in

IPPB Regular Saving Account क्या है और क्या हैं लाभ

India Post Payments Bank मे आपको तीन प्रकार के Saving Account मिलते हैं जिसमे Regular Saving Account मे आपको सभी सुविधाएं मिलतीं है । तो क्या है IPPB Regular saving account और क्या क्या इसमे आपको मिलेगा और कैसे खुलेगा?

India Post Payments Bank के Rugular Saving Account मे आपको वो सभी बैंकिंग की सुविधाएं मिलेंगी जो अन्य बैंक आपको प्रदान करतीं है, लेकिन हाँ वो charges आपको नहीं देने होंगे जो की अन्य बैंक आपके अकाउंट से वसूल कर लेतीं हैं।

अगर आपको भी IPPB मे अपना बैंक अकाउंट खोलना है तो यही Account है जो आपको खोलना चाहिए। इसके अलावा Digital Saving Account जो आप ऑनलाइन खोलते हैं वो भी आपको बाद मे 1 साल के अंदर Regular account मे convert कराना पड़ता है।

तो जान लीजिये क्या है IPPB का Regular Saving Account?

IPPB Regular Saving Account क्या है?

IPPB का Regular Saving Account है जिसमे आपको बैंक की सभी सुविधा मिलने वालीं हैं और बाकी के 2 Saving Account की अपेक्षा ज़्यादातर लोग यही Regular account खोलने वाले हैं।

Regular Saving account मे ना तो आपको कोई Balance Maintain करके रखना है और ना ही आपको कोई advance account opening amount देना है। आप Zero Balance मे अपना अकाउंट चालू रख सकते हो और साथ ही अकाउंट भी zero balance मे खोल सकते हो।

दूसरे 2 Saving Account जिसमे Basic saving account मे सिर्फ आप महीने के 4 transaction कर सकते हो, जबकि Regular saving account मे ऐसा नहीं है, आप unlimited transactions महीने मे कर सकते हो, ये एक सबसे बड़ा अंतर है Basic और Regular saving account में।

Digital IPPB Saving account जब आप ऑनलाइन खोलते हैं तो 1 साल के अंदर आपको अपनी KYC कराकर अपने Digital account को Regular Saving account मे बदलना पड़ेगा।

IPPB Regular Saving account मे आप 1 लाख तक की रकम रख सकते हो और महीने मे कितने भी transactions कर सकते हो।

आपको बता दें की Payments Bank Accounts मे पैसा रखने की limit 1  लाख तक ही होती है।

क्या क्या मिलेगा IPPB Regular Saving Account में

IPPB Regular Saving Account मे वो सभी सुविधाएं आपको मिलतीं हैं जो की बैंकिंग के लिए जरूरी हैं।

  • 4 % Interest आपको मिलेगा जो की हर तीन महीने मे आपके अकाउंट मे क्रेडिट होगा।
  • अन्य बैंकों की तरह आपको Zero balance होने पर कोई charge नहीं लगेगा, आपका अकाउंट zero balance मे भी active रहेगा।
  • Zero Balance मे आप अपना regular saving account खोल सकते हो।
  • Fund Transfer की सुविधा आपको मिलेगी।
  • आप अपने इस Regular saving account को Post Office Saving account से लिंक कर सकते हो, इसके बाद 1 लाख से ज्यादा Deposit करने पर वो पैसा आपके Post Office Saving account मे transfer हो जाएगा।
  • QR Card आपको मिलेगा जिसके जरिये आप Cash Withdraw/Deposit कर पाओगे। ध्यान रहे ये ATM card नहीं है।
  • Cheque Book आपको नहीं मिलेगी, Current account मे ही यह सुविधा है।
  • आप Unlimited cash deposits and withdrawals कर सकते हैं इस अकाउंट मे 

आपको बता दें की IPPB Doorstep Banking के जरिये आप घर बैठे ही बैंकिंग का आनंद ले सकते हैं।

