in

Happy New Year SMS, Status, Shayari in Hindi

नव वर्ष की आप सभी को हार्दिक बधाई! आइये इस नए साल को एक नयी उमंग और एक नए उत्साह के साथ शुरू करते हैं। जो पीछे छूट गया है उसे भूलकर आने वाले हर पल को जीने की कोशिश करते हैं। दिल में नयी आशाएँ जगाते हैं, नए सपने सजाते हैं और उन आशाओं और सपनों को पूरा करने का संकल्प लेते हैं।

नव वर्ष पर अपने परिजनों, मित्रों आदि को आप एक अलग तरीके से शुभ संदेश दे सकें, इसलिए हम लेकर आए हैं Happy New Year SMS, Status, Shayari और Quotes

Happy New Year SMS, Shayari, Status in Hindi

** Happy New Year Shayari **

बीते साल को विदा इस कदर करते हैं,
जो नहीं किया अब तक वो भी कर गुजरते हैं,
नया साल आने की खुशियाँ तो सब मनाते हैं,
चलो हम इस बार बीते सालों की यादों का जश्न मनाते हैं।
|| नव वर्ष की हार्दिक शुभ कामनाएँ  ||


** New year Wish SMS for Family **

पुराना साल सबसे हो रहा है दूर,
क्या करे यही है कुदरत का दस्तूर,
बीती यादें सोच कर उदास ना हो तुम
करो खुशियों के साथ नए साल को मंजूर ||


** Happy New Year SMS for Friends **

इस नए साल में….
जो तू चाहे वो तेरा हो!
हर दिन खूबसूरत और रातें रोशन हों,
कामयाबी चूमती रहे तेरे कदम हमेशा यार,
नया साल मुबारक हो तुझे मेरे यार !


सब गमों को भुला दो,
एक नयी शुरुआत करो,
नयी उम्मीदों का सागर है,
चलो अब कुछ अच्छा काम करो।
Happy New Year


आपकी आँखों में सजे हैं जो भी सपने,
और दिल में छुपी हैं जो भी अभिलाषाएं,
यह नया वर्ष उन्हें सच कर जाए,
आपके लिए यही हैं हमारी शुभकामनाएँ।
नव वर्ष की शुभकामनाएं!


नया सवेरा नयी किरण के साथ
नया दिन एक प्यारी सी मुस्कान के साथ,
आपको नया साल मुबारक हो,
ढेर सारी दुआओं के साथ…!!


सुनहरे सपनो की झंकार लाया है नया साल
खुशियों के अनमोल तोहफे लेके आया है नया साल,
आपके क़दमों में फूलों को बिछाकर आया है नया साल,
महकी हुयी बागों की खुशबू लाया है नया साल।


** New Year Hindi Status **

हर साल आता है,
हर साल जाता है,
इस साल आपको वो सब मिलें,
जो आपका दिल चाहता है…!
|| हैप्पी न्यू ईयर ||


** Happy New Year Shayari Girlfriend/Boyfriend **

दिल में तेरा ही अरमान है, तेरा ही ख्याल है
ए जान-ए-जान तेरी एक नज़र का सवाल है,
करते हैं तेरा इंतज़ार हम आज भी देखो,
ज़िंदगी की एक और नयी रात नया साल है।


** Happy New Year Shayari Girlfriend/Boyfriend **

हम आपके दिल में रहते हैं…
सारे दर्द आपके सहते हैं,
कोई हमसे पहले wish ना कर दे आपको,
इसलिए सबसे पहले Happy New Year कहते हैं…!


** Happy New Year Hindi SMS for Friends **

शेर कभी छुपकर शिकार नहीं करते,
बुजदिल कभी खुलकर वार नहीं करते,
हम तो वो हैं जो नया साल विश करने के लिए,
एक जनवरी का इंतज़ार नहीं करते !!
|| नया साल मुबारक हो||


भुला दो बीता हुआ कल,
दिल में बसाओ आने वाला कल,
हँसो और हसाओ, चाहे जो भी हो पल,
खुशियाँ लेकर आयेगा आने वाला कल…!!
आपका नया साल मंगलमय हो।


नव वर्ष की पावन बेला में है यही शुभ संदेश,
हर दिन लेकर आए आपके जीवन में खुशियाँ विशेष!!
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें


इस साल आपके घर खुशियों की हो धमाल,
दौलत की ना हो कमी आप हो जाए मालामाल,
मुस्कुराते रहो ऐसा हो सबका हाल,
तहे दिल से मुबारक हो आपको नया साल !
नए साल की शुभकामनाये….!


गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है,
सितारो ने आसमान से सलाम भेजा है,
मुबारक हो आपको नया साल,
हम ने ये एडवांस में ये पैगाम भेजा है!!
नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं…


आपके सारे गम खुशियों में तोल दूँ…
अपने सारे राज़ आपके सामने खोल दूँ…
कोई मुझसे पहले न बोल दे,
इसलिए सोचा क्यों न आज ही,
आपको हैप्पी न्यू इयर बोल दूँ!..


आने वाला यह साल आपके लिए सबसे अच्छा रहें,
और ईश्वर आपको और ज़्यादा कामयाब बनाएं,
इसी दुआ के साथ आपको,
नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं देते है|


चाँद को चाँदनी मुबारक,
आसमान को सितारे मुबारक,
और हमारी तरफ से आपको,
ये नया साल मुबारक…!!


मुबारक हो तुम्हे ये नये साल का नया महीना,
इस साल तुम्हारी दामन खुशियों से भर जाए,
जो तुम माँगो वो तुम्हे मिल जाए बस ये दुआ है हमारी..!
नये साल की हार्दिक शुभकामनायें|


इस नए साल में खुशियों की बरसातें हों,
प्यार के दिन और मोहब्बत भरी रातें हों,
रंजिशें नफ़रतें मिट जाएँ सदा के लिए,
सभी के दिलों में ऐसी चाहतें हो….!


** Happy New Year Funny Shayari**

खुदा करे आपको नया साल रास आ जाए,
जिसे आप चाहते ही वो आपके पास आ जाए,
दुआ है इस साल कुँवारे ना रहें आप,
आपका रिश्ता लेकर आपकी सास आ जाए 🙂


कुछ इस तरह से नव वर्ष की शुरुआत होगी,
चाहत अपनों की सबके साथ होगी,
ना फिर गम की कोई बात होगी,
क्यूंकी नए साल फिर खुशियों की बरसात होगी…!
नया साल आपको मुबारक हो।


नया साल आए बनके उजाला,
खुल जाए आपकी किस्मत का ताला,
हमेशा आप पर रहे मेहरबान ऊपरवाला,
यही दुआ करता है आपका ये चाहने वाला…!
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें…||


काश! खुशियों की एक दुकान होती,
और उसमें हमारी पहचान होती,
ले लेते आपके लिए सारी खुशियाँ,
चाहे उसकी कीमत हमारी जान होती…!

नया साल मुबारक।


इस रिश्ते को यूं ही बनाए रखना,
दिल में यादों के चिराग जलाए रखना,
बहुत प्यारा सफर रहा 2018 का,
बस ऐसा ही साथ 2019 में बनाए रखना…!!
नव वर्ष की शुभकामनायें ||


दस्तक दी किसी ने…कहा सपने लाया हूँ,
खुश रहो आप इतनी दुआ लाया हूँ,
नाम है मेरा SMS,
आपको हैप्पी न्यू यर विश करने आया हूँ…!
नया साल मुबारक हो ||


आया झूम कर नया साल,
लाया खुशियाँ हज़ार,
खुश रहें आप हर हाल,
मुबारक हो आपको नया साल!!


हर नया साल आएगा,
हर पुराना साल जाएगा,
पर तेरा यह यार तुझको,
कभी भूल ना पाएगा…!
नए साल की शुभकामनायें


साल की है ये आखिरी रात
सुबह होगी नए सूरज के साथ
कहते रहेंगे दिल की बात
तो चलो खुशियां भी बांटें साथ-साथ
Happy New Year

एक बार फिर से आपको हमारी तरफ से नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें!!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

गणतंत्र दिवस पर निबंध

गणतंत्र दिवस पर निबंध – Republic Day essay in Hindi

search engine kya hai

Search Engine क्या है और कैसे काम करता है