Indian Railway आपको IRCTC Website के जरिये Online Reservation ticket book करने की सुविधा देता है। आप घर बैठे ही बिना किसी एजेंट की सहायता के अपने Phone या PC पर अपना Reservation online करवा सकते हैं।
क्या आपको पता है Indian Railway देश के Senior Citizen (वरिष्ठ नागरिकों) को एक खास सुविधा देता है Reservation में और वो है Senior Citizens Concession – जी हाँ, भारतीय रेल देश के सभी वरिष्ठ नागरिकों को Reservation में रियायत देता है और वो भी 50 प्रतिशत।
अगर आप भी IRCTC से अपने किसी बुजुर्ग की Ticket Book करते हैं तो आज जान लीजिये किस तरह से आप भी Reservaton में 50% Concession प्राप्त कर सकते हैं।
क्या है Senior Citizen Concession in Railway IRCTC
IRCTC के जरिये जब भी आप Online Reservation Ticket की Booking करेंगे तो आपको वहाँ Sernior Citizens Concession का विकल्प देखने को मिल जाएगा, जिसे चुनकर आप 50% की रियायत टिकिट पर प्राप्त कर सकते हैं।
Railway ने Senior Citizens Concession के लिए Age Limit भी तय की है, यदि आप इस Age limit के अंदर आते हैं तो Automatic ही Concession का विकल्प आपके लिए Enable हो जाएगा।
रियायत की यह सुविधा Mail/Express/Rajdhani/Shatabdi/JanShatabdi/Duronto आदि सभी ट्रेनों में उपलब्ध है।
IRCTC Railway Ticket पर Concession के लिए Age Limit:
- महिलाओं में जिनकी उम्र 58 साल या उससे ऊपर है वो 50% Concession की हकदार हैं।
- पुरुषों में जिनकी उम्र 60 साल या उससे ऊपर है वो 40% Concession के हकदार हैं।
जैसे ही आप टिकिट बूक करते समय व्यक्ति की Details enter करेंगे वैसे ही Concession का विकल्प आपके लिए enable हो जाएगा।
कैसे प्राप्त करें Senior Citizen Concession on IRCTC
सबसे पहले तो आपको अपने IRCTC Account में लॉगिन करना है, अगर आपका Account नहीं है तो कृपया बना लें, Online Reservation की यह सुविधा आम लोगों के लिए है। IRCTC Account बनाने के लिए आपको सिर्फ अपना Email Address और Mobile number की जानकारी देना है।
एक बार IRCTC Account बन जाने के बाद आप Online किसी भी वक़्त अपना Reservation करा सकते हैं।
(1) IRCTC Account में लॉगिन करने के बाद आपको Train Search करना है, जहां की भी यात्रा आपको करनी है।
- From में आपको जहां से Train पकड़ना है वो Station पसंद कीजिये और To में जहां पहुँचना है वो Station select कीजिये। आप City के 3-4 words टाइप करेंगे वैसे ही आपको Station दिख जाएगा।
- Station select करने के बाद Journey Date select कीजिये
- अब Find Trains पर क्लिक करें।

(2) अब आप उन सभी Train की list देख सकते हैं जो आपको आपकी मंजिल तक पहुंचाएगी। समय के अनुकूल अपनी Train को पसंद करें और Class (Sleeper, AC) select कर Check Availability & fare पर क्लिक करे।

अगर Seat available होगी तो आपको AVAILABLE show करेगा मतलब Seat available है, अब BOOK Now पर क्लिक करें और आगे बढ़ें।

(3) अब आपको Passenger का Name, Age, Gender डालना है। अगर व्यक्ति Senior Citizen है तो उसकी Age और Gender डालते ही आपको Senior Citizen Concession का विकल्प दिखेगा जिसमे आपको “Avail Concession” का विकल्प select करना है जैसा की आप नीचे की image मे देख सकते हैं।

लीजिये आपने Concession विकल्प को चुन लिया है और जो भी 40% या 50% (महिला/पुरुष के लिए) Concession (छूट) है वो आपको मिल जाएगा और बाकी की रकम आपको Pay करनी होगी। उदाहरण के लिए 450 रुपये अगर ticket का है तो 180 से लेकर 225 तक आपको छूट मिल जाएगी। (महिलाओं को 10% ज्यादा रियायत मिलती है)
जितने भी Passengers हैं जो की सीनियर सिटिज़न में आते हैं उन सभी को टिकिट में रियायत मिलेगी।
बस इसके बाद आपको Net Banking, Debit card, UPI, Credit card या wallet application के जरिये Payment कर देना है और बस हो गयी टिकिट बूक।
Forgo 50% Concession क्या है?
Forgo 50% Concession का मतलब है की यदि आप ticket book करते समय Senior Citizen के लिए जो Concession मिलता है उसका 50% सरकार को देना चाहते हैं (छोड़ रहे हैं) तो यह विकल्प आप चुन सकते हैं, ऐसा करने से आपको आधी रियायत मिलेगी।
उदाहरण के लिए अगर आपको 180 रुपये की रियायत (छूट) मिल रही है तो Forgo 50% Concession चुनने पर आपको सिर्फ 90 रुपये की छूट ही मिलेगी।
Forgo Full Concession क्या है?
Forgo का मतलब है आपको किसी भी प्रकार का Senior Citizen Concession नहीं चाहिए और आप Ticket का पूरा पैसा Pay कर रहे हैं। यदि आप वित्तीय रूप से सक्षम हैं और टिकिट का पूरा पैसा चुका सकते हैं और रियायत की आपकी जरूरत नहीं है तो आप Forgo Full विकल्प चुन सकते हैं।
इसलिए ध्यान रहे जब भी आप किसी Senior Citizen Passenger को Ticket Book करते समय Add करते हैं तो आपको सिर्फ “Avail Concession” विकल्प ही चुनना है तभी आपको पूरी रियायत मिलेगी।
Senior Citizen Concession लेने के बाद आपको एक चीज का ध्यान रखना है वो ये की आपको अपना ID Proof साथ में लेकर चलना है जो की आपकी Age का प्रमाण हो। आधार कार्ड, वोटर कार्ड,Passport आदि में आपकी Age print होती ही है तो वो आपको यात्रा के समय साथ में रखना है।
तो इस प्रकार से वरिष्ठ नागरिक IRCTC पर Railway Reservation Ticket में Concession प्राप्त कर सकते हैं।