कितना पैसा रख सकते हैं IPPB Regular Saving अकाउंट मे

कोई भी Payments Bank हो चाहे Paytm हो या Jio या फिर Airtel, RBI ने Payments Bank के लिए Maximum 1 लाख Depsoit की सीमा तय की है।

मतलब की आप 1 लाख से ज्यादा अपने IPPB Regular Saving account मे deposit नहीं कर सकते।

हा अगर आपके पास Post Office Saving account है जो की IPPB से अलग है, तो आपका 1 लाख से ज्यादा Deposit होने पर वो पैसा आपके Post Office Saving account मे transfer कर दिया जाता है।

कैसे खुलेगा IPPB Regular Saving Account

IPPB Regular Saving Account आप India Post Payments Bank की branches मे जाकर खोल सकते हो। अपनी नजदीकी Branch search करके के लिए आप यहाँ जा सकते हैं – https://ippbonline.com/locate-us

आप IPPB Regular Saving Account अपने घर बैठकर भी खोल सकते हैं, इसके लिए आपको 155299 पर कॉल करना होगा, इसके बाद Postman आपके घर आएगा और आपका account खुल जाएगा।

एक रास्ता और है, आप Online IPPB Mobile Banking के जरिये Digital Saving account के लिए apply कर सकते है, इसके बाद 1 साल के अंदर आपको वो Digital account को Regular Saving account मे convert करना पड़ेगा।

तो ये तीन तरीके हैं जिनके जरिये आप IPPB Regular Saving Account खोल सकते हैं।

जो जरूरी Documents आपको चाहिए उसमे Aadhaar card, Pan card या Voter ID Prrof काफी है। Aadhaar card है तो सिर्फ उसी के जरिये भी काम हो जाएगा।

IPPB Regular Saving Account खोलने की उम्र सीमा

कोई भी 10 साल से ऊपर का व्यक्ति है वो IPPB Regular Saving account खोल सकता है। जी हाँ, 10 साल।

आपको बता दें सभी बैंक अब तो kids saving account offer करतीं है जिसमें आप अपने बच्चों के लिए saving account खोल सकते हैं।

India Post Payments Bank मे भी 10 साल से ऊपर का कोई भी व्यक्ति account खोल सकते हैं।

क्या क्या Chrargs हैं

अब बात आती है IPPB Regular Saving Account मे आपको क्या-क्या charges देने पड़ सकते हैं। तो बात यह है की आपको इसमे किसी भी तरह का charge नहीं लगता।

ना तो आपको अन्य बैंकों को तरह कम पैसा रखने पर charge लगने वाला है और ना ही आपको कोई अन्य charge देना पड़ता है।

हाँ, कुछ Services हैं जिसमे आपको Charges लगते हैं जो की इस प्रकार हैं

  • QR Card अगर आपका खो जाता है तो Reissue के लिए Rs.25 आपको देना होगा
  • Balance certificate आपको चाहिए तो Rs.50 देना होगा

अब बात आती है Online Fund Transfer charges की जिसमे आपको Charges देना पड़ता है जो की हर बैंक आपसे वसूल करती है।

IPPB Regular Saving accounts से online money transfer करने पर आपको कितना charges देना होगा वो जानकारी आप यहाँ देख सकते हैं – https://ippbonline.com/fund-transfer

IPPB (India Post Payments Bank) का Regular Saving account ही है सभी के लिए Best और इसमे आपको Transactions की कोई limit नहीं मिलती, आप unlimited transactions कर सकते हैं, जबकि Basic Saving account मे आपको महीने के सिर्फ 4 transactions करने को मिलते हैं।

अगर आपको भी India Post Payments Bank मे अपना अकाउंट खोलना है तो आपको Regular Saving Account ही खोलना चाहिए, Zero Balance मे खुल जाएगा और Balance भी Zero रख सकते हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

IPPB Doorstep Banking kya hai

IPPB DoorStep Banking (DBS) क्या है कैसे लाभ लें

eTDR eSTDR kya hai

eTDR और eSTDR क्या है, दोनों में अंतर