क्या आप जानते हैं EPIC number क्या होता है और कैसे आप इसे ऑनलाइन देख सकते हैं। अगर नहीं तो आज हम आपको इसके बारे मे बताने वाले हैं।
भारत देश मे 18 की उम्र के हर नागरिक को वोट देने का अधिकार है। अगर आपकी भी उम्र 18 साल की हो गयी है तो आपको भी अपना नाम Voter List मे शामिल करना चाहिए और लोकतंत्र मे हमे जो सबसे बड़ा अधिकार मिला है वोट देने का इसका सदुपयोग करना चाहिए।
EPIC Number क्या है? -What is EPIC Number
दरअसल EPIC का पूरा नाम है Election Photo ID Card यानि की आपको जो Voter ID Card दिया जाता है वो। हिन्दी मे इसको मतदाता पहचान पत्र भी कहा जाता है।
इस EPIC यानि की Voter ID Card मे एक खास ID number होता है जो हर व्यक्ति के कार्ड का अलग-अलग नंबर होता है, बस इसी को हम EPIC number यानि की पहचान पत्र नंबर कहते हैं। यह नंबर आपके Voter ID Card मे print होता है जो की Alpha-numeric format मे होता है।
आपका भी जब Election Card या Voter card बनेगा तो आपके कार्ड मे भी एक Unique ID number होगा जो की आपकी Identity को दर्शाता है। इसी ID number के जरिये आपको पहचाना जाता है।
जब आप वोट देने जाते हैं तो आपके इसी EPIC Number को देख कर आपके नाम को Search किया जाता है और आपका Voter list मे नाम है या नहीं इसकी जांच की जाती है।
तो EPIC Number का अर्थ है आपका Voter ID Card Number
ऑनलाइन पता करें EPIC Number – Find EPIC Number Online
मान लीजिये किसी कारण वश आपका Voter ID Card खो गया है तो आप अपना EPIC number बताकर duplicate voter ID card बना सकते हैं। इसके लिए आपको अपने शहर के कलेक्टर ऑफिस जाना पड़ेगा।
आप अपना मतदाता कार्ड नंबर (EPIC) ऑनलाइन देख सकते हैं, अगर आपको पता ना हो तो।
अपना EPIC number ऑनलाइन देखने के लिए सबसे पहले आपको National Voters Service Portal पर जाना होगा, इसकी website ये है: https://electoralsearch.in/
इस पोर्टल पर जाने के बाद आपको “विवरण द्वारा खोज/Search by Details” को पसंद करना है।
- अब अपना Name, Date of Birth, Gender, State, District और विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की जानकारी डालें। Captcha code डालकर Search करें।
अगर सारी जानकारी आपने सही से भरी है तो आपको Search result मे आपका नाम दिख जाएगा। उसी मे आप अपना EPIC Number भी देख सकते हैं। इस जानकारी के साथ-साथ आप अपनी दूसरी जानकारी भी View Details पर क्लिक करके देख सकते हैं।
View Details पर क्लिक करने के बाद आप अपना Polling Station, मतदाता क्रमांक, Part number आदि जानकारी भी देख सकते हैं। मतलब की आपकी Voter list से जुड़ी सारी जानकारी आप ऑनलाइन देख सकते हैं।
अगर किसी भी प्रकार की गलती आपको दिखती है जैसे की नाम, पता, आदि मे तो आप ऑनलाइन उसे correct करा सकते हैं।
क्या EPIC Number बदल सकते हैं?
जी नहीं, यह Permanent ID number होता है जिसके जरिये Voter की पहचान की जाती है। इसको आप बदल नहीं सकते ठीक वैसे ही जैसे आप आधार कार्ड या पान कार्ड का नंबर बदल नहीं सकते।
Voter List मे अपना नाम कैसे जोड़े
अब तो आप Voter list मे अपना नाम ऑनलाइन दर्ज करा सकते हैं।
इसके लिए आपको https://nvsp.in/forms/ पर जाना होगा और यहाँ पर आपको Form 6 (निर्वाचक नामावली में नाम सम्मिलित किए जाने के लिए आवेदन/Inclusion of names for residents electors) ऑनलाइन भरकर submit करना होगा।
Form submit करने के बाद आप अपनी application का Status भी देख सकते हैं की आपका नाम शामिल हुआ या नहीं।
EPIC Card मे Correction करना
अगर आपके Voter ID card मे कोई गलती है तो आप ऑनलाइन फॉर्म भरकर उसे सुधार सकते हैं।
इसके लिए आपको यहाँ जाना है- https://nvsp.in/forms/
इस website पर जाने के बाद आपको Form 8 (निर्वाचक नामावली में प्रविष्टि विशिष्टियों की शुद्धि के लिए आवेदन / Correction of entries in the Electoral Rolls) भरकर submit करना होगा।
18 साल बाद अपना Voter ID Card बनवाने हेतु
अगर आपकी भी उम्र 18 साल की हो गयी है तो आपको सबसे पहले तो अपना Name Voter list मे दर्ज कराना होगा जो की ऑनलाइन हो सकता है Form 6 भरकर या फिर आप कलेक्टर ऑफिस जाकर भी ये काम कर सकते हैं।
Voter list मे नाम शामिल हो जाने के बाद आपको अपना Voter ID Card घर पर ही post के जरिये मिल जाता है।
आशा करते हैं अब आपको समझ मे आ गया होगा की EPIC number क्या है और कैसे इसे आप ऑनलाइन देख सकते हैं, साथ ही किस तरह से आप अपनी पूरी Voter Information ऑनलाइन देख सकते हैं।
Voter card
Bhut. Acchi lgi jankari
Kya epic no ko he voter no kahte hai ..?
Voter
J SC JK kdhsjdljdjdkdhdhcli cafe h dad
Rohitraj you have to be there
God
Humne online voter ID banaye direct bich mein chhut gaya tha
Humne online voter ID banaya tha lekin bich mein chhod Gaya Epic number nahin mila mujhe
Sarvismain
Location change hone par vote 1 jageh se cancel karwa k dushri jageh apply karne par EPIC No change ho jayega kya। Pl bataye
Ghar shadipur jila Nawada
Voter ID card chahie hamen aur ghar shadipur Hain jila Nawada hai aur post kadarganj hai Aarti Panchayat Hain main Bihar se Hain
New name add krawna ho to kese hoga
I am 18 year old
New radion card aply kaise kare apna link bheje
Good
Voter
I have voter ID Epic no
VOteridnumberavinashchaubeyka
Epicnumber
Epicnumberdigiyaavinashchaubeyka
Epic no chahiye