in

IPPB QR Card क्या है और कैसे करेगा काम

क्या आपको पता है IPPB QR Card क्या है और कैसे काम करेगा? अगर नहीं तो आज हम आपको India Post Payments Bank द्वारा दिये जाने वाले इस नए प्रकार के कार्ड के बारे में बताने वाले हैं।

Indian Post Office ने अभी हाल ही मे India Post Payments Bank की शुरुआत की है जिसमें शहर से लेकर गाँव तक लोग घर बैठे बैंक अकाउंट खोल सकेंगे। इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक आपको 3 तरह के saving account खोलने की सुविधा देता है।

इसके साथ ही IPPB मे आपको एक अलग तरह का Card मिलेगा, जिसका नाम है – India Post Payments Bank QR Card 

IPPB QR Card क्या है?

अभी तक बैंक आपको एक ऐसा ATM Card देती है जो की PIN पर आधारित होता है, आपको ATM पर पैसा निकालना हो तो PIN डालना पड़ता है।

लेकिन India Post Payments Bank मे जो कार्ड आपको मिलेगा उसमे आपको PIN/Password याद रखने की जरूरत नहीं पड़ेगी, क्यूंकी उसमे कोई PIN होगा ही नहीं।

अब आप सोचेंगे की बिना PIN के कोई कार्ड कैसे काम करेगा?

IPPB QR Card एक तरह QR Code आधारित कार्ड है जिसमे कार्ड के आगे और पीछे दोनों तरफ QR Code होगा, उस QR code मे आपके Bank Account की सारी Infirmation होगी जैसे की Name, Account number आदि।

अब सवाल है की ये कार्ड कैसे काम करेंगे?

दरअसल QR Card मे PIN के जगह Biometric Verification का इस्तेमाल किया जाएगा। जी हाँ, वो ही Biometric Verification जिसमे आपको अपनी Finger biometric machine पर रख कर Scan करनी होती है।

QR Card मे Biometric Verification के जरिये आपकी पहचान होगी और उसके बाद ही आप QR Card के जरिये transaction कर सकेंगे।

IPPB QR Code के जरिये आप cash transactions, money transfer, bill payments, और cashless shopping कर पाएंगे।

कैसे काम करेगा IPPB QR Card?

QR Card इस्तेमाल करने के 3 simple steps हैं:-

  1. Scan the code (QR Code Scan किया जाएगा)
  2. Authenticate through biometric verification
  3. Complete the transaction

जैसा की आपको पता है IPPB मे आप घर बैठे Cash Deposit कर सकते हैं जिसमे Postman (डाकिया) आपके घर आएगा और ये काम करके जाएगा।

मान लीजिये आपको Cash Deposit करना है तो पहले आपको अपना QR Card देना होगा, Postman उस कार्ड के QR Code को अपने खास Device से Scan करेगा और उसके बाद आपको Biometric authentication करना होगा।

Biometric authntication होने के बाद अब आप Postman को cash दे सकते हैं और वो आपका Cash accept कर वो रकम आपके अकाउंट मे credit कर देगा।

ठीक वैसे ही आप इस IPPB QR Card के जरिये Micro ATM मे पैसा निकाल सकते हैं या IPPB Branch मे जाकर भी पैसा निकाल सकते हैं। यही नहीं आप घर बैठे भी cash withdraw कर सकते हैं।

फिलहाल आप QR Card का इस्तेमाल Post Office, IPPB Branches और घर बैठे Doorstep banking मे कर सकते हैं।

IPPB QR Card कैसा दिखता है?

ये कार्ड बिलकुल ATM card की size का है।

इसके Front side मे आपका QR Code होगा जिसे Scan करके आपकी Details authenticate होंगी।

IPPB QR Card kya hai

साथ ही साथ इसके पीछे यानि की Back side भी QR code होगा।

IPPB QR Card kya hai

IPPB QR Card के फायदे

सबसे पहले तो Security के हिसाब से ये QR card दूसरे ATM card से काफी सुरक्षित है क्यूंकी इसमे कोई भी Transaction करने के लिए PIN की जगह Biometric authentication की जरूरत पड़ती है जो की आपके बिना नहीं होगा।

दूसरा फायदा ये है की आपको Account number याद रखने की जरूरत नहीं पड़ेगी, सारी जानकारी QR code मे होगी। cash जमा करने के लिए Form नहीं भरना पड़ेगा, बस card दिखाओ और काम हो गया।

ये कार्ड एक दम फ्री है और आम ATM card की तरह इसका कोई भी Annual charge भी आपको नहीं देना पड़ेगा।

IPPB जल्द ही Local stores पर भी इसकी सुविधा शुरू करने वाला है, मतलब की आप वहाँ भी अपने कार्ड से pay कर पाएंगे।

Disadvatage of IPPB QR Card

IPPB QR Card का इस्तेमाल आप ATM machine पर Cash Withdraw के लिए नहीं कर सकते और ना ही Online payment के लिए आप इसका इस्तेमाल कर सकते हो, ये एक सबसे बड़ी limitation है इसकी। Pos जहां क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड दोनों काम करते हैं वहाँ भी ये काम नहीं करेगा।

इसके अलावा कोई और खास Disadvatage नहीं है इसकी।

Online payment करने के लिए आप Payment option मे net banking select कर अपने IPPB account से payment कर सकते हैं।

खैर IPPB के द्वारा ये एक नयी पहल है और आगे देखना होगा की किस तरह से इसका इस्तेमाल लोग कर पाएंगे।

आशा करते हैं आपको पता चल गया होगा की IPPB QR Card क्या है और कैसे आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। ये कार्ड आपको अकाउंट खुलते ही तुरंत मिल जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रधानमंत्री आवास योजना

प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) क्या है और कैसे लाभ लें

sbiINTOUCH kya hai

sbiINTOUCH क्या है और कैसे करें बैंकिंग से जुड़े काम