in

Credit Card क्या है, कैसे प्राप्त करें, लाभ व हानि

क्या आप भी Credit card (क्रेडिट कार्ड) लेने के बारे मे सोच रहे हैं? लेकिन उसके बारे मे पर्याप्त जानकारी नहीं है आपके पास की वास्तव मे यह credit card क्या होता है और ये किस प्रकार कार्य करता है और कैसे आप भी इसे प्राप्त कर सकते हैं।

आज हम आपको क्रेडिट कार्ड के बारे मे बताने की कोशिश करेंगे ताकि भविष्य मे इसको जब आप लेने जाएँ तो आपको इसके बारे मे पूरी जानकारी हो।

क्या है Credit Card?

Credit card मे आपको बैंक एक Physical Plastic card देती है जो दिखने बिलकुल ATM card जैसा होता है।  Credit card का सीधा मतलब होता है बैंक आपको एक तरह से पैसा उधार दे रही है और उस पैसे से आप कार्ड के जरिये कुछ भी खरीदो, कहीं भी payment करो ऑनलाइन या ऑफलाइन। फिर आपको खर्च किया गया पैसा बैंक को हर महीने निर्धारित समय के अंदर वापस देना है।

आप क्रेडिट कार्ड को ATM या debit card ना समझें क्यूंकी क्रेडिट कार्ड मे आप बैंक द्वारा दिया पैसा खर्च कर रहे हैं, जबकि ATM Debit card मे आप अपने बैंक अकाउंट से पैसा निकालते हैं या ऑनलाइन pay करते हैं।

Bank क्रेडिट कार्ड देने से पहले ये तय कर लेती है की आप उसके लायक हैं या नहीं और आपकी eligiblity के अनुसार निश्चित रकम का क्रेडिट कार्ड ऑफर करती है। Salary employee या Business person बड़ी आसानी से क्रेडिट कार्ड हासिल कर लेते हैं। आप अपने saving account के आधार पर भी क्रेडिट कार्ड ले सकते हो।

आपकी भी एक अच्छी job या Business है तो आप भी किसी भी बैंक मे जाकर क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं, बैंक आपकी salary के हिसाब से तय करेगी की आपको कितनी credit limit का कार्ड दिया जाए।

एक बार आपको अपना Credit card मिल जाता है उसके बाद आप उसका इस्तेमाल किसी भी जगह Payment के लिए कर सकते हैं, आप ऑनलाइन भी उसका इस्तेमाल कर सकते हैं। बस आपको ध्यान इस बात का रखना है की बैंक को पैसा समय पर वापस करना होगा।

क्रेडिट कार्ड के प्रकार

बैंक आपको जो क्रेडिट कार्ड देती है वो powered by VISA, Discover, mastercard और American express होते हैं।

इन कार्ड्स के भी अलग-अलग प्रकार होते हैं जैसे की normal credit card आप किसी भी जगह इस्तेमाल कर सकते हैं, एक Travel card आप travel करते समय इस्तेमाल कर सकते हैं और कई offers-discounts का लाभ ले सकते हैं , shopping special card आप shopping के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। Balance transfer card मे आप card to card पैसा transfer कर सकते हैं।

इसी तरह Reward card मे आप कोई भी transaction करते हैं तो आपको उसका Reward मिलता है जो आप redeem कर सकते हैं। Auto-Fuel card मे आप Petrol pump पर pay कर सकते हैं और कई offers का लाभ ले सकते हैं।

Prepaid card मे आप अपने कार्ड मे पहले से Amount load कर सकते हो और उसका इस्तेमाल कर सकते हो।

और भी ना जाने कितने कार्ड हैं जो आप अपने usage के हिसाब से पसंद कर सकते हैं और उससे संबन्धित offers का लाभ ले सकते हैं।

क्रेडिट कार्ड कैसे काम करता है?

बैंक आपकी योग्यता के आधार पर आपको क्रेडिट कार्ड देती है। कार्ड मिल जाने के बाद आपके कार्ड के लिए बैंक एक निर्धारित रकम तय करती है, आपको उसी limit मे पैसा खर्च करना है।

मान लीजिये बैंक ने आपको 1 लाख की limit दी है तो आप महीने मे इतना ही पैसा खर्च कर सकते हैं। और ये पैसा आपको बैंक मे जाकर महीने के अंत मे बैंक को वापस करना है। आप चाहे तो इस limit को बढ़ा भी सकते हैं ये आपकी बैंक पर आधार रखता है।

अगर आप निर्धारित समय के अंदर अपने क्रेडिट कार्ड से खर्च किया गया पूरा पैसा बैंक को चुका देते हैं तो आपको कोई Interest नहीं चुकाना पड़ता। लेकिन हाँ अगर एक रुपया भी अगर आपका बाकी रह गया तो आपको Interest लगेगा।

कहाँ- कहाँ कर सकते हैं इस्तेमाल

आप किसी Shopping mall मे shop करने जाते हैं तो वहाँ आप अपने कार्ड से payment कर सकते हैं। बस सामने वाले व्यक्ति को आफ्ना कार्ड दे दीजिये, card swipe करने के बाद वो amount enter करेगा और उसके बाद अपना PIN enter कीजिये, बस payment हो गयी।

आप ऑनलाइन भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। आज-कल क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल ऑनलाइन ज्यादा हो रहा है। किसी भी ऑनलाइन शॉपिंग वैबसाइट के payment page पर आपको Credit card का option मिल जाएगा, बस अपने कार्ड की डिटेल्स भरिए और submit कर दीजिये। कुछ ही seconds मे payment हो जाएगी।

