in ,

Flipkart Axis Credit Card क्या है?

Flipkart Axis Bank Credit Card क्या है और कैसे प्राप्त करें?: हमारे देश में आज भी क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करने वालों की संख्या बहुत कम है। ऐसा नहीं की लोग afford नहीं कर सकते, लेकिन फिर भी लोग क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल से बचते हैं। ऑनलाइन शॉपिंग की बात आती है तो ज्यादातर लोग cash on delivery से order करते हैं और कुछ Debit card या net banking से pay करते हैं, बहुत कम होते हैं जो क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं।

फ्लिपकार्ट पर आप Pay later के जरिये भी Item खरीद सकते हैं जिसमें आप उधार लेकर कुछ भी खरीद सकते हैं और अगले महीने उस उधार लिए पैसे को चुका सकते हैं। इसके अलावा आप Debit card, wallet, Debit card EMI से भी ख़रीदारी कर सकते हैं।  और अब , फ्लिपकार्ट ने Axis Bank और Master Card से साझेदारी करके Axis Flipkart Credit card को लॉंच किया है।

Flipkart Axis Credit card का सबसे बड़ा फायदा यही है कि कोई भी Item खरीदने पर आपको अच्छा-खासा Cash back मिल जाता है और आप EMI पर भी चीज खरीद सकते हो। अन्य Credit card की अपेक्षा Flipkart Axis Credit card से जब आप Shopping करते हैं तो लाभ आपको ज्यादा मिलता है।

Flipkart Axis Credit Card Eligibility (योग्यता)

  • कार्डधारक की आयु 18 से 70 वर्ष के बीच होनी चाहिए
  • व्यक्ति को या तो भारत का निवासी होना चाहिए या NRI हो।

फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड आवेदन के लिए दस्तावेज:

फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेजों में आपका पैन कार्ड या फॉर्म 60 की कॉपी, Address Proof, ID Proof, Passport size photo और आय का प्रमाण / फॉर्म 16 / शामिल होता है।

फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड के लिए अपने इन दस्तावेज तैयार रखें:

  • पैन कार्ड की फोटोकॉपी या फॉर्म 60
  • रंगीन फोटो
  • आय के प्रमाण पत्र / फॉर्म 16 / आईटी रिटर्न कॉपी
  • Address Proof में पासपोर्ट, राशन कार्ड,बिजली का बिल, लैंडलाइन टेलीफोन बिल
  • ID Proof में  पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, आधार कार्ड

यदि आप Eligible हैं तो भी अंतिम निर्णय Axis Bank पर होगा की आपको क्रेडिट कार्ड दिया जाए या नहीं।

Flipkart Axis Credit Card कैसे अप्लाई करें?

Flipkart Axis Credit Card आप ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

  • आपको Axis Bank की वैबसाइट पर जाकर Apply now पर क्लिक करना है। आप Google में सर्च करेंगे तो apply page का लिंक आपको मिल जाएगा।
  • इसके बाद आपको अपनी personal details जैसे की Mobile number, name आदि डालना होगा।
  • अब Bank का आदमी आपको कॉल करेगा और इस कार्ड के बारे में पूरी जानकारी देना, साथ मे यह भी guide करेगा की आपको आगे क्या करना है।
  • अगर आपके पास Axis Bank Saving account है तो आपको Credit card apply करने में बड़ी आसानी होगी, साथ ही आपको KYC documents देने की भी जरूरत नहीं।

Fees Charges

  • Joining fee- Rs 500/-
  • Annual fee- Rs 500/-
  • Cash payment fee- Rs 100/-
  • Finance charges- 3.40% per month
  • Cash withdrawal fee- 2.5% of the cash amount.
  • Over limit penalty- 3% of the amount.
  • Cheque return fee- 2% of the payment amount.
  • Foreign currency transaction fee- 3.5% of the transaction amount.

FAQ

(1) मैं एक Student हूँ, क्या मैं इस कार्ड के लिए अप्लाई कर सकता हूँ?

जवाब: आपको Income proof देना होगा, इसलिए अगर आप जॉब करते हैं तो हाँ आप अप्लाई कर सकते हैं।

(2) क्या मैं इस कार्ड से EMI के जरिये ख़रीदारी कर सकता हूँ?

जवाब- जी हाँ, आप इस कार्ड के जरिये EMI से ख़रीदारी कर सकते हैं, साथ में NO cost EMI का विकल्प भी आपके पास है।

(3) मेरे पास पहले से ही Axis Credit card है, क्या मैं इस कार्ड के लिए अप्लाई कर सकता हूँ?

जवाब- जी हाँ, सबसे पहले तो आपको अपना मौजूदा Credit card बंद करवाना होगा, जितने भी Dues हैं वो सभी pay करने के बाद अपने मौजूदा कार्ड को बंद करके आप इस Flipkart axis credit card के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

(4) क्या इस कार्ड से हम International payment कर सकते हैं?

जवाब- जी हाँ, आप इस कार्ड के जरिये International payment भी कर सकते हैं। इसके लिए आप Axis Mobile Banking या Net banking के जरिये International usage को activate कर सकते हैं।

(5) क्या Flipkart Axis Credit card से Cash withdraw कर सकते हैं?

जवाब- जी बिलकुल, आप इस कार्ड के जरिये किसी भी ATM पर Cash withdraw भी कर सकते हैं।

7 Comments

Leave a Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Fastag

FASTag क्या है और कैसे काम करता है?

share market

Share Market (शेयर बाज़ार) क्या है और कैसे काम करता है?