in

Missed Call Banking क्या है?

एक समय था जब बैंक का कोई भी काम करने के लिए हमें अपनी ब्रांच में जाना पड़ता था और वहाँ भी काफी समय व्यर्थ करना पड़ता था। जैसे की अपने Bank Account का Balance और Statement देखने के लिए हमें अपनी Bank Passbook लेकर जाना पड़ता था और Passbook Print कराने के बाद ही हमें अपने Account Balance और Statement के बारे में पता चल पाता था।

लेकिन इस 21वीं सदी में अब जमाना Digital Banking का है, मतलब घर बैठे ही अपने PC/Mobile पर Bank से जुड़े कई काम online कर लेना।

अब अपना Bank Account Balance और Mini Statement देखना बहुत ही आसान हो गया है। जी हाँ, आप सिर्फ एक Missed Call देकर अपना Account Balance देख सकते हैं और साथ ही साथ Mini Statement भी प्राप्त कर सकते हैं – इसी सुविधा का नाम है Missed Call Banking

Missed Call Banking क्या है?

Missed Call Banking सभी बैंकों के द्वारा दी गयी एक ऐसी सुविधा है जिसमे आप अपने Bank Registered Mobile Number से एक Missed Call देकर अपने Bank Account का Balance और Mini Statement प्राप्त कर सकते हैं।

इस सुविधा के तहत Bank Customer को अपनी Bank के Toll-Free Balance Enquiry number पर Call करना होता है, एक-दो Ring जाने के बाद आपका Call स्वतः ही Cut हो जाएगा और उसके बाद कुछ ही सेकंड मे आपको SMS के जरिये आपका Account Balance प्राप्त होगा।

Missed Call Banking की सुविधा सभी बैंकों में उपलब्ध है और आपको इसके लिए सिर्फ अपना Mobile Number अपने Bank Account से register करना पड़ता है जो की आपका पहले से ही होता है।

इस सुविधा का कोई भी Charge आपसे नहीं लिया जाता, आप किसी भी समय सिर्फ एक Missed call से अपने Bank Account का Balance और Statement प्राप्त कर सकते हैं।

कैसे करें Missed Call Banking का इस्तेमाल

Missed Call Banking की सुविधा फ्री है और आपको इसके लिए कोई खास Registration करने की जरूरत नहीं है। हाँ कुछ बैंकों में आपको इसके लिए Register करना पड़ता है।

आपको बस ये ध्यान रखना है की Missed Call सिर्फ आपको अपने Bank Registered Mobile number से ही देना है। अगर आप किसी और Number से Call करेंगे तो आपको Account Balance या Mini Statement नहीं मिलेगा।

बैंक जो नंबर उपलब्ध कराती है वो Toll-Free number होता है इसलिए कोई charge भी आपको नहीं लगेगा।

सभी बैंकों के Missed Call Balance Enquiry Numbers – Account Balance Check Numbers

यहाँ हम आपको सभी बैंकों के Toll-Free Balance Enquiry missed call numbers के बारे में बताने जा रहे हैं, आपको बस इन Numbers पर एक Missed call देना है और उसके बाद आपका Account Balance और Mini Statement आपको SMS के जरिये मिल जाएगा।

ध्यान रहे आपको Missed Call सिर्फ अपने Bank Registered Mobile number से ही देना है।

SBI Account Balance Missed Call Toll-Free Number

अपने SBI Account का Balance और Mini Statement देखने के लिए सबसे पहले आपको Missed call सुविधा से Register करना होगा। और उसके बाद आप सिर्फ एक मिस्सड कॉल देकर अपना Account Balance और Mini Statement प्राप्त कर सकते हैं।

अपने Bank Registered Mobile number से आपको Register करने के लिए SMS इस प्रकार भेजना है:

  • टाइप कीजिये “REG” और भेज दीजिये इस नंबर पर 09223488888
  • SMS भेजने के बाद आपको Success का message मिलेगा।

लीजिये आप Register हो गए है और अब आप मिस्सड कॉल देकर अपने खाते का बैलेन्स और मिनी स्टेटमेंट प्राप्त कर सकते हैं।

Missed call आपको इन Toll-free number पर देना है, उसके बाद आपको तुरंत SMS प्राप्त होगा।

  • Balance देखने के लिए डायल करें – 09223766666
  • Mini Statement प्राप्त करने के लिए डायल करें- 09223866666

Bank Of Baroda Missed Call Balance Inquiry Number

Bank of Baroda के ग्राहक सीधे अपने Bank Account Registered Mobile number से नीचे दिये गए Toll-free number डायल करके अपना Account balance और Mini statement SMS के जरिये प्राप्त कर सकते हैं।

  • Account Balance देखने के लिए डायल कीजिये – 8468 00 1111
  • Account Mini statement प्राप्त करने के लिए डायल कीजिये – 8468 00 1122

Bank of India (BOI) Balance Check Missed Call number

Bank of India के ग्राहकों को भी कुछ खास Registration करने की जरूरत नहीं,बस आपको अपने Register mobile number से नीचे दिये नंबर डायल करना है –

अपने BOI खाते का बैलेन्स प्राप्त करने के लिए डायल कीजिये:

