in

कम्प्युटर की भाषा में इनपुट डिवाइस क्या है – What is Input Device in Hindi

Computer के बारे में जब आप कहीं सीखने जाएंगे तो आपको सबसे पहले ऐसी कई बेसिक चीजों के बारे में सीखना होगा जो की कम्प्युटर के बारे मे सीखने का पहला कदम है।

ऐसी ही कम्प्युटर से जुड़ी खास चीजें जिसे हम Input Device (इनपुट डिवाइस) कहते हैं, आज हम आपको इसकी जानकारी देने का प्रयत्न करेंगे।

क्या आप जानते हैं computer में input device किसे कहते हैं और किन-किन चीजों को आप यह नाम दे सकते हैं? अगर नहीं पता तो जानिए विस्तार से की क्या होती है इनपुट डिवाइस, कौन-कौन सी चीजें हैं जो इसकी कैटेगरी मे आतीं हैं और क्या काम होता है इनका।

Computer में Input Device (इनपुट डिवाइस) क्या है?

बड़ा ही सीधा सा मतलब है – In-put यानि की जो जानकारी को अंदर ले जाए ऐसी डिवाइस। नहीं समझे? आइये समझते हैं:-

Computer में keyboard की keys से तो आपने खेला ही होगा। जो भी key आप दबाते हो उसका action आप computer screen पर देख सकते हैं।

जैसे की मैं Notepad program खोल कर बैठा हूँ, और कीबोर्ड के माध्यम से मैं उसमें कुछ टाइप कर रहा हूँ। तो अब इसमे Input का काम कौन कर रहा है? कौन सी डिवाइस है जो शब्दों की कम्प्युटर को दे रही है।

जी हाँ, वो डिवाइस हैं – Keyboard (कीबोर्ड)।  यानि की कीबोर्ड आपकी इनपुट डिवाइस है जो की keys दबाते ही वो जानकारी CPU को देती है और CPU उस पर process करके टाइप करता है। आज कल Laptop मे कीबोर्ड inbuilt होता है, लेकिन वो भी इनपुट डिवाइस ही कहलाएगा।

साधारण भाषा मे कहें तो कम्प्युटर की वो डिवाइस जो की computer CPU को Data प्रदान करतीं है और signal देती है और उन signal को CPU follow करता है और वैसा जी कार्य करता है वो ही हैं इनपुट डिवाइस।

अब चलिये अलग-अलग इनपुट डिवाइस के बारे मे जान लेते हैं, इस से आपको ठीक तरह से समझ में आ जाएगा।

Computer की अलग-अलग Input Devices

एक computer या laptop जो भी आप इस्तेमाल करते हैं उसमे इनपुट डिवाइस जरूर होगी। कुछ जरूरी होती हैं जैसे की कीबोर्ड और कुछ आपकी जरूरत के हिसाब से आप लगा सकते हैं जैसे की Scanner

आइये अलग-अलग इनपुट डिवाइस के बारे मे जान लेते हैं।

1# Keyboard

Keyboard एक Human Interface Device है जिसमे कई सारी Keys होतीं है जिनके जरिये आप computer मे typing करते हैं, कई Functions keys भी होती है उसमे, कई Keys का command के तौर पर भी इस्तेमाल किया जाता है। यह एक इनपुट डिवाइस है।

सबसे पहले तो Alphabets keys के जरिये आप typing का काम करते हैं जैसे की कोई letter आपको लिखना हो। साथ-साथ numeric keys भी होतीं है।

उसके बाद Functions keys होतीं है जैसे की F1, F2, F3…. वगैरह-वगैरह। इनका इस्तेमाल अलग-अलग Functions को करने के लिए होता है जैसे की F1 दबाने से help window खुलेगी। F5 दबाने से Computer Refresh होता है, Desktop screen पर Right-click करे और Refresh पर क्लिक करे और उसके बाद F5 दबाएँ।

फिर आती हैं CTRL, ALT, SHIFT, ENTER, Tab, ESC इनका भी इस्तेमाल आप कई जगह करते हैं।

2# Scanner

Scanner यानि की Scan करना। Scanner एक ऐसी इनपुट डिवाइस है जिसे computer/laptop से जोड़ा जाता है और फिर उसमे किसी भी Document/photo/letter को रख कर सीधा computer मे भेजा जाता है।

Scanner एक तरह से किसी भी hard copy document को digital copy मे बदलता है।

मान लो कोई photo आपके पास है और आप उसे अपने computer मे save करना चाहते हैं तो आप Scanner की मदद से उसे Scan कर computer में store कर सकते हैं।

3# Mouse/Touch Pad

आजकल Laptop में तो touch-pad होता है जो की Mouse की जगह ले लिया है, लेकिन Mouse का इस्तेमाल Gaming के लिए आज भी होता है। Mouse भी एक इनपुट डिवाइस है।

Mouse में 2 Button होते है Right & Left और बीच मे होती है Ball। दोनों Buttons का कार्य अलग-अलग होता है – Left Button किसी भी Task को open/close/process करने के लिए काम आता है जबकि Right-click वाला बटन options open करने के काम आता है,और Ball का काम होता page Up-down करना।

TouchPad जो की Laptop में होता है वो भी Mouse ही है और वैसा ही कार्य करता है।

4# Joystick

Computer में Video Games खेलने के लिए Joystick का खूब इस्तेमाल किया जाता है। अगर आपने Video Games Console में गेम खेला हो तो उसमे Game को control करने के लिए जो Stick होती है वो joystick ही है।

Joystick भी अलग-अलग प्रकार की आतीं है। गेम को चलाने के लिए खास कर Game console में इनका इस्तेमाल किया जाता है।

5# Webcam

Web Camera का इस्तेमाल Laptop/computer पर video chat करने के लिए किया जाता है। Laptop में तो web camera inbuilt होता है जो की आप ऊपर की तरफ देख सकते हैं। यह भी एक इनपुट डिवाइस है।

चूंकि Desktop PC मे Webcam Inbuilt नहीं होता इसलिए आप अलग से Web camera लगा सकते हैं।

Live chat करने के लिए आजकल इसका इस्तेमाल काफी होता है। स्मार्टफोन का दौर जब से आया है तब से इसका ट्रेंड अब खतम हो रहा है।

अन्य इनपुट डिवाइस

ऐसा नहीं है की इनपुट डिवाइस सिर्फ एक कम्प्युटर तक सीमित हैं, आपका स्मार्टफोन भी एक कम्प्युटर ही है।

अन्य इनपुट डिवाइस इस प्रकार हैं:

  • Digital camera
  • Digital camcorder
  • Portable media player
  • Fingerprint scanner
  • Barcode reader
  • 3D scanner
  • Digital Pen
  • Touch Screen
  • Microphone

अब आपकी समझ में आ गया होगा की क्या है इनपुट डिवाइस (Input Device)। जो भी Computer के CPU को Data और signal भेजता है वो इनपुट डिवाइस का एक प्रकार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

imps kya hai in hindi

IMPS क्या होता है – What is IMPS in Hindi

kisan vikas patra in hindi

किसान विकास पत्र क्या है – What is Kisan Vikas Patra (KVP) in Hindi