अगर आप भी Axis Bank में Saving Account खोलने की सोच रहे हैं तो सबसे पहले आपको Axis ASAP Saving account के बारे में जरूर जानना चाहिए।
क्या आपको पता है Axis ASAP Saving Account क्या है और क्या – क्या फायदे हैं इस सेविंग अकाउंट के? अगर नहीं तो आज हम आपको इसके बारे में बताने वाले हैं और साथ में यह भी बताएँगे की किस तरह आप घर बैठे ऑनलाइन Axis ASAP account खोल सकते हैं।
Private Sector की बैंक में अगर आप अकाउंट खोलने जाएंगे तो सबसे पहले तो वहाँ आपको 10,000 तक की डिपॉज़िट करनी पड़ती है और इतना Balance account में रखना भी पड़ता है, लेकिन अब आप Zero Balance रखकर, बिना किसी deposit के अपना Saving account खोल सकते हैं और आपको किसी भी प्रकार का Balance भी maintain करने की जरूरत नहीं।
AXIS ASAP Saving Account क्या है?
दरअसल Axis ASAP Saving Account एक Zero Balance Saving account है, मतलब अगर आपके Account में Zero Balance होगा तब भी आपका Account active रहेगा और बैंक की तरफ से कोई भी Penalty भी आपको नहीं लगेगी। यहाँ तक की Account open करते समय भी आपको किसी भी प्रकार की Deposit करने की जरूरत नहीं।
Normally, जब आप Account open करने जाते हैं खास कर Private Bank में तो आपको कम से कम 10,000 की Deposit करना जरूरी है और साथ ही साथ Monthly Average Balance maintain रखना जरूरी हैं, अगर आपका balance 10,000 से कम होता है तो आपको Penalty charge देना पड़ता है।
Axis ASAP Saving Account में ऐसा कुछ भी आपको Deposit या Maintain करके नहीं रखना पड़ता। Zero balance में अकाउंट खोलिए और Zero Balance में ही अपना अकाउंट active रखिए।
Axis ASAP account कोई भी 18 साल से ऊपर का व्यक्ति खोल सकता है और वो भी ऑनलाइन घर बैठे अपने mobile/PC पर।
Axis ASAP Account के फायदे
Axis ASAP Saving Account का सबसे बड़ा फायदा यही है की यह Zero balance saving account है। अक्सर ऐसा होता है की हम Private bank मे account तो खोलना चाहते हैं लेकिन Account में 10,000 तक की रकम Maintain करके रखना पड़ता है उसकी वजह से हम Account open नहीं कर पाते।
Axis Asap Saving Account में आपको ऐसी समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा।
दूसरी चीज ASAP Account खोलने के लिए आपको Bank नहीं जाना पड़ेगा, यह पूरी तरह से Digital Account है और आप अपने Mobile या PC पर ही अपने आधार कार्ड और पान कार्ड के जरिये यह अकाउंट खोल सकते हैं।
तीसरी सबसे खास बात आपको इस Account के साथ एक Virtual Debit card भी मिलता है जिसका कोई Charge नहीं है। इस कार्ड का इस्तेमाल आप online payment करने के लिए कर सकते हैं।
चौथी सबसे खास बात ये है की इसमे आपको Bank की सभी Products जैसे की Cheque Book, Physical Card, Mobile banking, Net Banking ये सब चीजें भी मिलेंगी।
Axis ASAP Account में क्या-क्या मिलेगा?
