in

SBI Inter Bank Transfer क्या है और कैसे करें Fund Transfer

क्या आपको पता है SBI Inter-Bank transfer क्या है  या Inter Bank Beneficiary क्या होता है? अगर नहीं पता जो आज हम आपको इसके बारे मे बताने वाले हैं।

देश की सबसे बड़ी बैंक अपने ग्राहकों को Internet Banking और Mobile Banking की फ्री सुविधा देती है ताकि आप लोग online bank to Bank money transfer कर सकें। इन ऑनलाइन सुविधाओं से आप किसी भी व्यक्ति के बैंक अकाउंट मे ऑनलाइन पैसा भेज सकते हैं।

अगर आप भी Internet Banking या Mobile Banking पहली बार इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपको भी पता होना चाहिए की SBI में ये Inter Bank Transfer क्या होता है।

SBI Inter Bank Transfer क्या है?

Inter Bank Transfer का सीधा मतलब है – एक Bank से दूसरी Bank मे Money Transfer करना है। मतलब की जब आप अपने SBI Account से किसी दूसरी बैंक के Account जैसे की ICICI, HDFC या कोई भी बैंक मे ऑनलाइन Money transfer करते हैं तो वो कहलाता है Inter Bank Transfer

Inter Bank Transfer यह Intra Bank transfer से अलग है, क्यूंकी Intra मे आप SBI To SBI money transfer करते हैं जबकि Inter Bank transfer मे आप SBI To Other Bank transfer करते हैं।

उदाहरण के तौर पर आपने अपने SBI Account से किसी दूसरे व्यक्ति के ICICI Bank account online पैसे भेजे तो उसे हम Inter Bank transfer करते हैं।

Inter Bank transfer के लिए आप NEFT, IMPS और RTGS का इस्तेमाल कर सकते हैं।

SBI Net Banking और Mobile Banking के जरिये आप बड़ी आसानी से Inter Bank money transfer कर सकते हैं यानि की अपने SBI account से other bank accounts मे transfer कर सकते हैं।

Inter Bank Beneficiary क्या है?

अपने SBI Account से किसी दूसरे Bank account मे online money transfer करने के लिए सबसे पहले तो आपको वो बैंक अकाउंट जिसको आप पैसा भेज रहे हो, उसे register करना पड़ेगा जिसे Beneficiary add करना भी कहा जाता है।

इस Beneficiary यानि की सामने वाले के Bank account को register करने के बाद ही आप उसके बैंक अकाउंट मे ऑनलाइन पैसा भेज सकते हैं।

Beneficiary add करने के लिए आपको उस व्यक्ति का Bank Account number, Name, IFSC code चाहिए और कुछ नहीं।

इन सारी चीजों को enter करने के बाद आप उस व्यक्ति को Beneficiary के तौर पर Add कर सकते हो। 4 hours मे वो Beneficiary activate हो जाएगा और फिर आप उसे IMPS से 2 lac और NEFT/RTGS से 10 lac तक की रकम भेज सकते हो।

बिना Beneficiary add किए आप किसी के भी बैंक अकाउंट मे 10,000 से ज्यादा नहीं भेज सकते, इसलिए किसी दूसरी Bank account मे जब आप पैसा भेज रहे हो तो सबसे पहले आपको उस व्यक्ति के बैंक अकाउंट को Inter Bank Beneficiary मे add करना पड़ेगा।

SBI Inter Bank Beneficiary कैसे Add करे?

आप SBI Net Banking या फिर SBI Mobile banking के जरिये Inter Bank Beneficiary register कर सकते हैं और उसके बाद आप उसे ऑनलाइन पैसा भेज पाएंगे।

1# Internet Banking के जरिये Inter bank Beneficiary

SBI Internet banking के जरिये Inter Bank Beneficiary को add करने के लिए सबसे पहले आपको लॉगिन करना होगा।

लॉगिन करने के बाद आपको Payments/Transfer पर क्लिक करना है जहां आपको Manage Beneficiary पर क्लिक करना है।

Manage Beneficiary मे आपको Add Inter Bank Beneficiary पर क्लिक करना है।

अब अगली स्क्रीन मे आपको सामने वाले व्यक्ति का name, account number, IFSC code डालना है, transfer limit amount मे आप maximum transfer limit भी set कर सकते हैं। ये सभी details enter करने के बाद submit कर दीजिये।

