in

Bitcoin क्या है और कैसे काम करता है – What is Bitcoin in Hindi

Bitcoin – का नाम तो आपने सुन रखा होगा। आज कल इसके काफी चर्चे हैं और लोग इसे खरीदने के लिए काफी उत्साह दिखा रहे हैं। आज हम Bitcoin (बिटकोइन) क्या है और ये कैसे काम करता है इसकी जानकारी आपके साथ साझा करेंगे।

Bitcoin क्या है?

Bitcoin एक Digital currency है जिसे आप ना छू सकते और ना ही देख सकते हैं जैसा की आप आम नोटों को देख और छू सकते हैं। जिस तरह भारत मे रुपये चलता है, अमेरिका मे डॉलर चलता है, इंगलेंड मे पाउंड चलता है वैसे ही इंटरनेट पर Bitcoin चलता है। इसको  cryptocurrency भी कहा जाता है।

अब आप सोच रहे होंगे की इसकी शुरुआत किसने की? तो जवाब है इसकी शुरुआत करने वाला Satoshi Nakamoto नाम का व्यक्ति है जिसने 2009 मे इस currency की शुरुआत की। आज इस व्यक्ति का कोई अता-पता नहीं की वो कहाँ है लेकिन उसकी शुरू की गयी Bitcoin आज दुनिया भर मे प्रसिद्ध हो चुकी है।

कैसे काम करता है Bitcoin?

सबसे पहले तो आपको बता दें की Bitcoin पर किसी का भी नियंत्रण नहीं है। यह एक open digital currency है जिस पर कोई संस्था या व्यक्ति विशेष का नियंत्रण नहीं है। यह एक Decentralized currency है जिस पर ना तो किसी सरकार का नियंत्रण है, ना ही बैंक का है और ना ही कोई व्यक्ति विशेष इसका मालिक है।

भले ही इसका कोई मालिक नहीं है फिर भी इसको इस तरह से डिज़ाइन किया गया है की यह पूरी तरह सुरक्षित है और इसके हर transaction पर नज़र रखी जाती है।

Bitcoin को एक व्यक्ति – दूसरे व्यक्ति को भेज सकता है। Peer to Peer इसमे transaction होता है, बीच मे किसी तीसरे का हस्तक्षेप नहीं होता है।

Mobile Banking का तो आप इस्तेमाल करते ही होंगे जिसमे आप किसी व्यक्ति को ऑनलाइन पैसा भेज सकते हैं, उसमे मध्य मे आपकी बैंक होती है, लेकिन Bitcoin मे ऐसा कोई भी मध्य मे नहीं होता है।

कौन कर सकता है Bitcoin इस्तेमाल

कोई भी व्यक्ति Bitcoin खरीद सकता है, दूसरे व्यक्ति को भेज सकता है और उसकी कीमत मे बेच कर पैसा अपने बैंक अकाउंट मे प्राप्त कर सकता है।

भारत मे कई बड़े-बड़े व्यापारी आज Bitcoin मे अपना पैसा लगा रहे हैं क्यूंकी इसकी कीमत लाखो मे है और घटती-बढ़ती रहती है। जब इसकी कीमत बढ़ जाती है तो इसको sell कर दिया जाता है और उसकी कीमत का पैसा बैंक अकाउंट मे आ जाता है।

आप भी Bitcoin मे अपना अकाउंट बना कर अपना पैसा उसमे लगा सकते हैं, लेकिन हाँ पहले इसके बारे मे आपको जानना बहुत जरूरी है क्यूंकी इसकी कीमत घटती -बढ़ती रहती है।

आप इसका इस्तेमाल online shopping जहा इसको Accept किया जाता है वहाँ कर सकते हैं, आप पैसा कमाने के लिए भी इसमे पैसा invest कर सकते हैं।

Bitcoin Units

भारत का 1 रुपया 100 पैसे से बनता है , बस ऐसे ही Bitcoin के भी Unit है उसे Satoshi कहा जाता है। 1 Bitcoin की कीमत आज है 903244 रुपये। ये कीमत कम-ज्यादा होती रहती है।

जरूरी नहीं है की आप 1 Bitcoin खरीदें, आप 1 satoshi यानि की  0.1 Bitcoin भी खरीद सकते हैं जिसकी कीमत आज 90,340 है।

Bitcoin कैसे खरीदें या बेचें

ऐसे कई Bitcoin exchange Wallets available हैं जहां आप अपना अकाउंट बनाकर Bitcoin खरीद या बेच सकते हैं। भारत मे ऐसे कई exchanges available हैं।

इन exchanges के जरिये आप अपनी क्षमता के आधार पर Bitcoin खरीद सकते हैं, आपके खरीदे गए बिटकोइन आपके Wallet मे जमा हो जाएंगे और साथ-साथ बेच भी सकते हैं।

Risk भी है

Bitcoin मे अगर आप अपना पैसा लगाने की सोच रहे हैं तो सबसे पहले इसके बारे मे जान लेना जरूरी है क्यूंकी इसमे काफी रिस्क भी है। आप अमीर भी बन सकते हैं और जानकारी ना होने पर आपका पैसा डूब भी सकता है।

  • सबसे पहली बात एक बार Bitcoin आपने खरीद लिया तो वापस वो Reverse नहीं होगा। हाँ उसको आप बेच सकते हैं या Shopping करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • अगर आपने अपना wallet जिसमे बिटकोइन रखे जाते हैं उसे डिलीट कर दिया तो समझो आपका पैसा भी गया। उसे आप वापस हासिल नहीं कर सकते। इसलिए अपने wallet को सुरक्षित रखें।
  • बिटकोइन को कीमत मे चढ़ाव उतार होता रहता है ये चीज आपको समझनी होगी।
  • एक खतरा Hacking का भी है, मान लो आपका अकाउंट किसी ने हैक कर लिया तो आपका सारा पैसा डूब गया।

अब तो आपकी समझ मे  आ गया होगा की आखिर ये Bitcoin चीज क्या है जिसके दुनिया मे इतने चर्चे हैं। भारत मे अभी इसकी Popularity कम है लेकिन इसकी कीमत को देख कर कह सकते हैं की लोग इसमे Invest करने के लिए काफी उत्साहित हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

VPN kya hai in Hindi

VPN क्या है और कैसे काम करता है?

Self Attested meaning Hindi

Self Attested Document का क्या मतलब होता है?