इसके अलावा आप Hospitals, hotels, restaurent आदि कई जगह अपने इस कार्ड से pay कर सकते हैं।

अब तो आप ATM machine पर भी cash withdraw कर सकते हो, लेकिन हाँ बैंक इसके लिए काफी charge वसूल करतीं है।

कैसे करें Credit card के लिए आवेदन

आप किसी भी बैंक मे जाकर अपने मनपसंद क्रेडिट कार्ड को पसंद कर उसके लिए apply कर सकते हैं। कई बैंक हैं जहां आपके लिए Saving account का होना जरूरी है क्यूंकी अगर आप बैंक का पैसा चुकाने में असमर्थ होते हैं तो बैंक आपके अकाउंट से पैसा Debit कर सकती है। और कुछ बैंक मे ये जरूरी नहीं की आपके पास Saving account हो, ये तो आपको बैंक मे जाकर ही पता चलेगा।

बैंक आपकी योग्यता के आधार पर तय करेगी की आपके लिए किस तरह का क्रेडिट कार्ड सही है। State Bank of India, ICICI, Kotak जैसी कई बैंक हैं जो आपको ऑनलाइन क्रेडिट कार्ड apply करने की सुविधा देतीं हैं।

आवेदन करने के लिए आपको ज्यादा कुछ भी नहीं करना है बस आपको बैंक मे जरूरी Documents submit करना है, आपकी विश्वनीयता सुनिश्चित हो जाने के बाद बैंक आपको कार्ड दे देती है।

अगर आपके पास उसी बैंक मे Saving account है तो आप अपने credit card को अपने account से लिंक कर सकते हैं ऐसा करने से आप सीधे अपने अकाउंट से कार्ड की payment कर सकते हैं।

क्रेडिट कार्ड के लिए जरूरी Documents

क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करने के लिए आपको बैंक मे कुछ जरूरी काग जात जमा करने होते हैं, तभी बैंक आपको कार्ड issue करती है।

इन जरूरी Documents मे आपकी Salary Slip या आप Business करते हैं तो उससे संबन्धित document, आपका ID proof जिसमे आप Voter card, passport, Aadhaar card, PAN card दे सकते हैं। Address proof मे आप passport, Aadhaar card, Light bill, Voter card दे सकते हैं। इसके साथ-साथ passport-size photo आपको ले जाना है।

Salary Slip आपको खास साथ मे ले जाना है तभी बैंक उसके आधार पर कोई निर्णय लेगी। अगर Business है तो आप उस से संबन्धित काग-जात दे सकते हैं।

क्रेडिट कार्ड की Payment कैसे करे

हर महीने एक निर्धारित तिथि में आपको क्रेडिट कार्ड से खर्च किया गया पैसा आपको बैंक को वापस pay करना पड़ता है। Payment चुकाने के लिए आप net banking का इस्तेमाल कर सकते हैं और अपने saving account से pay कर सकते हैं।

अब तो Paytm जैसे wallet भी आपको क्रेडिट कार्ड की payment करने की सुविधा देते हैं। इसके अलावा आप बैंक जाकर भी अपना भुगतान कर सकते हैं।

क्रेडिट कार्ड के फायदे और नुकसान

चलिये अब क्रेडिट कार्ड के फायदे और नुकसान के बारे मे भी जान लेते हैं:-

(1) क्रेडिट कार्ड के फायदे

  • सबसे बड़ा फायदा यही है की आपके पास पैसा नहीं है तो आप अपने क्रेडिट कार्ड से कुछ भी खरीद सकते हैं। एक तरह से उधार लेके।
  • ऑनलाइन क्रेडिट कार्ड धारकों को कई offers-Discounts मिलते हैं
  • पैसा साथ मे रखने की झंझट से मुक्ति
  • आसानी से बैंक से उधार लेकर उसे महीने मे चुकाओ
  • किसी दूसरे व्यक्ति से आपको उधार नहीं लेना पड़ता
  • आप किसी भी currency मे payment कर सकते हो।
  • Emergency मे आपके बहुत काम आ सकता है।

(2) क्रेडिट कार्ड के गैर-फायदे

  • अगर बैंक के पैसा आप समय से चुका नहीं पाये तो Interest के साथ-साथ penalty लगती है।
  • अगर हर महीने आप 1 रुपया भी बाकी रखते हैं तो बैंक आपसे Interest लेगी 2-3% महीने का
  • आजकल सुरक्षा की दृष्टि से भी ये असुरक्षित हो गया है खासकर ऑनलाइन, आपकी लापरवाही आपको भारी पड़ सकती है इसलिए कार्ड का इस्तेमाल ध्यान से करे
  • कुछ बैंक आप से annual charge भी लेतीं है वो भी आपको जान लेना है जब aaply करो

खैर वैसे अगर आप अपने क्रेडिट कार्ड से खर्च किया गया पैसा सही समय पर बैंक को वापस कर देते हैं तो कोई चिंता की बात नहीं, दूसरी बात अपने कार्ड की details ऑनलाइन किसी website पर डालते समय ध्यान रखें की website सही हो।

आशा करते हैं अब आपको क्रेडिट कार्ड क्या है, किसलिए ये बाकी कार्ड से अलग है और कैसे आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं – इसके बारे मे आपको पर्याप्त जानकारी मिल गयी होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

web hosting kya hai

Web Hosting क्या है और कितने प्रकार की होती है?

Payments Bank kya hai

Payments Bank क्या है और कैसे काम करती है?