परिणाम देने के लिए यह तकनीक अब धीरे-धीरे सभी क्षेत्रों में अपने पैर पसारने लगी है। 

AI का कहाँ-कहाँ इस्तेमाल हो रहा है आइये इसके बारे में आपको बताते हैं:

1. बैंक और वित्तीय प्रणाली में 

आज सभी बैंक Artificial Intelligence का प्रयोग अपने रोजिंदा कामों के लिए कर रही हैं। वित्तीय संचालन करना, Customer support, Security, ATMs आदि ऐसे कई काम हैं जहां कोई Human नहीं बल्कि AI है जो ये सारा काम कर रही है। 

आप बैंक की Website पर Chat bot देख सकते हैं जहां आप कोई Query टाइप करते हैं तो उसका जवाब आपको तुरंत मिलता है। इतने सारे Customers को संभालना किसी आम आदमी का काम नहीं, बैंक अपने Customers को आज AI के जरिये handle करतीं हैं। 

2. मेडिकल क्षेत्र में 

Medical Science में अच्छे परिणाम पाने के लिए AI का इस्तेमाल काफी बढ़ा है। AI की मदद से आज Medical Science ने अपना Virtual  Personal medical health care assistant तैयार किया गया है जिनका इस्तेमाल अनुसंधान और विश्लेषण उद्देश्यों के लिए उपयोग किया जाता है।

मरीजों को निरंतर स्वास्थ्य सहायता प्रदान करने के लिए चिकित्सा क्षेत्र में कई कुशल स्वास्थ्य देखभाल Health Bot भी AI की मदद से तैयार किए गए हैं। इस तरह के AI Bot त्वरित प्रश्नों के उत्तर देने में प्रभावी होते हैं, और साथ-साथ fast Appointment लेने की सुविधा भी देते हैं। 

3. उद्योगों क्षेत्र में 

बड़ी-बड़ी कंपनियों में उत्पादन इकाई में AI का उपयोग किया जाता है। एआई सिस्टम का उपयोग किसी चीज को एक विशिष्ट आकार देने के लिए किया जाता है, चीज को एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाने के लिए किया जाता है।

इस AI का उपयोग अधिकांश कंपनियों में समय पर अपने कार्यों को कुशलता से करने के लिए भी किया जाता है। इसका उपयोग किसी कर्मचारी के सभी रिकॉर्ड रखने के लिए किया जाता है, कंपनी का महत्वपूर्ण डेटा संग्रहीत किया जाता है और जिसे  महत्वपूर्ण निर्णय लेने के समय आसानी से निकाला जा सकता है। भारी उद्योग आज एआई सिस्टम पर संपन्न हो रहे हैं क्योंकि वे समय पर अपने कार्यों को पूरा करते हैं और उनके सिस्टम में किसी भी प्रकार की गलती को पकड़ने की क्षमता रखते हैं।

4. हवाई यातायात में 

हवाई परिवहन सबसे व्यवस्थित परिवहन प्रणालियों में से एक है, और यह कहना गलत नहीं होगा कि हवाई परिवहन Artificial Intelligence  के उपयोग के बिना कोई काम नहीं कर सकते।  एआई के द्वारा मशीनों को नियंत्रण करना और प्रबंधन करना जैसे काम किए जाते हैं। 

AI के द्वारा ही Ticket Booking, विमान नियंत्रण और बाकी के कई काम किए जाते हैं।  एआई का प्रयोग हवाई परिवहन को कुशल, तेज़, सुरक्षित बनाते हैं, और यात्रियों को आरामदायक यात्रा प्रदान करते हैं।

5. गेम्स (कम्प्युटर) मे AI का प्रयोग 

AI की मदद से आज हम काफी अच्छे Level के Computer और TV Games खेल पाने में सक्षम हुये हैं।  हम सभी उस समय को याद करते हैं जब “सुपर मारियो” एकमात्र गेम था जिसे सर्वश्रेष्ठ माना जाता था। अब विभिन्न गेमिंग बॉट पेश किए गए हैं और ये आपके साथ खेलेंगे और आपको बेहतरीन मनोरंजन प्रदान करेंगे। Virtual Reality भी एक उदाहरण है AI का। 

6. Retail क्षेत्र में 

Online Shopping तो आप करते ही होंगे? जी हाँ सभी ऑनलाइन शॉपिंग वैबसाइट आज AI का इस्तेमाल करतीं है ताकि Customers को बेहतर सेवाएँ प्रदान कर सकें। किसी भी Product को आप देखते हैं तो उस से जुड़ीं और भी चीजें आपको देखने को मिलतीं है, ये सब AI का ही कमाल है। 

7. Internet 

Internet पर आप Social Website पर AI का कमाल देख सकते हैं। Facebook, Twitter, Instagram आदि social website पर AI का इस्तेमाल किया जाता है फिर चाहे वो Advertisement हो या user suggestions. 

