क्या आपको पता है ये Intra-Bank क्या है या Intra Bank Beneficiary क्या है अगर नहीं पता तो आज हम आपको इसके बारे मे बताने वाले हैं।
State Bank of India (SBI) के ग्राहक जब online fund transfer करते हैं तो उन्हें सबसे पहले Beneficiary add करना पड़ता है मतलब सामने वाले का बैंक अकाउंट register करना पड़ता है और उसके बाद ही आप उसे online money transfer कर सकते हो।
Beneficiary add करते समय आपने Intra Bank के बारे मे जरूर सुना होगा, तो आइये इसके बारे मे जान लेते हैं की SBI मे Intra bank आखिर किसे कहते हैं।
Intra Bank क्या है? – Intra Bank meaning in Hindi
Intra Bank का सीधा सा मतलब है SBI To SBI (इसको आप Within, inside भी कह सकते हो)
जब आप अपने SBI Account से किसी दूसरे SBI Account मे online Money transfer करते हो तब उसे कहा जाता है Intra Bank यानि की SBI account to other SBI account
मान लीजिये सामने वाले व्यक्ति के बैंक अकाउंट मे आप अपने SBI account से online पैसा भेज रहे हैं और उसका बैंक अकाउंट भी SBI का है तो ये कहा जाएगा Intra Bank
Intra Bank Beneficiary क्या है?
जब आप अपने SBI account से किसी दूसरे व्यक्ति के SBI account मे पैसा भेजते हैं तो सबसे पहले आपको उस व्यक्ति के बैंक अकाउंट को Intra Bank Beneficiary मे add करना पड़ता है और उसके बाद ही आप उसे online money send कर सकते हो।
Beneficiary add करने से आपको बार-बार Account details डालनी नहीं पड़ती और साथ मे security के लिए भी जरूरी है।
Beneficiary add करने के लिए आप SBI की Net Banking या Mobile Banking का इस्तेमाल कर सकते हैं।
1# Add Intra Bank Beneficiary using Net Banking
SBI Net Banking अगर आपके पास है तो आप बड़ी आसानी से किसी भी व्यक्ति के बैंक अकाउंट मे online money transfer कर सकते हो। लेकिन उसके पहले आपको उस व्यक्ति को Beneficiary के तौर पर add करना पड़ेगा।
अगर सामने वाले व्यक्ति का SBI account है तो आपको उसे Intra Bank मे add करना पड़ेगा।
SBI Net Banking मे लॉगिन कीजिये।
Login करने के बाद आपको Payments/Transfer पर जाना है और यहाँ Manage Beneficiary पर क्लिक करना है।
उसके बाद आपको Intra Bank Beneficiary पर क्लिक करना है।
बस अब सामने वाले व्यक्ति के SBI Account की details add कर दीजिये जिसमे Account number, Name और Transfer limit add करें।
Beneficiary add करने के बाद आपको उसे Approve करना पड़ेगा, और फिर 4 घंटे बाद वो Activate हो जाएगा। उसके बाद आप उस व्यक्ति को पैसा भेज सकते हैं।
2# Add Intra Bank Beneficiary using Mobile Banking
आप SBI Mobile banking के जरिये भी Intra Bank Beneficiary add कर सकते हैं।
- SBI Mobile Banking मे आपको लॉगिन करना है और Transfer पर जाना है।
- इसके बाद आपको Add/Manage Beneficiary पर जाना है।
- अब आपको Other SBI Account पसंद करना है और उसमे आपको सामने वाले के SBI account details डालना है।
- आधिक जानकारी आप यहाँ प्राप्त कर सकते हैं – SBI Beneficiary क्या है?
Intra Bank Fund Transfer कैसे करें?
Intra Bank Beneficiary add करने के बाद जब वो activate हो जाएगा उसके बाद आप उस व्यक्ति के SBI account मे IMPS से 2 Lac और NEFT/RTGS से 10 lac तक पैसा ऑनलाइन भेज सकते हैं।
चलिये आपने Intra Bank beneficiary add कर लिया है और वो Activate भी हो गया है, अब आप उसे Net Banking या Mobile banking से online money transfer कर सकते हैं।
अगर आप 2 Lac से नीचे की Amount भेज रहे हैं तो आप IMPS से भेजिये क्यूंकी IMPS में आपका पैसा तुरंत सामने वाले के अकाउंट मे transfer हो जाता है और अगर 2 Lac से ज्यादा Money आप सामने वाले को भेज रहे हैं तो फिर आपको NEFT या RTGS से भेजना होगा।
1# Transfer Money using Net Banking
SBI Net banking के जरिये online money transfer करने के लिए आपको सबसे पहले Payments/Transfer पर क्लिक करना है और यहाँ पर Within SBI मे Account of Others पर क्लिक करना है।
बस अब अपना Account number select कीजिये, Amount डालिए और जो Intra Bank Beneficiary आपने add किया है उसे Select करके पैसा भेज दीजिये।
OTP आपको डालना होगा जो की आपके बैंक रजिस्टर Mobile number पर आएगा। उसके बाद आपका पैसा सामने वाले के बैंक खाते मे ट्रान्सफर हो जाएगा।
अगर IMPS से पैसा भेजा है तो वो तुरंत सामने वाले को मिल जाएगा और अगर NEFT/RTGS से भेजा है तो 4 hours मे मिल जाएगा।
2# Transfer Money using Mobile banking
आप SBI Mobile Banking के जरिये भी सीधे फोन से सामने वाले के SBI account मे पैसा भेज सकते हो।
इसके लिए SBI Mobile banking मे लॉगिन कीजिये।
लॉगिन करने के बाद आपको Transfer पर जाना है और वहाँ आपको Other SBI Accounts पर जाना है।
अब आपको अपना account number select करना है और जो Beneficiary add किया है उसे select कीजिये, Amount डालिए और भेज दीजिये उसके बैंक अकाउंट में।
आपका भेजा गया पैसा तुरंत सामने वाले के बैंक अकाउंट मे पहुँच जाएगा।
कुल मिलाके सीधी-सीधी बात ये है की जब आप अपने SBI account से किसी दूसरे SBI account मे online पैसा भेज रहे हो तो सबसे पहले उसको Intra Bank Beneficiary मे add करो और फिर पैसा भेजो।
अगर आप 10,000 तक की रकम किसी को भेज रहे हैं तो आपको किसी भी तरह के Beneficiary add करने की जरूरत नहीं पड़ती, SBI Quick transfer एक ऐसी सुविधा है जिसके जरिये आप किसी भी बैंक अकाउंट मे 10,000 तक की रकम बिना beneficiary add किए ही भेज सकते हैं।
आशा करते हैं अब आपकी समझ मे आ गया होगा की Intra Bank क्या है और कैसे अपने SBI Account मे Intra Bank Beneficiary add कर उसे ऑनलाइन पैसा भेज सकते हैं।