अब अगली स्क्रीन मे आपको Approve Now पर क्लिक करना है।

अब OTP option select कीजये, इसके बाद आपके registered mobile number पर OTP आएगा वो OTP डालकर आपको Beneficiary approve करना है।

लीजिये आपका Inter Bank Beneficiary add हो गया, अब 4 hours के बाद वो Activate हो जाएगा और उसके बाद आप उसे online पैसा भेज सकते हैं।

2# Mobile Banking के जरिये Inter Bank Beneficiary

आप SBI Mobile Banking पर भी Inter Bank beneficiary add कर सकते हैं।

  1. सबसे पहले SBI Anywhere Mobile Application मे लॉगिन करें
  2. उसके बाद Fund Transfer पर जाकर Add/Manage Beneficiary पर जाएँ
  3. अब Other Bank Accounts option select करे और Add Beneficiary icon पर tap करें
  4. अब सामने वाले की Bank Account details जैसे की Account number, Name, IFSC code enter करे और Maximum Transfer limit enter करके submit कीजिये।
  5. Add किया गया Beneficiary 4 hours मे Activate हो जाएगा इसके बाद आप उसे पैसा ट्रान्सफर कर सकते हैं।

Inter Bank Transfer कैसे करें?

Inter Bank Beneficiary add होने के बाद 4 hours लगते हैं उसे Activate होने में और उसके बाद आप उस व्यक्ति के Bank account मे ऑनलाइन पैसा ट्रान्सफर कर सकते हैं।

आप IMPS के जरिये 2 Lac और NEFT/RTGS के जरिये 10 lac तक भेज सकते हैं। 2 Lac से नीचे की रकम है तो IMPS से भेजिये और 2 lac से ज्यादा की रकम है तो NEFT से भेजिये।

Inter Bank Transfer करने के लिए आप Net Banking और Mobile Banking का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Beneficiary activate हो जाने के बाद अब आप उसे पैसा भेज सकते हैं।

1. Net Banking के जरिये

Net Banking के जरिये Inter Bank beneficiary को पैसा भेजने के लिए आपको सबसे पहले अपने net banking मे लॉगिन करना है।

लॉगिन करने के बाद आपको Payments/Transfer पर जाना है।

अब आपको Outside SBI मे Other Bank Transfer पर क्लिक करना है।

अगली स्क्रीन मे आपको NEFT, IMPS और RTGS के option मिलेंगे, आपको जिस से भी पैसा भेजना है वो option select कीजिये। 2 Lac से नीचे की Amount है तो IMPS अच्छा विकल्प है।

अगर IMPS आपने select किया है तो अगली स्क्रीन मे आपको Person To Account number select करना होगा।

बस अब Add किए गए Beneficiary को select कीजिये, Amount enter कीजिये और भेज दीजिये पैसा।

2. Mobile Banking के जरिये

आप SBI Mobile banking के जरिये भी online Inter Bank fund transfer कर सकते हैं।

  • सबसे पहले तो SBI Mobile Banking मे आपको लॉगिन करना है।
  • लॉगिन करने के बाद आपको Fund Transfer पर जाना है।
  • उसके बाद आपको Other Bank option select करना है।
  • अब अपना Account number select कीजिये और Add किए गए Beneficiary को select कर, Amount enter कीजिये।
  • बस अब भेज दीजिये उसके बैंक अकाउंट मे पैसा।

संक्षिप्त मे कहें तो अपने SBI Account से किसी दूसरी Bank Account मे आपको यदि Online money transfer करना है तो सबसे पहले उस Bank Account को Beneficiary के रूप में Register करो, और Beneficiary Activate होने के बाद आप उसे fund transfer कर सकते हैं।

आशा करते हैं अब आपको समझ आ गया होगा की  Inter Bank Transfer क्या है और कैसे Inter Bank beneficiary add कर आप online Fund transfer कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Intra Bank kya hai

SBI Intra Bank Transfer क्या है और कैसे करें

IPPB Doorstep Banking kya hai

IPPB DoorStep Banking (DBS) क्या है कैसे लाभ लें