Twitter पर जब आप किसी को follow करते हैं तो और भी कई Results आपके सामने होते हैं follow करने के लिए ये सब AI करती है। Facebook पर जो Ads दिखतीं हैं वो भी AI का ही काम है। 

Airtificial Intelligenece का  किसी एक सीमित क्षेत्र में उपयोग नहीं हो रहा है, ये हर जगह मौजूद है और हम अपनी रोजिंदा ज़िंदगी में कहीं ना कहीं AI का इस्तेमाल कर रहे हैं। 

Artifical Inteligence के सबसे बड़े उदाहरण 

AI का इस्तेमाल कहीं ना कहीं हम सभी कर रहे हैं, बस हमें पता नहीं होता की हम जो कर रहे हैं उसके पीछे AI है। ऐसे ही कुछ उदाहरण आपको बता रहे हैं:

Apple Siri 

अगर आप Apple iPhone का इस्तेमाल करते हैं तो Siri का नाम जरूर सुना होगा। Siri एक Virtual Personal Assistant है जो आपके हर आदेश का पालन करेगा। किसी को कॉल करना है तो बस आपको कहना है hey siri call my dad, कोई गाना सुनना है तो कहना hey siri play this song. 

Apple Siri यह AI का सबसे अच्छा उदाहरण है। 

Driver less Car 

बिना Driver के कार चलाना अब सपना नहीं है, AI की मदद से अब ये काम भी होने लगा है। अब आपकी कार बिना Driver के चलेगी और इसके पीछे जो टेक्नोलोजी का इस्तेमाल किया गया है वो है Airtificial Intelligence 

Netflix 

अगर आप Netflix पर video देखते हैं तो आपको Automatically दूसरे Video recommend किए जाते हैं, जो की आपके देखे गए Videos से related होते हैं। इन सबके पीछे AI ही काम करती है। 

Netflix ही नहीं Youtube या किसी और Video website पर कोई video आप देखते हैं तो उससे संबन्धित और भी Videos हमारे सामने पेश होने लगते हैं, यही कमाल AI करती है। 

Flying Drones 

हवा में उड़ने वाले ड्रोन मशीन में भी AI का खूब इस्तेमाल किया जाता है। एक जगह तो Pizza delivery के लिए ड्रोन मशीन का इस्तेमाल किया जाता है। तरह-तरह के Operations करने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया जाता है और उनमें काम करता है Artificial intelligence 

Amazon Alexa

Amazon Alexa एक Virtual Assistant Device है और शायद आपके पास भी हो। इस Device की मदद से आप कई काम कर सकते हैं। बस आपको Order देना है और आपके भेजे गए Direction पर वो काम करेगी। जैसे की आपको Time जानना है तो बस कहना है what is current time या कोई Song सुनना है तो कहना है play this song 

Google Home

Google Home भी Amazon Alexa की तरह ही एक Virtual Assistent Device है। ये भी AI का बहुत अच्छा उदाहरण है। Google Home आपके दिये गए निर्देशों पर कार्य करती है। 

Microsoft Cortana

Wondows 10 मे Cortana Virtaul Assistant को लाया गया था। Cortana की मदद से आप Windows में कई काम बड़ी आसानी से कर सकते हैं। 

Google Assistant

Apple Siri की तरह ही Google Assistant एक Voice Assistant है जो आपके Voice निर्देशों का पालन करता है। आपको Google पर कोई terms search करना है तो बस वो terms कहना है और Google Assistant वो Search results आपके सामने खोल देगा। इस से आपको टाइप करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। 

ऐसे कई उदाहरण हैं AI के जिनका इस्तेमाल कहीं ना कहीं हम कर रहे हैं, लेकिन हमें पता नहीं होता की हम वास्तव में AI का ही इस्तेमाल कर रहे हैं। 

Airtficial Intelifenece से नुकसान 

जानकार लोग मानते हैं की अगर मानव पूरी तरह से AI पर आधारित हो गया तो वो दिन दूर नहीं जब इस धरती पर AI आधारित Robots राज करेंगे और मानव उनका गुलाम बनकर रह जाएगा। 

अभी हाल ही में Facebook के Engineers को AI से जुड़ा एक बहुत बुरा अनुभव हुआ था जो की एक बड़ा चर्चा का विषय बन गया था – “दरअसल Facebook के इंजीनियर AI पर काम कर रहे थे, तभी उन्हें आभास हुआ की दो Computer आपस में किसी अज्ञात भाषा का प्रयोग कर बातें कर रहे हैं। उन दोनों Computers ने ऐसी भाषा का निर्माण कर लिया था जिसे इंसान नहीं समझ सकते।”

इस घटना के बाद Facebook के इंजीनियरों ने वो Project ही बंद कर दिया था। 

मतलब साफ है की Artificial Intelligence का जिस तरह से हर क्षेत्र में इस्तेमाल हो रहा है और मान लो कोई तकनीकी खराबी के चलते इंसान अपना नियंत्रण खो देता है तो उसके परिणाम क्या होंगे ये किसी को नहीं पता। 

Conclusion

भविष्य मे Artificial Intelligence का किस तरह इस्तेमाल किया जाता है और किस तरह से इसकी खामियों को दूर कर हम इसका अच्छे से अच्छा इस्तेमाल कर सकते हैं ये देखना काफी दिलचस्प होगा। 

फिलहाल तो हमें AI के फायदे ही देखने को मिल रहे हैं और हमारे सभी काम आज Automatic हो रहे हैं। AI का भविष्य कैसा होगा ये कोई भी नहीं जानता, इसलिए जरूरी यह है की इस तकनीकी की और बेहतर और सुरक्षित बनाया जाये। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Mera Vidyalay Hindi Essay

मेरा विद्यालय निबंध – Mera School Hindi Essay

IRCTC Senior Citizen concession

IRCTC Senior Citizen Concession क्या है और कैसे प्राप्त करें