- Zero Balance Account
- Free Virtual Debit Card
- Online net banking, mobile banking
- Full kyc के बाद Cheque Book, Passbook की सुविधा
- Physical Debit Card की सुविधा
- Online Fund transfer की सुविधा
Axis ASAP Saving Account online Open कैसे करें
अब बात करते हैं Axis ASAP Saving Account आप कैसे ऑनलाइन खोल सकते हैं। आपको बता दें इसके लिए आपके पास Aadhaar Card & Pan card होना जरूरी है और साथ में आपके पास Aadhaar Card registered mobile number भी होना जरूरी है।
अगर ये तीनों चीजें आपके पास हैं तो आप Online Asap Account open कर सकते हैं। इसकी पूरी प्रक्रिया इस प्रकार है:
(1) सबसे पहले तो आपको Axis Asap account opening portal खोलना है: https://www.axisbank.com/axis_ASAP.html
- यहाँ आपको Get an Axis Asap Account पर क्लिक करना है।
(2) अब अगली स्क्रीन मे आपको Aadhaar Card Option select करना है जैसा की आप नीचे देख सकते हैं। एक चीज का ध्यान रहे अगर आपको Gas Subsidy मिल रही है तो वो अब आपके इस Asap Account मे आएगी।
(3) अब अगली स्क्रीन मे आपको अपना Aadhaar Registered Mobile number, Aadhaar number और Pan number डालना है और Next करना है।
(4) अब आपको एक OTP मिलेगा जो की आपके Aadhaar Registered Mobile number पर आएगा, वो OTP डालिए और Next करें।
(5) अब आपको अपनी Branch Select करना है और साथ में अपने Mother name, Father name, email address आदि Information भरना है।
(6) अगली स्क्रीन मे आपको “I am Indian Citizen….” select करना है।
(7) लीजिये अब आपको सारी Details check करने के बाद Confirm पर क्लिक करना है।
(8) अब एक OTP आपके Mobile number और आयेगा वो डालिए।
(9) और अब आपको जो Virtual Debit Card मिलेगा उसका PIN set कर लीजिये। आप यहाँ नीचे Physical Debit card का विकल्प भी देख सकते हैं, अगर आपको Physical Debit card चाहिए तो वो Option select कीजिये।
लीजिये आपका Axis Asap Saving Account open हो गया है। आप अपने Virtual Debit Card, Account number देख सकते हैं। यहाँ आप Add Money पर क्लिक कर online अपने Account में Money add भी कर सकते हैं
आपके Account की सारी Information आपको Email Address पर Send कर दी गयी है।
Complete Full KYC Verification
Axis Asap Account online open करने के बाद आपको 1 साल के अंदर Full KYC करना जरूरी है, उसके लिए आपको अपनी Branch में जाना पड़ेगा।
बिना Full KYC Account में आप सिर्फ 1 Lac तक Deposit कर सकते हैं।
Full KYC करने के बाद आप अपने Asap account में unlimited money Deposit कर सकते हैं और सारी limitation भी खतम हो जाती है। साथ साथ आप Cheque Book भी ले सकते हैं।
यदि आप 1 साल के अंदर Full KYC नहीं करते हैं तो आपका Account बंद हो सकता है, अतः इस बात का ध्यान रहे।
अपना AXIS ASAP Account कैसे ऑनलाइन देखें
Axis Asap Saving Account open होने के बाद आप Online अपने Account को देख सकते हैं और साथ ही साथ Online Banking Services जैसे की Fund Transfer आदि की सुविधा भी आपको मिलती है।
AXIS Mobile Banking
Axis Mobile Banking application आप अपने Mobile मे install कर सकते हैं और अपने Phone पर ही Online banking का आनंद ले सकते हैं। Axis Mobile Banking के जरिये आप Fund Transfer, FD Open, Cheque Book Request, Debit Card Block/Unblock, Check Account balance आदि कर सकते हैं।
Axis Net Banking
आपको Axis Net Banking की सुविधा भी मिलती है। Net Banking आप ऑनलाइन चालू कर सकते हैं और अपने Account को ऑनलाइन देखने के साथ साथ कई Online Services का लाभ भी ले सकते हैं।
Axis Asap Saving Account उनके लिए है जो Private Bank में Account खोलना चाहते हैं वो भी बिना किसी Deposit के और बिना Monthly Average Balance maintain किए, उनके लिए यह Saving Account सबसे best है।
Axis asap bank account me cheque deposit kar sakte hai?