हवाई जहाज उड़ाने और एक पायलट बनने का सपना हर किसी का होता है। आकाश में उड़ते हुये हवाई जहाज को देखकर हम यही सोचते हैं की काश मैं भी प्लेन उड़ा रहा होता।
कई लोग हैं जो पायलट बनना चाहते हैं लेकिन इस बारे में वो स्पष्ट नहीं हैं कि कैसे एक पायलट बनें (How To Become a Pilot in Hindi) एक सफल करियर शुरू करने के लिए, यह भारत में सबसे अच्छा और सबसे आकर्षक नौकरियों में से एक है। एक फ्रेशर को घरेलू उड़ानों के लिए प्रति माह लगभग 1.5 लाख और अनुभवी अंतरराष्ट्रीय पायलटों को प्रति माह 4 लाख से अधिक की सैलरी मिलती है, और इसका भुगतान उड़ान के घंटों की संख्या के आधार पर किया जाता है।
तो अब सवाल यह उठता है की “मुझे पायलट बनने के लिए क्या करना चाहिए?“
सबसे पहले तो आपको बता दें की आप केवल 10 वीं की पढ़ाई पूरी करने के बाद पायलट नहीं बन सकते। यद्यपि उम्मीदवार बनने की प्रक्रिया 10 वीं कक्षा पूरी करने के बाद शुरू होती है।
पायलट बनने की योग्यता (Eligiblity To Become Pilot)
- 12th कक्षा साइन्स (फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स) के साथ 55% से उत्तीर्ण
- अँग्रेजी भाषा का ज्ञान
- भारत की नागरिकता
शारीरिक योग्यता:
- बेहतर दृष्टि: आसमान अनंत हैं और हवाई क्षेत्र विशाल हैं, इसलिए आपकी दृष्टि बेहतर होनी आवश्यक है।
- सुनने की शक्ति: आपकी सुनने की शक्ति भी अच्छी होनी चाहिए।
- कान, नाक, गला और संतुलन: आपको तभी अपना मेडिकल सर्टिफिकेट प्राप्त करने की अनुमति होगी यदि आपको कोई बीमारी नहीं है जो सिर का चक्कर का कारण बनती है या आपके बोलने या संतुलन को बाधित करती है।
पायलट बनने की प्रक्रिया – The process of becoming a pilot
1. SPL Licence बनवाएँ
SPL (Student pilot license) License प्राप्त करने के लिए आपको किसी फ्लाइंग क्लब (कॉलेज) में एडमिशन लेना होता है, जो DGCA (Directorate General of Civil Aviation), गवर्नमेंट ऑफ इंडिया द्वारा मान्यता प्राप्त होना चाहिये. इसमें रजिस्ट्रेशन के लिये मेडिकल सर्टिफिकेट, सिक्योरिटी क्लीयरेंस और बैंक गारंटी होनी आवश्यक है।
इसके बाद आपको कई विषयों जैसे एयर रेग्यूलेशंस, एविएशन मेट्रोलॉजी, एयर नेविगेशन और इंजन के बारे में एक एग्जाम देना होता है. इन सबको सफलतापूर्वक पूरा कर लेने के बाद SPL का सर्टिफिकेट मिल जाता है।
2 PPL License बनवाएँ
SPL का License मिलने के बाद आपको PPL License (private pilot licence) के लिए अप्लाई करना होगा। इसके लिए आपको PPL की Exam देनी होगी। यहाँ आपको अपनी Pilot बनने की ट्रेनिंग पूरी करनी होगी जिसमे आपको 60 घंटे तक उड़ान भरना जरूरी होता है।
3. CPL License प्राप्त करें
SPL और PPL ये दोनों licence मिल जाने के बाद अब आपको CPL यानि की Commericial Pilot License के लिए अप्लाई करना होता है। CPL Licence प्राप्त करने के लिए आपको 200 घंटे की उड़ान पूरी करनी पड़ती है और DGCA CPL Exam में पास होना पड़ता है। CPL मिलने के बाद ही आप एक पायलट के तौर पर काम कर सकते हैं।
पायलट बनने का खर्च अलग-अलग हो सकता है। सामान्य रूप से एक पायलट बनने का खर्च 20-25 लाख जितना हो सकता है। यदि आप सक्षम नहीं हैं तो आप बैंक से लोन भी ले सकते हैं।
प्रमुख प्रशिक्षण संस्थान
– एशियाटिक इंटरनेशनल एविएशन एकेडमी, इंदौर
– ब्लू डायमंड एविएशन, पुणे
– एक्यूमेन स्कूल ऑफ पायलट ट्रेनिंग, दिल्ली
– इंटरनेशनल स्कूल ऑफ एविएशन, आईएसए, नई दिल्ली
– इंडियन एविएशन एकेडमी, मुंबई
इसके अलावा आप भारत के DGCA द्वारा मान्य कॉलेज की सूची DGCA की वैबसाइट पर देख सकते हैं – http://dgca.gov.in/
आशा करते हैं Pilot कैसे बनें इसकी सामान्य जानकारी आपको प्राप्त हो गयी होगी। शुरुआत से ही अगर आप मानसिक रूप से तैयार रहेंगे तो आप एक जरूर सफल पायलट बन सकते हैं।