in

किसान विकास पत्र क्या है – What is Kisan Vikas Patra (KVP) in Hindi

सरकार ने आम वर्ग के लोगों के लिए ऐसी कई Saving Schemes की शुरुआत की है जिसमे Invest कर आप सिर्फ बचत ही नहीं कर सकते बल्कि अपने धन को कई गुना बढ़ा भी सकते हैं। ऐसी ही एक Saving Scheme का नाम है – किसान विकास पत्र (KVP)

बहुत से लोग आज भी इसके बारे मे नहीं जानते, आज हम आपको बताएँगे की आखिर क्या है किसान विकास पत्र, क्या लाभ हैं इसके और कैसे आप कर सकते हैं अपने पैसे को दोगुना।

क्या है किसान विकास पत्र (KVP)

2011 मे सरकार ने किसान विकास पत्र को बंद कर दिया था, लेकिन 2014 मे इस Saving Scheme को कुछ बदलाव के साथ फिर से शुरू किया गया।

एक आम वर्ग अपना पैसा KVP मे invest कर सकता है और निश्चित समय अवधि मे आपका पैसा डबल हो जाता है। अगर आप लंबी अवधी के लिए अपना पैसा किसी जगह लगाना चाहते हैं तो किसान विकास पत्र आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है।

बहुत से लोगों को इसके नाम से एक गलत फहमी होती है वो ये की यह सिर्फ किसानों के लिए है, लेकिन ऐसा बिलकुल नहीं है, देश का हर नागरिक इसमे अपना पैसा लगा सकता है और हो जाता है इसमे पैसा दुगुना।

महत्वपूर्ण बातें:-

  • देश का कोई भी नागरिक किसान विकास पत्र खरीद सकता है।
  • नाबालिग के माता-पिता उसके नाम पर KVP खरीद सकते हैं।
  • यह सुविधा पोस्ट ऑफिस और चुनिन्दा बैंक मे उपलब्ध है।
  • आप एक जगह से दूसरी जगह KVP ट्रान्सफर भी कर सकते हैं।
  • आप किसी दूसरे व्यक्ति के नाम अपना KVP ट्रान्सफर कर सकते हैं।

कहाँ से खरीदें किसान विकास पत्र

एक समय सिर्फ Post Office मे जाकर आपको किसान विकास पत्र खरीदना पड़ता था, लेकिन सरकार ने अब कुछ चुनिन्दा सरकारी व प्राइवेट बैंकों मे भी किसान विकास पत्र आप खरीद सकें ऐसी योजना बनाई है।

आप अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस या चुनिन्दा पब्लिक सैक्टर बैंकों मे किसान विकास पत्र खरीद सकते हैं। जैसे की SBI, Bank of baroda, Union Bank of India, ICICI Bank आदि बैंकों से आप KVP खरीद सकते हैं।

कितना पैसा इन्वेस्ट कर सकते हैं?

किसान विकास पत्र मे कम से कम आप Rs.1000 और अधिक से अधिक की कोई सीमा नहीं है और जितना चाहो उतना पैसा यहा लगा सकते हैं। आप 1000 का किसान विकास पत्र ले सकते हैं, 2000 का भी, 10000 या 50000 का भी खरीद सकते हो।

आपका यह पैसा एक निश्चित समय अवधि के लिए जमा हो जाएगा और समय अवधि के पूरा हो जाने के बाद आपका पैसा डबल हो जाता है।

किसान विकास पत्र की जमा अवधि

किसान विकास पत्र मे आपका पैसा एक निश्चित समय अवधि के लिए जमा रहता है और वो समय अवधि है 100 महीने (8 साल, 4 महीने), जी हाँ, 100 महीने बाद आपको पैसा दोगुना मिल जाता है।

यह एक Long term Investment scheme है इसलिए अगर आप अपने बच्चों के भविष्य के लिए बचत करना चाहते हैं तो एक बार अवश्य सोचें।

Interest Rate (ब्याज दर)

किसान विकास पत्र मे आपको अपनी डिपॉज़िट पर 8.70%  की व्याज मिलती है। यानि की 100 महीनो मे आपका पैसा डबल हो जाता है।

क्या Tax Benefit मिलता है?

आपको बता दें की किसान विकास पत्र मे अब कोई tax benefit नहीं मिलता है। आप जो Interest कमाते हैं उसमे Tax आपको लगता है बिलकुल वैसा ही जैसा आपकी Fix Deposit में होता है।

जब आपकी समय अवधि पूरी हो जाएगी तो आपकी Total Interest मे से 10% tax आपको चुकाना होता है।

30 महीने बाद भी निकाल सकते हैं पैसा

मान लो किसी कारण वश आपको 100 महीने से पहले पूरा पैसा निकालना है तो आप 30 महीने बाद अपना पैसा निकाल सकते हैं। आपको व्याज के साथ पैसा मिल जाएगा।

कैसे खरीदें किसान विकास पत्र

केवीपी खरीदने के लिए आप अपनी नजदीकी पोस्ट ऑफिस से संपर्क कर सकते हैं, आप नीचे बताई गयी चुनिन्दा बैंक मे जाकर भी KVP खरीद सकते हैं। आपको अपने साथ ID proof, Address proof, passport size photo ले जाना है, pan card हो तो और भी अच्छा है।

आप Cash या Cheque देकर निश्चित रकम का किसान विकास पत्र खरीद सकते हैं।

किस बैंकों मे उपलब्ध है KVP:

  • State Bank of India
  • Bank of Baroda
  • Punjab National Bank
  • Central Bank of India
  • Bank of India
  • Union Bank of India
  • ICICI Bank
  • Dena Bank
  • Corporation Bank
  • IDBI Bank
  • Indian Bank
  • UCO Bank

किसे करना चाहिए किसान विकास पत्र मे निवेश

देश का बहुत बड़ा तबका ऐसा है जो अपनी पूंजी को एक सुरक्षित जगह रखना चाहता है, उनके लिए यह किसान विकास पत्र फायदे का सौदा है। आपका पैसा केवल सुरक्षित ही नहीं रहेगा बल्कि दुगुना होकर आपको वापस मिलेगा।

जो भी व्यक्ति अपने पैसे को लंबी अवधि के लिए सुरक्षित जगह निवेश कर एक अच्छी व्याज पाना चाहता है उनके लिए केवीपी बहुत अच्छी स्कीम है।

आशा करते हैं आपको अब समझ मे आ गया  होगा की किसान विकास पत्र क्या है, क्या लाभ हैं और ये किन लोगों के लिए सबसे अच्छा पूंजी निवेश स्कीम है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

what is input device in hindi

कम्प्युटर की भाषा में इनपुट डिवाइस क्या है – What is Input Device in Hindi

VPN kya hai in Hindi

VPN क्या है और कैसे काम करता है?