in

करियर पर हिन्दी निबंध – Essay on Career in Hindi

करियर हिन्दी निबंध | Career essay in Hindi | जीवन में कैरियर का महत्व 

यदि आप भी एक विद्यार्थी हैं और अपने करियर को लेकर अंधेरे में है तो आपको आज से ही अपने करियर के बारे में गंभीरता से विचार करने कि जरूरत है क्यूंकी पढ़ाई पूरी करने के पश्चात आपके पास इतना समय नहीं होगा कि आप करियर के बारे में विचार करे, ऐसी स्थिति आप वो करियर चुन सकते हैं जिसमें आपकी रुचि ना हो। 

कैरियर आपके जीवन में कितना महत्व रखता है इसी बात को समझाने के लिए हम लेकर आए हैं – करियर का महत्व पर निबंध 

करियर का महत्व हिन्दी निबंध – Career Essay In Hindi 

जीवन में आप सफल व्यक्ति तभी हैं जब आपके पास एक बेहतर करियर (Career) हो। करियर का अर्थ है आपकी आजीविका का साधन जिसके जरिये भविष्य में आप स्वयं का और अपने परिवार का भरण-पोषण करेंगे। जिसका करियर उज्ज्वल नहीं उसका भविष्य अंधकार में रहता है, उसके जीवन का कोई लक्ष्य नहीं होता। एक अच्छा करियर ही आपको और आपके परिवार को सारी खुशियाँ दे सकता है।

जीवन में करियर का महत्व

कल्पना कीजिये अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद भी आपके पास कोई करियर बनाने का विकल्प ना हो क्यूंकी उसकी शुरुआत आपको पढ़ाई के साथ ही कर देनी चाहिए। जब हम अपने करियर को लेकर अंधेरे में होते हैं तो जीवन में सफलता हमसे कोसो दूर होती है। बिना करियर के ना ही हम अपना भरण-पोषण कर सकते हैं और ना ही अपने परिवार का।

एक अच्छा करियर ना हो तो हमें आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ता है। पैसे-पैसे के लिए हमें मुहताज होना पड़ता है।

तो वहीं दूसरी तरफ एक सफल करियर बनाने वाला व्यक्ति जीवन की तमाम खुशियाँ अपने परिवार को देता है और उनका रहन-सहन भी काफी अच्छा होता है। करियर आपका अच्छा हो तो गरीबी की समस्या आपको नहीं देखनी पड़ती। समाज में हमें सम्मान कि दृष्टि से तभी देखा जाता है जब हम सफल हों, हमारा करियर अच्छा हो। 

अतः जीवन मे खुशियाँ हासिल करने के लिए एक बेहतर करियर का होना बहूत जरूरी है।

कैसे चुनें अपना करियर

एक विद्यार्थी के मन में पढ़ाई के दौरान एक ही प्रश्न होता है की वो अपना करियर कैसे चुनें। कौन सा करियर विकल्प उसके लिए बेहतर होगा। इसी असमंजस में कई विद्यार्थी अपने लायक करियर को चुन पाने में कामयाब नहीं होते और दूसरों की देखा-देखी में ऐसा करियर चुन लेते हैं जिसमे उन्हें कोई रुचि नहीं होती।

अपना करियर आपको स्वयं ही चुनना है और उसी करियर का चुनाव आपको करना है जिसमें आपकी रुचि हो, जिसमे आपका ज्ञान प्रबल हो और जिसमें आपको आलस नहीं बल्कि उत्साह आता हो।

अपने विद्यार्थी काल से ही हमें अपनी रुचि को समझने की जरूरत है, यदि हमारी रुचि एक पायलट बनने की है तो उसी में अपना ध्यान लगाना चाहिए और पायलट बनने की तैयारी शुरू कर देनी चाहिए। यदि हमारी रुचि एक डॉक्टर बनने की है तो उसी समय से डॉक्टर बनने के लिए क्या जरूरी है उस पर विचार करना शुरू कर देना चाहिए।

करियर का चुनाव हम एकदम से नहीं कर सकते, अतः स्कूल की पढ़ाई के दौरान ही हमें अपना लक्ष्य बना लेना चाहिए की आगे मुझे क्या करना है और क्या बनना है। जब आप अपने करियर को लेकर किसी असमंजस में नहीं होंगे तभी आप करियर का सही चुनाव कर सकते हैं।

