in

IMPS क्या होता है – What is IMPS in Hindi

देश मे digital Payment का दौर बढ़ा है लेकिन आज भी अधिकतर लोग इन सब चीजों से अंजान है। आज हम आपको IMPS के बारे मे बताने जा रहे हैं जो की मनी ट्रान्सफर करने की सबसे पोपुलर सर्विस है।

आपको बता दें की ऑनलाइन मनी ट्रान्सफर करने के लिए NEFT, RTGS, IMPS और सबसे नया UPI का इस्तेमाल किया जाता है। इन सभी में IMPS सबसे अधिक प्रचलन में है।

आइये जानते हैं इसके बारे में विस्तार से।

क्या होता है IMPS?

IMPS का पूरा नाम है Immediate Payment Service और इसके जरिये आप एक बैंक से दूसरे बैंक मे Real -time (यानि की तुरंत) मनी ट्रान्सफर कर सकते हैं। IMPS का इस्तेमाल आप ऑनलाइन मनी ट्रान्सफर करने के लिए अपने मोबाइल फोन के जरिये कर सकते हैं।

ऑनलाइन मनी ट्रान्सफर के अन्य विकल्प NEFT और RTGS की तुलना मे IMPS सबसे तेज है और इसमे आपका भेजा गया पैसा तुरंत सामने वाले के अकाउंट मे चला जाता है। और सबसे खास बात यह है की IMPS 24/7 उपलब्ध रहता है, मतलब की आप किसी भी समय मनी ट्रान्सफर कर सकते हैं।

कौन करता है देख-रेख?

IMPS को manage करती है National Payments Corporation of India (NPCI). 2010 मे Digital payment को बढ़ावा देने के लिए NPCI ने IMPS की शुरुआत की। पहले तो इसमे देश की कुछ बड़ी बैंक ICICI, SBI को जोड़ा गया और उसके बाद आज की तारीख मे सभी बैंक IMPS से जुड़ी हुई हैं और अपने ग्राहकों को यह सुविधा प्रदान करतीं है। किसी भी बैंक का ग्राहक IMPS से मनी ट्रान्सफर कर सकता है।

कैसे करते हैं IMPS से money Transfer

देश की सभी छोटी-बड़ी बैंक अब IMPS की सेवा उपलब्ध करतीं है अतः आपका खाता किसी भी बैंक मे हो, आप IMPS से किसी दूसरी बैंक के अकाउंट मे ऑनलाइन पैसा भेज सकते हैं। इसके लिए आपके पास Mobile Banking या Internet Banking की सुविधा होना जरूरी है जो की आज तमाम बैंक आपको फ्री देतीं है।

IMPS से पैसा भेजना बहुत ही आसान है। इसमे आप 2 तरह से पैसा भेज सकते हैं।

1# Bank Account number और IFSC code के जरिये 

अगर आपको सामने वाले व्यक्ति का बैंक अकाउंट नंबर और IFSC code पता है तो आप उसे IMPS से पैसा ऑनलाइन भेज सकते हैं।

आपको Mobile Banking या Internet Banking में जाकर IMPS select करना है और उसका Account number & IFSC code डालकर उसे पैसा भेज देना है। आपका भेज गया पैसा तुरंत सामने वाले के अकाउंट मे चला जाता है।

2# MMID और Mobile number के जरिये। 

MMID का मतलब है Mobile money identifier – यह एक 7-digit की ID होती है जो की आप खुद generate कर सकते हैं। अगर आपको सामने वाले व्यक्ति जिसको आप पैसा भेज रहे हैं उसकी MMID और Mobile number पता है तो आप इन 2 चीजों का इस्तेमाल कर उसको पैसा भेज सकते हैं।

किसी भी समय कर सकते हैं मनी ट्रान्सफर

IMPS की सबसे खास बात यह है की यह सुविधा 24 घंटे उपलब्ध है। आप रात को 12 बजे भी किसी को पैसा भेज सकते हैं। NEFT या RTGS मे आप सिर्फ बैंकिंग कार्यकाल मे ही पैसा भेज सकते हैं।

दूसरी सबसे खास बात आपका भेजा गया पैसा तुरंत सामने वाले को मिल जाता है। एक सेकंड का समय भी नहीं लगता।

2 लाख तक हर रोज कर सकते हैं ट्रान्सफर

अब आपके मन में सवाल होगा की IMPS से आप हर रोज कितना पैसा किसी दूसरे बैंक अकाउंट मे भेज सकते हैं? तो जवाब है 2 लाख।

जी हाँ आप हर रोज IMPS के जरिये 2 लाख रुपया किसी भी दूसरी बैंक अकाउंट मे भेज सकते हैं।

IMPS के Charges क्या हैं?

अब बैंक आपको ऑनलाइन मनी ट्रान्सफर करने की इतनी आसान और तेज़ सुविधा देती है तो थोड़ा सा चार्ज आपको जरूर देना होगा, जी हाँ बिलकुल कम।

सभी बैंक अपने -अपने हिसाब से IMPS का चार्ज वसूल करतीं है। जैसे की SBI मे Rs.1 से लेकर Rs.3 है जो की बेहद कम है। जबकि प्राइवेट बैंक आप से Rs.5 तक का चार्ज वसूल करतीं है।

जैसे की आप 2 लाख भेज रहे हैं तो बैंक आप से 5 रुपये चार्ज के तौर पर वसूल करती है।

आशा करते हैं IMPS के बारे मे ये जानकारी आपको पसंद आई होगी। अब देर किस बात की आप भी जुड़ जाइए डिजिटल इंडिया से और शुरू कर दीजिये ऑनलाइन मनी ट्रान्सफर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

what is input device in hindi

कम्प्युटर की भाषा में इनपुट डिवाइस क्या है – What is Input Device in Hindi