क्या आपको पता है ये eAadhar (ई-आधार) क्या है और कैसे आप अपना आधार कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं? अगर नहीं पता तो आज हम आपको e-Aadhaar के बारे में बताने वाले हैं।
आधार कार्ड यह हर भारतीय नागरिक को दिया गया एक पहचान पत्र है जिसे UIDAI issue करता है। इस आधार कार्ड में एक 12-आंकड़ो का खास नंबर होता है जो की हर आधार कार्ड धारक का अलग अलग होता है। आधार कार्ड में आपके फिंगर प्रिंट और आँखों की प्रतिलिपि की जानकारी भी शामिल होती है जिसके जरिये वेरिफिकेशन की प्रक्रिया की जाती है।
अभी हाल ही में देश की सबसे बड़ी अदालत सूप्रीम कोर्ट ने यह साफ कर दिया की आधार कार्ड वैध्य तो है लेकिन उसे बैंक को देना या किसी टेलीकॉम ऑपरेटर को देना जरूरी नहीं है।
e-Aadhaar क्या है?
आधार कार्ड के लिए आवेदन करने के बाद आपका आधार कार्ड बनने में 1-2 महीनों का समय लगता है। इस प्रक्रिया में आपके सभी Documents को जाँचने के बाद एक 12-Digit का Aadhaar number आपको issue किया जाता है। सामान्य तौर पर आपका आधार कार्ड बनने के बाद आपके घर पर 40 दिनों के अंदर पोस्ट के जरिये आपको मिल जाता है।
लेकिन आपको इस Physical Aadhaar card का इंतिज़ार करने की जरूरत नहीं है क्यूंकी आप अब अपना आधार कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं। जी हाँ, UIDAI की वैबसाइट पर जाकर आप Online PDF format में अपना आधार कार्ड Download कर सकते हैं, इसी को हम कहते हैं – e-Aadhaar
e-Aadhaar आपके आधार कार्ड की एक Digital Copy होती है जिसे आप PDF format मे download कर सकते हैं, यह PDF file Password protected होती है।
यह e-Aadhaar पूरी तरह से वैध्य है और आप इसका Print out भी निकाल सकते हैं और जहां भी आधार कार्ड की जरूरत है वहाँ आप दिखा सकते हैं।
e-Aadhaar का सबसे बड़ा फायदा यही है की आप अपने आधार कार्ड को किसी भी समय Download कर सकते हैं।
अपना e-Aadhaar (ई-आधार) कैसे डाउनलोड करें?
एक बार आपका आधार कार्ड बन जाने के बाद आपको UIDAI की तरफ से दिये जाने वाले Physical Aadhaar card का इंतिज़ार करने की जरूरत नहीं है। आप ऑनलाइन अपना ईआधार डाउनलोड कर उसका प्रिंट करा सकते हैं।
इसके पहले आप अपना आधार कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड करें, आपके पास कुछ चीजें होना जरूरी है।
- आपका आधार नंबर या Enrolment number आपको पता होना चाहिए
- आधार कार्ड से रजिस्टर मोबाइल नंबर आपके पास होना चाहिए।
ई आधार कैसे डाउनलोड करते हैं उसकी प्रक्रिया इस प्रकार है:
(1) सबसे पहले आपको UIDAI की वैबसाइट पर जाना है : https://uidai.gov.in/
- अब आपको Download Aadhaar पर क्लिक करना है।
(2) अब आपके सामने आधार डाउनलोड का पेज खुलेगा।
- I Have – अगर आपको आपका Aadhar number याद है तो Aadhaar option पसंद करे या फिर Enrolment ID option पसंद करे। Enrolment ID वही है जो आधार आवेदन करने के बाद आपको receipt दी गयी थी।
- Select your Preference – यहाँ आपको Regular Aadhaar पसंद करना है।
- Enrolment ID/Aadhaar Number/VID – जो Option आपने चुना है उसका number टाइप करें
- Full Name – अपना पूरा नाम टाइप कीजिये बिलकुल वैसा ही जैसा आधार कार्ड एप्लिकेशन में लिखा है, इसके लिए आप अपनी Enrolment slip देख सकते हैं।
- Pin Code – अपना Pin code डालिए
- अब Security code टाइप कर Request OTP पर क्लिक करें।
अब आपको Popup screen मे Confirm पर क्लिक करना है, इस स्क्रीन मे आप अपने मोबाइल नंबर के last 4-digits देख सकते हैं।
(3) अब आपके aadhaar registered mobile number पर एक OTP आएगा जिसे आपको Enter OTP कॉलम में डालना है। इसके बाद Download Aadhaar पर क्लिक करना है।
लीजिये आपका आधार कार्ड Download हो गया है, PDF file आपके PC/Laptop/Mobile मे save हो गयी है।
Aadhaar Card PDF file को कैसे खोलें?
