in

EMV Chip Debit Card क्या है, कैसे प्राप्त करें

क्या आपको पता है EMV Chip Debit Card क्या होता है और कैसे ये पुराने Magstripe ATM card से अलग होता है। लगभग सभी बैंकों ने अपने ग्राहकों को ये निर्देश दिया है की अपने अपने Magstripe ATM card को चिप वाले EMV ATM Debit card मे तबदील करें।

ATM card जब आस्तित्व मे आया तो बैंक पहले तो Magstripe type के ATM card ही अपने ग्राहकों को प्रदान करतीं थीं, आपके पास भी या घर मे किसी सदस्य जिसका बैंक अकाउंट काफी पुराना हो उसके पास ये magstripe atm card दिख जाएगा।

तो आइये विस्तार से जानते हैं – EMV Chip ATM Debit card के बारे मे।

क्या है EMV Chip Debit card?

इस प्रकार के कार्ड की technology develop करने वाली Europay, Mastercard और VISA के नाम के पहले character को जोड़कर इस नयी technlogy को नाम दिया गया – EMV Chip card

EMV Chip ATM card मे लगी होती है एक खास Micro-Processor Chip जो आपके Data को store और सुरक्षित रखती है। ये Chip आपको पुराने Magstripe card मे नहीं दिखेगी। नीचे की फोटो मे आप EMV Chip card को देख सकते हैं जिसमे आगे की तरफ एक खास छोटी सी चिप लगी हुई है।

EMV chip card

आज जब आप अपनी बैंक से ATM Debit card लेने जाओगे तो वो आपको यही ATM card देंगी, क्यूंकी पुराने कार्ड कब से बंद हो चुके हैं, हालाकी ये पुराने magstripe card अभी भी जिनके पास हैं वो अब भी उनका इस्तेमाल कर रहे हैं।

पुराने Magstripe और EMV Chip कार्ड मे अंतर

अगर आप पुराने Magstripe card के पीछे देखेंगे तो उसमे magnetic black color की पट्टी होती है, उसी पट्टी मे आपके data को रखा जाता है, जबकि नए EMV Chip card मे आगे की तरफ एक Mini – Chip लगी होती है, उस chip मे आपका Date store रहता है। magstripe card मे ऐसी कोई चिप नहीं होती।

EMV Chip vs magnetic strip

 

क्यों आया EMV Chip card का दौर

आपने कई बार सुना होगा की किसी व्यक्ति के कार्ड का गलत इस्तेमाल किया गया है और उसकी जानकारी के बिना उसके खाते से पैसा निकाल लिया गया है। कई बार कुछ जालसाज ATM machine मे खास प्रकार की Scanner machine लगा देते हैं, ये machine आपके कार्ड को scan करके उसका सारा Data चुरा लेतीं हैं और उसके बाद जो होता है वो आपको पता ही है, आपका अकाउंट बैलेन्स zero

इस तरह के मामलों मे तेजी आने की वजह से कार्ड बनाने वाली Europay, mastercard और VISA ने एक नयी technolgy विकसित की जिसे EMV कहा जाता है। इसमे आपका data एक खास chip मे store रहता है और कोई भी इस data को चुरा नहीं सकता।

EMV Chip Debit card को जब आप ATM मे डालेंगे तो वो सारी जानकारी Encrypted होती है और आप Fraud का शिकार होने से बच सकते हैं। इसी प्रकार POS machine मे भी यह कार्ड आपकी सारी Confidenatial जानकारी को सुरक्षित रखता है।

भारत की सभी बैंक अब अपने ग्राहकों को EMV Chip ATM Debit card देतीं हैं, magstripe card किसी -किसी के पास होंगे, जिनको अब अपना कार्ड बदलना होगा।

कैसे बदलें अपना कार्ड EMV Chip card से

देश की प्रमुख बैंक State Bank of India अपने ग्राहकों को ऑनलाइन कार्ड अप्लाई करने की सुविधा देती है, आपके पास अगर नेट बैंकिंग है तो आप सीधे ऑनलाइन अपना नया EMV Chip card घर बैठे मंगा सकते हैं।

दूसरी बैंक में आपको अपनी शाखा मे जाना होगा। उससे पहले अपना मौजूदा कार्ड ब्लॉक कर दीजिये और उसके बाद अपनी ब्रांच मे जाकर नया कार्ड फॉर्म भरकर प्राप्त कर लीजिये।

SBI ने कार्ड बदलने की अंतिम तारीख 31/12/2018 रखी है, उस से पहले आपको अपना कार्ड बदलना होगा।

EMV Debit card का Charges

Rupay ATM card का वार्षिक शुल्क उतना ही है जितना आपको अभी लगता है Rs.120-150, आपको बता दें की Rupay card भारत मे ही काम करते हैं, आप देश के किसी भी ATM मे या ऑनलाइन Rupay card का इस्तेमाल कर सकते हैं।

अगर आप Master card या VISA card लेते हैं तो उसमे आपको Rs.150-200 वार्षिक charge लगता है। सरकारी बैंक कम चार्ज लेतीं हैं, जबकि प्राइवेट बैंक ज्यादा चार्ज वसूल करतीं हैं।

अधिक जानकारी आप अपनी बैंक के website मे जाकर या Customer care मे फोन करके प्राप्त कर सकते हैं।

हम आशा करते हैं आपको अब समझ मे आ गया होगा की आखिर EMV Chip Debit card क्या है और किस तरह से ये सुरक्षित कार्ड माना जाता है।

One Comment

Leave a Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

NRC kya hai

एनआरसी क्या है – What is NRC in Hindi

IFSC code kya hai

IFSC Code क्या है – हिन्दी मे जानिए विस्तार से