क्या करना चाहिए बेहतर करियर के लिए

एक बेहतर करियर के लिए हमें सबसे पहले अंदर की रुचि हो समझना होगा और एक बार आपको यह पता चल गया की आपकी किस चीज में रुचि है उसके बाद आपको करनी होगी कड़ी मेहनत।

अर्जुन की तरह आपको अपना लक्ष्य पहले से ही दिखाई देना चाहिए, एक बार आपको अपना लक्ष्य मिल गया उसके बाद आपको उसे प्राप्त करने के लिए मेहनत शुरू कर देनी चाहिए।

यह जरूरी नहीं की आप पढ़ने के बाद कोई नौकरी ही करें। यदि आपकी रुचि एक अभिनेता बनने में है तो आप एक अभिनेता के तौर पर अपना करियर बना सकते हैं। बेहतर करियर वही होता है जिसमें आपका उत्साह हो।

पढ़ने-लिखने का यह अर्थ नहीं होता की आप किसी जगह नौकरी करें, आप अपनी पढ़ाई-लिखाई के विपरीत जाकर भी अपने रुचि के अनुसार करियर का चुनाव कर सकते हैं। एक अच्छा डांसर बनने के लिए हमें स्कूल के सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं, बल्कि डांस प्रैक्टिस की जरूरत है। 

करियर के सामने आने वाली चुनौतियाँ

करियर को चुनते समय आपके सामने कई दिक्कतें या यूं कहें कई चुनौतियाँ आ सकतीं हैं, आपको उन सभी चुनौतियों के लिए पहले से ही तैयार रहने की जरूरत है।

सबसे पहली चुनौती आपके सामने खड़ी होगी वो है आपका परिवार। जी हाँ अक्सर देखा गया है की पारिवारिक दवाब के कारण हम अपनी इच्छाओं को मार देते हैं और परिवार के लोग जो करियर चुनने के लिए कहते हैं उसी का अनुसरण हमें करना पड़ता है। जब इस प्रकार के दवाब में आप अपना करियर चुनते हैं तो आप उस करियर में कभी सफल नहीं हो पाते, क्यूंकी उसमें आपकी रुचि नहीं थी।

हमें अपने करियर का चुनाव बिना किसी के दवाब में आकर स्वयं करना चाहिए। जब आप अपनी रुचि का करियर चुनते हैं तो आप उसमें सफल जरूर होते हैं और सफलता के पश्चात आपके परिवार के लोगों को भी वह सही लगने लगता है।

दूसरी चुनौती आपके सामने खड़ी हो सकती है वो है असमंजस की स्थिति। आपका मित्र यदि आपसे भिन्न किसी दूसरे करियर को चुनता है तो आपके मन में भी यही इच्छा जागृत होती है की मैं भी अपने मित्र का ही करियर चुनूँ, भले ही आपकी रुचि उस करियर में ना हो। जब आप इस प्रकार का करियर चुनते हैं तो आपका मित्र तो उसमें सफलता प्राप्त कर लेता है किन्तु आप सफल नहीं हो पाते, क्यूंकी आपने अपने मित्र की देखा-देखी में अपना करियर चुना।

तीसरी चुनौती आपके सामने खड़ी होती है – करियर के बारे में पर्याप्त जानकारी ना होना। पढ़ाई पूरी करने के बाद कई बार आपको इस बात का ज्ञान नहीं होता कि अपने पसंदीदा करियर को बनाने के लिए मुझे क्या करना चाहिए। ऐसी परिस्थिति में आप इंटरनेट की मदद ले सकते हैं। इंटरनेट पर आपको जिस क्षेत्र में भी करियर बनाना है उस संबंध में काफी जानकारी मिल जाएगी।

उपसंहार

हर व्यक्ति के जीवन में अच्छा करियर बहुत महत्व रखता है। बेहतर करियर ही आपके हर सपने को पूरा कर सकता है और आप हर वो चीज प्राप्त कर सकते हैं जो आप चाहते हैं। यदि करियर अच्छा ना हो तो हम जीवन में कुछ भी प्राप्त नहीं कर पाते और हर चीज की कमी से हमें जूझना पड़ता है। बेहतर भविष्य र्तभी है जब बेहतर करियर आपके पास हो, अन्यथा जीवन व्यर्थ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

republic day 26 January

गणतंत्र दिवस पर भाषण – Speech on Republic Day in Hindi

वसंत ऋतु निबंध – Basant Ritu Essay in Hindi