in

बैंक में CIF Number क्या होता है और कैसे पता करें

अगर आपका भी बैंक अकाउंट है तो आप CIF Number से जरूर वाकिफ होंगे, क्या आपको पता है ये CIF Number (सीआईएफ़ नंबर) वास्तव मे होता क्या है। अकाउंट नंबर तो एक अलग चीज है लेकिन इस CIF number का क्या इस्तेमाल होता है बैंक में।

अगर आपको भी नहीं पता इसके बारे मे तो आइये आपको बता देते हैं इसके बारे मे और साथ मे ये भी जानते हैं की कैसे अपने बैंक अकाउंट का सीआईएफ़ नंबर आप पता कर सकते हैं।

बैंक में CIF Number क्या होता है?

इसका पूरा नाम है – Customer Information File मतलब की आपके बैंक अकाउंट और आपके बारे मे सारी जानकारी इस डाटा फ़ाइल मे होती है।

जब आप बैंक मे अपना अकाउंट खोलते हैं तो आपके अकाउंट नंबर के साथ-साथ आपको एक CIF number भी मिलता है जिसमे आपके अकाउंट की सारी जानकारी होती है जैसे की आपका अकाउंट नंबर, नाम, पिता का नाम, माता का नाम, जन्म तारीख, अकाउंट खोलने की तारीख, nomination details, address, personal details etc.

इसको अलग अलग बैंक मे अलग अलग नाम से जाना जाता है जैसे की CIF, Customer ID, CRN, User ID, जैसे की SBI, CBI मे इसको CIF number कहा जाता है, Kotak Bank मे इसको CRN Number कहा जाता है, जबकि ICICI, BOB, HDFC और अन्य बैंक मे इसको Customer ID कहा जाता है।

बैंक के हर ग्राहक का ये नंबर अलग-अलग होता है। जब भी बैंक को किसी ग्राहक के बारे मे जानकारी प्राप्त करनी होती है वो इस Customer ID के जरिये ही पता कर पाती है।

CIF number आपको पता होना क्यूँ जरूरी है?

अगर आप बैंक की इंटरनेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग की सुविधा को चालू करना चाहते हैं तो वहाँ आपको अपना CIF number देना होगा। आज कल सभी बैंक ऑनलाइन नेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग चालू करने की सुविधा देतीं हैं तो आपको वहाँ register करते समय अपना CustomerID डालना होगा।

बैंक मे सहायता हेतु कई बार आपसे आपका Customer ID पूछा जाता है वहाँ भी आपको वो बताना जरूरी होता है।

अपने अकाउंट का CIF number कैसे पता करें?

अपनी बैंक की passbook खोल कर देखिये आपको पहले page जहां पर आपके अकाउंट की सारी details print की हुई होतीं हैं वहाँ आप अपना CIF numer देख सकते हैं। जैसे की मैंने कहा कुछ बैंक मे इसको Customer ID, User ID और CRN भी कहते हैं तो वो ही passbook मे लिखा होगा।

आप अगर नेंट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग चलाते हैं तो वहाँ भी आप लॉगिन करके अपना Customer ID देख सकते हैं।

आप अपने Account Statement में भी Customer Information File number देख सकते हैं। और आखिर मे आप अपनी बैंक मे जाकर भी पता कर सकते हैं।

हम आशा करते हैं की अब आपको समझ मे आ गया होगा की आखिर बैंक मे CIF number क्या होता है और बैंक किस काम के लिए इसका इस्तेमाल करती है।

21 Comments

Leave a Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

IFSC code kya hai

IFSC Code क्या है – हिन्दी मे जानिए विस्तार से

web hosting kya hai

Web Hosting क्या है और कितने प्रकार की होती है?