in

जीवन प्रमाण क्या है, कैसे बनाएं

पेंशन पाने वालों को सबसे बड़ी दिक्कत तब आती है जब Life Certificate का फॉर्म भरने के लिए उन्हें बैंक जाना पड़ता है। जो लोग चल भी नहीं सकते उनके लिए ये बड़ी दिक्कत वाली बात हो जाती है। लेकिन अब समय बदल गया है, डिजिटल इंडिया के इस जमाने मे अब वक़्त है घर बैठे अपना Life Certificate form भेजने का, सरकार की इसी पहल का नाम है – जीवन प्रमाण (Jeevan Pramaan)

जीवन प्रमाण ने पेंशन पाने वालों को एक बड़ी राहत दी है, अब उन्हे साल के अंत मे बैंक नहीं जाना पड़ता और ना ही कोई form भरना पड़ता है, बस अपना अंगूठा मशीन पर रखा और हो गया काम।

जानना नहीं चाहेंगे की आखिर क्या है जीवन प्रमाण, कैसे आप भी घर बैठे इसका लाभ ले सकते हैं, कैसे बिना बैंक जाए अपना Life Certificate बैंक को भेजें?

आइये जानते हैं विस्तार से –

क्या है जीवन प्रमाण – What is Digital Life Certificate

जैसा की नाम से ही पता चलता है यह एक Paperless digital certificate है। भारत सरकार ने सभी पेंशन पाने वालों को एक बहुत बड़ी राहत देते हुये Jeevan pramaan यानि Digital Life Certificate सुविधा का आरंभ किया है।

Digital Life Certificate आप घर बैठे अपने आधार कार्ड का इस्तेमाल करके generate कर सकते हैं और बैंक को भेज सकते हैं। आपको बैंक मे जाकर form भरने की जरूरत नहीं है। ये जीवन प्रमाण सीधे जीवन प्रमाण कोश मे चला जाता है।

पहले होता ये था की pensioner को बैंक मे जाना पड़ता था, उन्हें एक Form दिया जाता था, फिर फॉर्म को भरना पड़ता था, फिर उसे बैंक अधिकारी को देना पड़ता था। इस process मे सबसे बड़ी परेशानी बुजुर्ग pensioner को होती थी।

सरकार ने अब Life Certificate भेजने की प्रक्रिया को पूरी तरह online कर दिया है। मतलब की paperless digital life certificate generate करें और और वो अपने आप भी भेज दिया जाएगा संबन्धित अथॉरिटी को।

कैसे काम करता है जीवन प्रमाण

जैसे की मैंने कहा आप घर बैठे ही इसे अपने आधार कार्ड के जरिये generate कर सकते हैं। यह पूरी तरह से आधार कार्ड आधारित है, बिना आधार कार्ड के आप इसको generate नहीं कर सकते।

आधार कार्ड, बैंक अकाउंट नंबर, PPO number और मोबाइल नंबर की जानकरी देने के बाद यह Digital Certificate Generate हो जाता है और उसके बाद यह उस बैंक के पास अपने आप ही पहुँच जाता है जहां आपकी पेंशन आती है।

आप चाहे तो घर पर बैठकर ही यह काम कर सकते हैं या फिर आप अपने नजदीकी जीवन प्रमाण केंद्र मे जाकर अपना Digital life Certificate बना सकते हैं।

घर बैठे Generate करें Digital Life Certificate (Jeevan pramaan)

बहुत ही आसान सी प्रक्रिया है इसकी। आप चाहे तो अपने घर पर ही Digital life Certificate generate कर भेज सकते हैं, या फिर किसी भी जीवन प्रमाण केंद्र पर भी जाकर इस genearte कर भेज सकते हैं।

घर बैठे अपना जीवन प्रमाण बनाकर भेजने के लिए आपके पास कुछ चीजों का होना जरूरी है वो चीजें हैं:-

  • STQC Certified Biometric Device जो की आपको ऑनलाइन मिल जाएगी। ध्यान रहे वो एसटीक्यूसी Certified हो।
  • Jeevan pramaan application जो की आपके फोन मे install होनी चाहिए, वो आप यहाँ से Download कर सकते हैं। Click 
  • बस अब Application को open करके आपको Pensioner का Bank account number, Aadhaar number, PPO number और mobile number डालना है।
  • उसके बाद biometric authentication करके जिसमे अपनी कोई भी Finger को Biometric Device मे रखना है, बस आपका certificate Generate हो जाएगा।
  • Certificate Generate होने के बाद अपने आप ही Store हो जाएगा और जिसे बैंक भी देख सकती है।
  • एक praman ID आपके मोबाइल नंबर आएगी जिसके जरिये आप यह पता कर सकते हैं की संबन्धित अथॉरिटी से Accept किया है या Reject

जीवन प्रमाण केंद्र जाकर Generate करें

अगर आप घर पर अपना Digital Life Certificate बना पाने मे सक्षम नहीं हैं तो आप अपने नजदीकी jeevan pramaan kendra मे जाकर भी इसे बना सकते हैं। आज कल CSC Center, अन्य सरकारी ऑफिस मे ये काम किया जाता है।

अपने नजदीकी जीवन प्रमाण केंद्र की जानकारी के लिए यहा क्लिक कीजिये और ढूंढिए। क्लिक 

यहाँ भी आपको अपना आधार कार्ड नंबर, बैंक अकाउंट नंबर, पीपीओ नंबर और मोबाइल नंबर देना होगा।

आपको अंत मे एक Pramaan ID मिलेगी जिसके जरिये आप अपना jeevan pramaan download कर सकते हैं यह पता करने के लिए की वो सही तरह से संबन्धित authority को मिल गया है या नहीं।

क्या हर साल इस तरह भेज सकेंगे?

जी हाँ, आप हर साल इसी तरह से अपनी जानकारी टाइप करके अपनी Finger को Biometric machine पर रखकर अपने जीवन प्रमाण generate कर सकते हैं और वो पहुँच जाएगा आपकी बैंक के पास।

आपको बैंक मे जाने की जरूरत नहीं है, हर साल इसी तरह से आप घर बैठे अपना जीवन प्रमाण भेज सकते हैं।

कैसे पता करें मेरा जीवन प्रमाण सफलता पूर्वक पहुँच गया है

आपका जीवन प्रमाण सही तरह से संबन्धित अथॉरिटी को मिला है की नहीं और accept किया है की नहीं यह जानने के लिए आपको अपना जीवन प्रमाण download करना होगा। Downlaod करने के बाद आप उसका status देख सकते हैं।

अपना जीवन प्रमाण download करने के लिए आपको यहा जाना है और लॉगिन करना है।  – https://jeevanpramaan.gov.in/ppouser/login

आशा करते हैं अब आपको भी ख्याल आ गया होगा की आखिर jeevan pramaan क्या चीज है और किस तरह से इसे Generate कर pesioner बिना बैंक जाए अपना Life Certificate ऑनलाइन भेज सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Senior citizens savings scheme kya hai in Hindi

Senior Citizens Savings Scheme (SCSS) क्या है?

NRC kya hai

एनआरसी क्या है – What is NRC in Hindi