in

eSIM क्या है और कैसे काम करता है?

आज कल eSIM (ई-सिम) की चर्चा जोरों पर है और भविष्य मे या यूं कहें भारत मे भी eSIM card का इस्तेमाल होना शुरू हो जाएगा। तो आप जानना नहीं चाहेंगे की eSIM क्या है और कैसे काम करता है? – तो बस आज हम आपको ई-सिम के बारे मे बहुत कुछ बताने वाले हैं।

दोस्तों समय के साथ-साथ हर चीज मे बदलाव आता रहता है। पहले Telephone इस्तेमाल होते थे, उसके बाद साधारण Fetuare phone आए और अब Smartphone का जमाना है। बस कुछ इस तरह से आपके फोन मे जो SIM card है उसमें भी eSIM के जरिये एक बहुत बड़ा बदलाव आने वाला है, या यूं कहें की आ चुका है।

eSIM (ई-सिम) क्या है?

जब Feature phone का जमाना था तब आपको याद होगा की Normal बड़ी Size के SIM card का इस्तेमाल होता था, आपने भी अपने फोन मे इसका इस्तेमाल किया होगा।

फिर समय बदला और Micro SIM का जमाना आया जिसमे सिम कार्ड की साइज़ छोटी हो गयी, आपने भी किसी समय अपना सिम कार्ड कटवाकर Micro SIM बनाया होगा।

उसके बाद Nano SIM, एक दम mini size के sim card आए जो की आजकल के latest phone मे इस्तेमाल किए जाते हैं।

eSIM Normal Micro Nano SIM

और अब आ चुका है – eSIM 

eSIM को आप embedded SIM, Virtual SIM, Electronic SIM या embedded universal integrated circuit card (eUICC) भी कह सकते हैं।

eSIM कोई physical SIM नहीं है बल्कि ये तो आपके फोन मे पहले से ही Motherboard (सर्किट बोर्ड) मे लगा होगा यानि की embedded होगा, तभी इसको eSIM का नाम दिया गया है। ये non-removable होता है मतलब Physical sim card की तरह आप इसको निकाल नहीं सकते।

सामान्य Physical SIM card मे एक Chip होती है जिसमे आपके network का Subscription Data होता है और कुछ space होता है contacts save करने के लिए।

eSIM मे वो Chip सीधे आपने फोन के Circuit board मे लगा दी गयी है और जो Subscription Data है किसी भी network का, वो सीधे आपको OTA के जरिये मिल जाएगा।

eSIM writable होते हैं, मतलब की आप किसी भी समय अपने Operator को बदल सकते हैं और new operator का Subscription Data Store कर सकते हैं।

अभी हाल ही में Apple ने iPhone XS मे eSIM का इस्तेमाल किया है और भारत मे भी Jio और Airtel iPhone XS मे eSIM की सुविधा देगी।

Plastic SIM card और eSIM में अंतर

प्लास्टिक के physical सिम कार्ड जो अभी हम अपने फोन मे इस्तेमाल कर रहे हैं उसमे और इस eSIM card मे सबसे बड़ा अंतर यही है की अब Physical card का झंझट खतम हो जाएगा।

  • Normal plastic sim card removable होता है जिसे आप किसी भी समय निकाल सकते हो जबकी esim एक Chip के रूप मे आपके फोन के motherboard मे लगा होता है जिसको आप निकाल नहीं सकते।
  • सामान्य सिम कार्ड मे एक ही operator का Data होता है और आपको network बदलना है तो नया सिम कार्ड लेना होगा, जबकि eSIM मे आप Operator को सिर्फ उसका Subscription Data install करके बदल सकते हो।
  • Plastic Physical sim card आपको फोन की हिसाब से Micro, Nano मे बदलना पड़ता है लेकिन embedded sim मे ऐसा कुछ नहीं होगा।

eSIM कैसे काम करता है?

eSIM पहले से ही आपके फोन मे लगा हुआ होगा, अब आपको जो भी Network लेना है उसका Data अपने फोन मे install करना है और उसके बाद वो network आपके फोन मे activate हो जाएगा।

Normally physical SIM card मे होता क्या है आपको एक Physical Plastic SIM दिया जाता है जिसे आपको अपने फोन मे डालना पड़ता है और कुछ समय बाद वो Activate हो जाता है।

इसके विपरीत eSIM मे SIM card की तो आपको कोई जरूरत नहीं क्यूंकी वो पहले से ही आपके फोन मे है, बस आपको जो network चाहिए उसका Subscription plan का data अपने eSIM मे install करना है और उसके बाद आपका network काम करना शुरू कर देगा।

चलिये इसको आसानी से समझते हैं:-

  • आपके फोन मे eSIM की सुविधा है और आपको Jio का network लेना है।
  • आपने Operator से संपर्क किया, उसके बाद KYC पूरी होने के बाद आपको QR code मिलेगा जो की Scan करना पड़ेगा।
  • QR code scan होने के बाद आप आपको अपना Subscription data install करना है जो की OTA के जरिये आप कर सकते हैं।
  • Subscription Data eSIM के अंदर install होने के बाद आपका Jio network काम करना शुरू कर देगा।

eSIM के फायदे

embedded SIM के कई फायदे हैं और भविष्य मे यही technology सभी फोन मे आने वाली है।

  • सबसे बड़ा फायदा तो ये होगा की अब plastic के सिम कार्ड से मुक्ति मिलेगी।
  • आपको बार बार सिम कार्ड काटना नहीं पड़ेगा
  • Network बदलना चुटकियों का काम हो जाएगा।
  • फोन मे Physical sim card काफी जगह लेते थे वो अब नहीं लेंगे, मतलब फोन मे काफी space बचेगा।
  • Security के हिसाब से भी ये काफी secure होंगे।
  • और भी ऐसी कई चीजें हैं जो eSIM के आने से आपको फायदा पहुंचाने वाली हैं।

eSIM भारत मे

अभी हाल ही मे Apple ने iPhone XS मे eSIM की सुविधा दी है। भारत मे Jio और Airtel, apple Iphone XS मे eSIM की शुरू करने वाले हैं।

इसके अलावा फिलहाल किसी Operator ने अभी इसकी शुरुआत नहीं की है क्यूंकी ज़्यादातर Smartphone अभी Physical sim card का ही इस्तेमाल करते हैं।

विदेशों मे eSIM का चलन बढ़ा है और अच्छा खासा इसका इस्तेमाल किया जा रहा है। भारत मे हम आने वाले सालों मे इसका इस्तेमाल होते हुये देख सकते हैं जब सभी Smartphone निर्माता इसकी सुविधा अपने फोन देने लगेंगे।

आशा करते हैं आपको समझ आ गया होगा की आखिर eSIM क्या है और कैसे काम करता है। भारत मे भी इसका आगमन हो चुका है और अगले कुछ सालों मे आप देखेंगे की लगभग सभी फोन मे इसका इस्तेमाल होने लगेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

SBI yono kya hai,

SBI YONO क्या है, रजिस्टर कैसे करें, फायदे और फीचर्स

SBI Quick transfer kya hai

SBI Quick Transfer क्या है और कैसे करे मनी ट्रान्सफर