in ,

ATM PIN क्या है और इसकी कैसे हुई शुरुआत

अपने ATM Debit card के ATM PIN के बारे मे तो आप सभी को पता होगा, लेकिन क्या आपको इसके इतिहास के बारे मे पता है, कैसे इसका इस्तेमाल शुरू हुआ, 4 या 6 अंकों का ही क्यूँ बना आदि आदि।

अगर नहीं पता तो आज हम आपको बताने वाले हैं ATM PIN क्या है और इसका इतिहास।

क्या है ATM PIN?

ATM PIN यानि की Personal Identification Number जिसका full form है, यह 4-6 digits (अंकों) का numeric Security PIN होता है जिसका इस्तेमाल ATM system मे login करने के लिए किया जाता है, एक तरह से आप ATM को इस PIN number के जरिये access कर सकते हैं।

बैंक जब अपने ग्राहकों को ATM Debit card issue करती है तो साथ मे ATM PIN भी देती है जो की एक paper पर print किया होता है, उस PIN के जरिये ही आप ATM machine पर अपने ATM card का इस्तेमाल Cash Deposit/Withdrawal और दूसरे काम के लिए कर सकते हैं।

इस तरह के PIN Number आप ATM के अलावा अपने Phone मे भी इस्तेमाल करते होंगे lock करने के लिए।

ATM machine मे जब तक आप अपना सही PIN Number नहीं डालोगे तब तक आप ATM machine का कोई इस्तेमाल नहीं कर सकते, ना तो आप पैसा निकाल सकते हैं और ना ही आप पैसा Deposit कर सकते हैं।

अगर आप गलत PIN Number डालते हैं तो 24 घंटे के लिए आपका कार्ड ब्लॉक हो जाता है और आप अगले दिन ही उसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

ATM PIN का इस्तेमाल Pos (Point of Sale) मशीन मे भी किया जाता है जो की अलग-अलग Shops पर available होतीं है, वहाँ आपको अपने कार्ड से Payment करते समय अपना ATM Pin enter करना पड़ता है transaction complete करने के लिए।

ATM PIN की शुरुआत (History)

ATM PIN technology को जो व्यक्ति लेकर आया वो था James Goodfellow OBE थाऔर इसकी शुरुआत 1967 के समय मे हुई थी। Barclays नाम की एक British bank ने इसकी शुरुआत की थी लेकिन जरा अलग तरीके से ।

यह बैंक Card की जगह Cheque को accept करती थी। ग्राहक को अपना Cheque machine मे डालना पड़ता था और PIN enter करना पड़ता था Cash withdrawal के लिए।

लेकिन इसके बाद British की एक और बैंक Lloyds Bank ने पहला Magnetic Strip ATM card launch किया जिसमे security के लिए PIN का इस्तेमाल किया गया।

ATM PIN 4 या 6 अंकों का क्यूँ

आम तौर पर भारत मे ATM PIN जो होता है वो 4 अंकों का होता है और अब कुछ बैंक 6 अंकों का ATM PIN भी देने लगीं हैं जैसे की Kotak Bank

4 अंकों का ATM PIN number होने के पीछे बड़ी दिलचस्प कहानी है –

ATM Machine का आविष्कार जिस व्यक्ति ने किया था वो थे John Adrian Shepherd-Barron, इन्होंने जब ATM Machine invent की तब ATM PIN 6-digits की रखी गयी, लेकिन उनकी Wife जो थीं उन्हें सिर्फ 4 अंक ही याद रहते थे इसलिए उसके बाद 4 digits की PIN का सभी ATM machine मे इस्तेमाल किया जाने लगा।

लेकिन अब कई देशों मे साथ ही भारत मे भी 6 digits ATM PIN का इस्तेमाल होने लगा है। Kotak Bank मे आपको 6 digits का ATM Pin मिलता है। स्विट्ज़रलैंड जैसे देशों मे सिर्फ 6 अंक की pin का ही इस्तेमाल होता है।

ATM PIN Security

बैंक आपसे समय समय पर अपनी ATM PIN बदलने की सलाह देती है ताकि आपका कार्ड का गलत इस्तेमाल ना हो सके और ये सभी को करना भी चाहिए क्यूंकी 4 अंकों की ये PIN और आपका कार्ड number किसी के हाथ लग जाए तो बस हो गया काम, आप Fraud का शिकार बन सकते हैं।

वैसे अगर आप 3 बार गलत ATM PIN enter करोगे तो आपका कार्ड Block हो जाता है 24 घंटे के लिए।

आप अपनी ATM PIN को बार-बार change कर सकते हैं, बैंक इसकी ऑनलाइन सुविधा देती है। आप net banking या Mobile banking या फिर ATM machine पर ही अपना ATM Pin change कर सकते हैं।

जब भी आप किसी ATM Machine पर अपना PIN enter करते हैं तो आपको ये सुनिश्चित कर लेना चाहिए की पीछे खड़ा व्यक्ति देख ना रहा हो।

आजकल ATM machine पर भी कुछ जालसाज लोग Scanner लगा देते हैं जो आपके कार्ड की सारी details चुरा लेता है, इसलिए ATM machine को बराबर check कर लें की कहीं कोई संदेह वाली चीज तो नहीं है।

इसके अलावा Pos पर भी जब आप अपना ATM Pin डालते हैं तो छिपाकर डालें, कोई दूसरा व्यक्ति इस चीज को ना देखे।

अपनी ATM Pin को कभी भी कहीं ना लिखें, आज कल लोग अपनी Pin को कार्ड पर ही लिख लेते हैं, ऐसा कई बार सामने आया है की ऐसा करने वाले लोगों का बैंक अकाउंट साफ हो गया है तो आपको ये बिलकुल भी नहीं करना है।

अगर आपको ATM machine का इस्तेमाल करना नहीं आता है तो कृपया ATM पर ना जाएँ और ना ही किसी अंजान की मदद लें। अक्सर देखा गया है की जिनको ATM का इस्तेमाल करना नहीं आता वो ATM पर जाकर किसी अंजान की मदद लेते हैं, ऐसा करना आपके लिए नुकसान साबित हो सकता है अगर वो अंजान व्यक्ति गलत हुआ तो।

आशा करते हैं ATM Pin क्या है और कैसे इसकी शुरुआत हुई इसके बारे मे रोचक तथ्य आपको जानने मिले होंगे। क्या आपको पता है, अभी अभी India Post Payments Bank ने QR card को launch किया है जिसमें ATM Pin होता ही नहीं है।

2 Comments

Leave a Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sbiINTOUCH kya hai

sbiINTOUCH क्या है और कैसे करें बैंकिंग से जुड़े काम

Intra Bank kya hai

SBI Intra Bank Transfer क्या है और कैसे करें