क्या आपको पता है Basic Saving Bank Deposit Account (BSBDA) के बारे में? क्या फायदे हैं इसके और क्या क्या आपको इसमें मिलेगा, कहाँ ये अकाउंट खोल सकते हैं?
अगर आपको नहीं पता तो आज हम आपको BSBD Account के बारे मे बताने वाले हैं? अगर आप भी किसी बैंक मे अपना Saving Account खोलने का मन बना रहे हैं तो इस Saving account के बारे मे आपको जरूर जानना चाहिए।
अनुक्रम
क्या है Basic Saving Account (BSBDA)?
किसी भी बैंक मे आप जब account खोलने जाएंगे तो आपको पहले ये पसंद करना होगा की account किस प्रकार का हो। सामान्य तौर पर सरकारी बैंकों मे आपको अकाउंट मे Rs.1000 तो रखना पड़ता है नहीं तो आपको कम balance होने का charge लगता है।
वहीं दूसरी तरफ private bank मे कोई भी अकाउंट 10,000 से नीचे की Deposit का नहीं होता, हाँ कुछ बैंक हैं जो Zero account balance की सुविधा देतीं हैं।
बैंक के द्वारा तरह तरह के charges आपसे वसूले जाते हैं जैसे की ATM का Annual charge, low balance charge, ATM wirhdrawal charge आदि
Basic Saving account एक ऐसा account है जिसमे आप Zero Balance मे अकाउंट खोल सकते हो और Zero balance होने पर भी आपका अकाउंट active रहता है, साथ ही आपको इसमे कोई भी Hidden/regular charges भी नहीं देना पड़ता जो Normal account मे होता है। ये अकाउंट Pradhan Mantri Jan Dhan Account के अंतर्गत आता है।
एक प्रकार से कहा जाए तो एक आम गरीब आदमी जो की बैंक मे अपना एक छोटा सा Saving Account खोलना चाहता है वो भी Zero balance में, तो ये BSBD Account उनके लिए सबसे अच्छा है।
Basic Saving Account के फायदे
ये Saving Account बिलकुल सामान्य अकाउंट की तरह ही है लेकिन इसमे आपको कोई charges नहीं लगता और साथ मे Zero balance की सुविधा।
- आप Single, Joint account खोल सकते हैं
- कोई Minimum balance नहीं रखना पड़ता
- Interest Rate भी सामान्य अकाउंट की तरह
- Free Basic Rupay ATM card
- ATM card का कोई annual charge नहीं।
- Free Cash Deposit/Withdrawal
- Free Passbook, Cheque book की सुविधा
- Net Banking, Mobile Banking
- Nomination की सुविधा
- 1 लाख का बीमा
कहाँ खोल सकते हैं Basic Saving Account?
ये अकाउंट आप किसी भी सरकारी बैंक या प्राइवेट बैंक मे जाकर खोल सकते हैं। सभी बैंक मे BSBD Account खोलने की सुविधा है।
SBI, Bank Baroda, Union Bank of India, Bank of India आदि जितनी भी बैंक हैं साथ ही ICICI, HDFC, Kotak, Axis Bank आदि प्राइवेट बैंक मे भी इसकी सुविधा है।
सभी बैंकों के अपने अपने नियम हैं इसलिए जिस बैंक मे भी आप जाओ तो इसके बारे मे अच्छे से जानकारी ले लें।
Basic Saving Account के लिए Documents
BSBD Account खोलने के लिए आपके पास ID Proof के लिए आधार कार्ड, PAN card, Voter card होना चाहिए। Addrees proof मे भी आधार कार्ड, Voter card और Light bill चलेगा।
आप अगर अपना आधार कार्ड भी लेकर जाएंगे तो भी अकाउंट खुल जाएगा। इसके साथ ही आपको 2 passport size photo ले जाने होंगे।
Basic Saving Account की मर्यादाएं
BSBD Account में कुछ limitations भी हैं जो आपको ध्यान मे रखनी चाहिए।
- आप महीने मे सिर्फ 4 बार Withdrawal कर सकते हो जिसमे Branch, ATM, Online transfer शामिल हैं।
- साल मे आपका अकाउंट बैलेन्स 1 लाख से ऊपर नहीं जाना चाहिए
- महीने मे सिर्फ आप 10,000 तक Withdrawal कर सकते हो।
- किसी भी समय 50,000 से ज्यादा Balance नहीं होना चाहिए।
- सिर्फ एक ही BSBDA account खोल सकते हो दूसरा नहीं।
BSBDA Account को Normal Account मे बदलना
आप चाहो तो अपने basic saving account को एक normal account मे बदल सकते हो। अगर आपको ऐसा लगता है की इसकी Limitation से आपके बैंकिंग व्यवहार मे परेशानी हो रही है तो आप किसी भी समय इस अकाउंट को अपने बैंक जाकर normal saving account मे बदलवा सकते हो।
Conclusion
एक तरह से कहा जाए तो Basic Saving Account कम आय वाले लोगों के लिए है जो अपनी कमाई से छोटी बचत करना चाहते हैं और बैंक मे अपना Saving account खोलना चाहते हैं। अगर आप बैंक मे ज्यादा लेन देन नहीं करते हैं तो ये अकाउंट एक अच्छा विकल्प है।
आशा करते हैं अब आपको पता चल ज्ञ होगा की Basic Saving Bank Account (BSBDA) क्या है और किस तरह से ये आम लोगों के लिए बैंक अकाउंट खोलने का बेहतर विकल्प है।