क्या आपको भी नहीं मालूम की Form 15G और Form 15H क्या होता है? तो आज हम आपको बता रहे हैं की आखिर बैंक मे फोरम 15G/15H का क्या मतलब होता है और किस चीज मे इसका इस्तेमाल किया जाता है।
Income Tax department की नज़र आपकी हर लेन-देन पर होती है। अगर कमाई ज्यादा है तो जाहीर सी बात है आपको income tax देना ही होगा, आप उस से नहीं बच सकते।
Form 15G और 15H इन दोनों का सीधा संबंध Income tax से है, आइये देखते हैं।
Form 15G और Form 15H क्या है?
क्या बैंक मे आपकी Fixed Deposit है? क्या आपको हर साल बैंक से मिलने वाला व्याज 10,000 से ज्यादा है? क्या आपको ऐसा लगता है की मेरी जो Interest से कमाई गयी रकम है वो tax के दायरे मे नहीं आती?
बैंक से जो आपको Interest rate (ब्याज) मिलता है अगर वो साल के अंत मे 10,000 से ज्यादा होता है तो बैंक उस Interest मे से 10% TDS (Tax deducted at Source) काट लेती है और अगर PAN Card जमा नहीं है तो 20% काट लेगी। ये Fixed deposit के interest मे भी काट सकती है और normal जो आपका पैसा जमा है उसमे से भी। मतलब की 10,000 से ज्यादा की व्याज अगर आप साल मे कमाते हैं तो आपको tax लगता है।
लेकिन अगर आपको ऐसा लगता है की आप tax चुकाने के दायरे से बाहर हैं और आपकी सालाना total Income उतनी नहीं है और Tax limit के अंदर है तो आप Form 15G या Form 15H भरकर बैंक मे जमा कर सकते हैं। इस से होगा ये की आपको TDS नहीं लगेगा।
चलिये मान लेते हैं मेरी कमाई सालाना 2 लाख है और बैंक से मुझे Deposit का 20,000 व्याज मिला जो की tax दायरे मे आता है। लेकिन मेरी कमाई फिर भी 2 लाख 20 हजार हुई यानि की मैं Form 15G/15H भरकर बैंक से कह सकता हूँ की आप TDS नहीं काट सकते।
लेकिन अगर आपकी कमाई सालाना बहुत ज्यादा है तो आपको यह Form भरने से बचना चाहिए और Tax चुकाना चाहिए।
अब Form 15G और Form 15H को समझ लेते हैं की किस को कौन सा भरना चाहिए।
1# Form 15G
जिनकी उम्र 60 साल से नीचे है उनको Form 15G भरना पड़ता है। बैंक मे इस फोरम को जमा कर आप अपनी व्याज मे से कटने वाले TDS को रोक सकते हैं।
2# Form 15H
जिनकी उम्र 60 साल से ज्यादा है (Senior Citizens) को form 15H भरना पड़ता है।
कब भरना पड़ता है Form 15G/15H
अगर आप बैंक मे Fixed deposit खोलने की सोच रहे हैं या पहले से ही खोल चुके हैं तो maturity से पहले-पहले आपको Form 15G या 15H भरकर बैंक मे देना होगा ताकि कोई भी TDS आपकी व्याज कमाई से ना काटा जाए।
अगर आपकी Fixed Deposit Maturity के बाद auto renew होने वाली है तो आपको फिर से ये form भरकर देना होगा।
कैसे भरें Form 15H/15G
ध्यान रहे आपके पास Valid pan card होना जरूरी है।
Form 15G/15H आप ऑनलाइन इंटरनेट बैंकिंग के जरिये भर सकते हैं। सभी बैंक जैसे की SBI, ICICI, Axis, HDFC इसकी सुविधा आपको ऑनलाइन देतीं है।
अगर आप ऑनलाइन नहीं भर पा रहे हैं तो आप अपनी बैंक मे जाकर भी physical form लेकर भर सकते हैं।
आशा करते हैं आपको अब पता चल गया होगा की Form 15G और Form 15H क्या है और कब इसको भरने की जरूरत पड़ती है। अगर आपकी भी सालाना कमाई Tax दायरे मे नहीं आती है तो आप यह फॉर्म भरकर TDS से बच सकते हैं।