in

IFSC Code क्या है – हिन्दी मे जानिए विस्तार से

बैंकिंग क्षेत्र मे इस्तेमाल होने वाले IFSC Code के बारे मे आपने भी सुना होगा, क्या आप जानते हैं आखिर ये IFSC Code होता क्या है, बैंक मे इसकी क्या जरूरत है और किस काम के लिए इसका इस्तेमाल किया जाता है।

अगर आपको भी IFSC code के बारे में ज्यादा पता नहीं है तो आज हम आपको इसके बारे मे विस्तार से बताने जा रहे हैं ताकि आपको भी इसकी जानकारी सही तरह से पता चल सके।

क्या होता है IFSC Code?

IFSC का पूरा नाम है – Indian Finanicial System Code इसको IFS भी कहते हैं। देश मे हर बैंक ब्रांच का एक खास IFSC code होता है और ये अलग-अलग होता है।

इस IFSC code का इस्तेमाल online money transfer जब हम करते हैं तब बैंक ब्रांच की पहचान करने के लिए किया जाता है। आपने भी कई बार ऑनलाइन IMPS, RTGS या NEFT से ऑनलाइन Fund transfer किया होगा, जहां आपको IFSC code डालना पड़ा होगा।

एक साधारण सा उदाहरण लेते हैं, आपको कोई Courier आता है तो उसमे जब तक आपका पूरा पता नहीं होता खास कर घर का नंबर तो क्या वो आप तक पहुँच पाएगा? नहीं ना, जैसे आपके घर का एक खास address होता है वैसे ही देश की हर बैंक ब्रांच का एक IFSC code होता है, वो आप सही डालेंगे तभी आपका पैसा सामने वाले के खाते मे ऑनलाइन ट्रान्सफर होगा।

Online Money transfer जैसे की IMPS, NEFT और RTGS मे आपको Account नंबर के साथ-साथ सामने वाले व्यक्ति की ब्रांच का IFSC code भी डालना पड़ता है, नहीं तो आपका transaction सफल नहीं होगा।

IFSC Code का Structure

सभी बैंक ब्रांच का आईएफ़एससी कोड 11 -digit का होता है और सबका structure एक जैसा होता है।

  • IFSC code मे पहले 4-digit Bank का code होता है जैसे की State bank of India का कोड है SBIN, ICICI Bank का है ICIC
  • 5th digit सभी बैंक ब्रांच का Zero (0) होता है।
  • अंतिम 6-digit किसी भी बैंक ब्रांच का code होता है।
  • उदाहरण के तौर पर – SBIN0002661

इस प्रकार से IFSC code का structure होता है।

कैसे पता करे अपनी बैंक ब्रांच का IFSC Code?

ये तो बहुत ही आसान है, आप Google मे अपनी शाखा का नाम  डालकर search करेंगे तो आपको मिल जाएगा। या फिर आप इस website मे जाकर भी देख सकते हैं, click 

आप अपनी बैंक की passbook मे इसे देख सकते हैं, साथ ही साथ ये आपको Cheque Book मे भी दिख जाएगा। जो भी 11-digit का code आपको दिख रहा है वो आपका ifsc code ही है।

आप अगर ऑनलाइन नेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग इस्तेमाल करते हैं तो आप वहाँ भी लॉगिन करके देख सकते हैं।

आप चाहे तो अपनी बैंक की website पर जाकर भी इसके बारे मे पता कर सकते हैं।

तो अब तो आपको समझ मे आ गया होगा की आखिर ये IFSC code क्या होता है और कहाँ इसका इस्तेमाल किया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

EMV chip debit card kya hai

EMV Chip Debit Card क्या है, कैसे प्राप्त करें

CIF number kya hai

बैंक में CIF Number क्या होता है और कैसे पता करें