Download किया गया आधार कार्ड PDF file में होता है और Password protected होता है, मतलब आपको PDF File खोलने के लिए पासवर्ड डालना होगा।
आपका पासवर्ड क्या होगा वो देखिये।
- Aadhaar Card PDF file का password 8-digit का होता है।
- पहले 4-digit आपके नाम के पहले 4 letter होते हैं, जो भी आधार कार्ड में आपने दर्ज किया है। इसके लिए आप Enrolment slip देख सकते हैं, यह आधार कार्ड हो तो वो भी देख सकते हैं।
- और अंतिम 4-digits आपकी Birth year होती है। जैसे की 1988
उदाहरण के लिए यदि आपका Name आपके आधार कार्ड में SURESH KUMAR है और Birth Year 1990 है तो आपका Password होगा – SURE1990
दूसरा उदाहरण लेते हैं, यदि आपका नाम आधार कार्ड में SAI KUMAR है और Birth Year 1970 है तो आपका पासवर्ड होगा – SAIK1970
e Aadhaar की वैध्यता
e Aadhaar पूरी तरह से मान्य है और आप कहीं भी इसे दिखा सकते हैं। आप चाहे तो Download किए आधार का ही print निकाल सकते हैं। कोई भी यह कहकर इस ई आधार को अस्वीकार नहीं कर सकता की यह वैध्य नहीं है।
UIDAI आपको Physical aadhaar card भी भेजता है लेकिन मान लो किसी जगह आपको आधार कार्ड देना हो या दिखाना हो और उस समय आपके पास आधार कार्ड ना हो, तो आप ऑनलाइन अपने आधार को Download कर दिखा सकते हैं या उसका Print निकालकर दे सकते हैं।
जरूरी सूचना: अपने आधार कार्ड की जानकारी किसी को ना दें और ना ही ऑनलाइन किसी भी जगह अपना आधार नंबर पोस्ट करें। अपने आधार कार्ड की गोपनीयता बनाए रखें।
तो इस प्रकार आप अपना Aadhaar card online download कर सकते हैं। जिस वक़्त भी आपको इसकी जरूरत पड़े, आप UIDAI की वैबसाइट पर जाकर अपना e Aadhaar download कर सकते हैं।
जरूरी प्रश्न
1. Enrolment number क्या है?
– जब आप आधार कार्ड के लिए आवेदन करते हैं उस समय आपको एक Receipt मिलती है उस रिसीप्ट में आपका Enrolment number होता है। यदि आप पहली बार आधार कार्ड download कर रहे हैं तो आपको Enrolment number ही डालना होगा।
2. Mobile Number register होना जरूरी है?
– जी हाँ, आधार कार्ड आवेदन करते समय आपको Mobile number जरूर register करना चाहिए। अब चाहे तो किसी भी आधार केंद्र मे जाकर बाद मे रजिस्टर करा सकते हैं।
3. मुझे मेरा आधार कार्ड नहीं मिला?
– अगर नहीं मिला तो इंतज़ार करने की जरूरत नहीं है क्यूंकी आपका आधार कार्ड ऑनलाइन उपलब्ध है, उसे ऑनलाइन download कर लीजिये और Print निकाल लीजिये।