in

IPS क्या है और कैसे बनें – How To Become IPS in Hindi

IPS अधिकारी कैसे बनें या पुलिस कमिश्नर कैसे बनें? ये सवाल हर उस व्यक्ति के मन में सबसे पहले उठता है जब उसे भी कोई बड़ा पुलिस अधिकारी बनना हो।  इसलिए यहाँ हम आपको बताने जा रहे हैं की एक आईपीएस अधिकारी कैसे बनें?

आईपीएस का क्या मतलब है – What is IPS?

IPS का फुल फॉर्म है Indian Police Service मतलब की भारतीय पुलिस सेवा।  जिन्हें इस सेवा के लिए चुना जाता है, वे अपने जीवनकाल में देश की कानून व्यवस्था के लिए काम करते हैं। जैसा कि हम सब जानते हैं कि यह देश की सबसे प्रतिष्ठित सेवा है।

यदि कोई व्यक्ति IPS अधिकारी बनना चाहता है, तो उसे सिविल सेवा परीक्षा में भाग लेने की आवश्यकता है जो हर साल जून या अगस्त के महीने में आयोजित की जाती है।

भारत में A ग्रेड पुलिस अधिकारी बनने के लिए, आपको IPS (भारतीय पुलिस सेवा) परीक्षा उत्तीर्ण करने की आवश्यकता होती है, जो हर साल संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा आयोजित की जाती है। यह एक बहुत ही कठिन परीक्षा है जिसमें 1 लाख से अधिक उम्मीदवार परीक्षा देते हैं जिसमें से 200 से कम परीक्षा के अंत में चुने जाते हैं।

सिविल सेवा परीक्षा – Civil Services Exam

हर साल संघ लोक सेवा आयोग (UPSC), योग्यता के आधार पर पूरे भारत में IAS, IFS, IRS  और IPS जैसे प्रतिष्ठित पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन करने के लिए सिविल सेवा परीक्षा (CSE) आयोजित करता है।

इस परीक्षा को 3 भागों में बांटा गया है जो आपको IPS बनने के लिए पार करनी पड़ती है:

  1. प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Examination)
  2. मुख्य परीक्षा (mains exam)
  3. व्यक्तित्व परीक्षण / साक्षात्कार (Interview)

सबसे पहले तो उम्मीदवार को प्रारम्भिक परीक्षा को पार करना पड़ता है, उसके बाद उसे मुख्य परीक्षा में भाग लेना पड़ता है और अंत में उसका Interview लिया जाता है। अगर आप इन तीनों Exam में से यदि किसी एक Exam में असफल होते हैं तो आपको फिर से नए सिरे से शुरुआत करनी होगी। इसीलिए यह सबसे कठिनतम परीक्षाओं में से एक मानी जाती है।

आईपीएस के लिए शैक्षणिक योग्यता – Education Qualifications for IPS

कोई भी उम्मीदवार जो भारतीय पुलिस सेवा के लिए आवेदन करना चाहते है उसके पास स्नातक (graduation) की डिग्री होनी आवश्यक है। यदि आपका Final Year है तो भी आप आवेदन कर सकते हैं।

आईपीएस के लिए उम्र सीमा – Age Limit for IPS

सामान्य श्रेणी (General Category) के लिए आयु सीमा 21 से 32 होनी चाहिए। यदि आप एससी / एसटी से संबंधित हैं तो आपको क्रमशः 5 और 3 वर्ष की छूट मिलती है।

शारीरिक योग्यता – Physical Eligibility

  • सामान्य श्रेणी (General) : पुरुषों के लिए न्यूनतम ऊंचाई 165 cm, महिला के लिए 150
  • SC/ST और OBC उम्मीदवारों के लिए पुरुष में 160CM और  महिला उम्मीदवारों के लिए 145CM ऊंचाई की आवश्यकता होती है।

आईपीएस ऑफिसर की पगार – IPS Officer Salary

7 वें वेतन आयोग के बाद सभी सरकारी नौकरियों की पगार में काफी इजाफा देखने को मिला है। एक IPS Officer की जो पगार होती है वो इस प्रकार है। (आंकड़े बदल सकते हैं)

IPS में वेतन  56100 (ASP) से शुरू होता है और समय के साथ पदोन्नति के बाद  225000 (DGP) तक पहुँच जाती है। इस वेतन पर एक अधिकारी को उपभोक्ता मूल्य सूचकांक के आधार पर महंगाई भत्ता (डीए) मिलता है। वर्तमान में DA की दर 7% है। इसके अलावा वर्दी के लिए 20000 का वार्षिक अनुदान दिया जाता है। फिर कुछ भत्ते जैसे कि प्रशिक्षण भत्ता, विशेष पोस्टिंग में विशेष भत्ता आदि भी मिलता है। 

पुलिस अधीक्षक (एसपी) का वेतन जो सबसे लोकप्रिय पद है 67700 से शुरू होता है जो की 21,4100 तक पहुंच सकता है। 

IPS की तैयारी कैसे करें?

Graduation की डिग्री हासिल करने के बाद यदि आपने भी IPS बनने का मन बना लिया है और आपको इसके बारे में विशेष जानकारी नहीं है तो सबसे पहले तो आपको आपने शहर के किसी प्रतिष्ठित IPS Coaching center को join कर लेना चाहिए। वहाँ आपको बहुत कुछ सीखने को मिलेगा।

कोचिंग सेंटर में दूसरे Candidate भी आपको मिलेंगे जो आपकी तरह IPS बनना चाहते हैं, उनके संपर्क से भी आपको काफी अनुभव मिलेगा। पने शहर के कोचिंग सेंटर देखने के लिए आप ऑनलाइन सर्च कर सकते हैं।

इसके साथ ही आपको IPS से जुड़ों Books की जरूरत पड़ेगी जो आप ऑनलाइन खरीद सकते हैं।

अंतिम Exam में आपका इंटरव्यू लिया जाता है जिसमे आपकी Personality को भी देखा जाता है अतः आपकी अपनी personality को भी Improve करने की जरूरत है।

आशा करते हैं आपको IPS क्या है और एक IPS Officer कैसे बनें इसकी सामान्य जानकारी तो अवश्य मिल गयी होगी। यदि आपको भी एक IPS Officer बनना है तो आप कोचिंग सेंटर अवश्य join करें। 

संबन्धित लेख:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

IAS क्या है और कैसे बनें - What is IAS & How To become in Hindi

IAS क्या है और कैसे बनें – What is IAS & How To become in Hindi

दहेज प्रथा पर हिन्दी निबंध Dowry Essay in Hindi

दहेज प्रथा पर निबंध | Dowry System Essay in Hindi