  • 09015135135
  • 09266135135

Central Bank of India (CBI) Balance Enquiry Missed Call number

Central Bank of India के ग्राहकों को Missed call सुविधा के लिए सबसे पहले बैंक में जाकर Register करना होगा, उसके बाद ही आप इस सुविधा का लाभ ले सकते हैं।

Register करने के बाद आप नीचे दिये गए Toll-free numbers डायल कर अपना अकाउंट बैलेन्स और स्टेटमेंट देख सकते हैं।

  • Balance Enquiry:  95552 44442
  • Mini Statement: 95551 44441

UCO Bank Balance Enquiry Missed Call number

UCO Bank के ग्राहकों को भी किसी भी प्रकार के Registration की जरूरत नहीं, आप सीधे अपने Bank register mobile number से नीचे दिये numbers डायल कर खाते की जानकारी SMS के जरिये प्राप्त कर सकते हैं।

  • Account Balance प्राप्त करने के लिए डायल करें- 092787 92787
  • Mini Statement प्राप्त करने के लिए डायल कीजिये – 092131 25125

PNB Missed Call Balance Check Toll-free number

Punjab National Bank के ग्राहक भी सीधे अपने बैंक रजिस्टर मोबाइल नंबर से नीचे दिये गए नंबर डायल कर अपने खाते की जानकारी एसएमएस के जरिये प्राप्त कर सकते हैं।

  • PNB Account Balance देखने के लिए डायल करें: 1800 180 2223 या 0120-2303090

HDFC Bank Missed Call Balance Check Toll-free number

HDFC Bank भी अपने ग्राहकों को Missed call के जरिये अकाउंट बैलेन्स और मिनी स्टेटमेंट प्राप्त करने की सुविधा देती है, इसके लिए आपको बस अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से नीचे दिये टोल-फ्री नंबर डायल करना है:

  • Account Balance प्राप्त करने के लिए: 1800 270 3333
  • Mini statement SMS के जरिये प्राप्त करने के लिए: – 1800 270 3355

Kotak Bank Toll-free missed  call balance Enquiry number

Kotak Mahindra Bank के ग्राहक सीधे अपने बैंक रजिस्टर मोबाइल नंबर से नीचे दिये गया नंबर डायल कर अपने अकाउंट बैलेन्स की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

  • 1800 274 0110

ICICI Bank Balance Enquiry Missed Call Number

ICICI Bank भी आपको मिस्सड कॉल से खाते की जानकारी प्राप्त करने की सुविधा देती है, आपको बस नीचे दिये गए नंबर को डायल करना है और उसके बाद तुरंत आपको SMS प्राप्त होगा जिसमे आप अपना अकाउंट बैलेन्स और मिनी स्टेटमेंट देख सकते हैं।

ICICI Account Balance देखने के लिए डायल करें: 9594 612 612

ICICI Account Mini Statement प्राप्त करने के लिए डायल करें: 9594 613 613 

Axis Bank Balance Check Missed Call number

Axis Bank के Customers अपने बैंक रजिस्टर मोबाइल नंबर से नीचे दिये गए  टोल फ्री नंबर डायल कर अपने खाते की जानकारी एसएमएस के जरिये प्राप्त कर सकते हैं।

  • Balance देखने के लिए डायल कीजिये: 1800 419 5959
  • Mini statement प्राप्त करने के लिए डायल करें: 1800 419 6969

Yes Bank Missed Call Balance Enquiry number

Yes Bank के ग्राहकों को सबसे पहले एक SMS भेजकर Missed call सुविधा से Register करना होगा, उसके बाद ही वो इसका लाभ ले सकते हैं।

आपको अपने yes bank register mobile number से एक SMS भेजना है, कुछ इस प्रकार

  • टाइप कीजिये “YESREG<space>CustomerID” और भेज दीजिये इस नंबर पर +91-9840909000

Missed call सुविधा से register करने के बाद अब आप नीचे दिये गए टोल फ्री नंबर डायल कर अपने अकाउंट की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

  • Account Balance के लिए डायल करें: 09223920000
  • Account Mini Statement के लिए डायल करें: 09223921111

Indian Bank Balance Check Missed Call number

Indian bank भी अपने ग्राहकों को टोल फ्री Balance Enquiry number की सुविधा देती है जिसे डायल कर आप अपने इंडियन बैंक अकाउंट का बैलेन्स प्राप्त कर सकते हैं। इंडियन बैंक के ग्राहक नीचे दिया गया टोल फ्री नंबर डायल कर अपने खाते की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

अकाउंट बैलेन्स प्राप्त करने के लिए डायल करें: 09289592895

Union Bank of India (UBI) Balance Enquiry Missed Call number

UIB के ग्राहकों को अपने अकाउंट का बैलेन्स SMS के जरिये प्राप्त करने के लिए अपने बैंक रजिस्टर मोबाइल नंबर से नीचे दिया गया नंबर डायल करना है।

  • अपना UIB Account Balance प्राप्त करने के लिए डायल करें: 09223008586

Canara Bank Balance Enquiry Missed Call number

Canara Bank Customers भी अब अपना अकाउंट बैलेन्स और मिनी स्टेटमेंट सिर्फ एक मिस्सड कॉल देकर प्राप्त कर सकते हैं। उसके लिए आपको सिर्फ नीचे दिये गए टोल फ्री नंबर डायल करना है।

  • अकाउंट बैलेन्स देखने के लिए डायल करे: 09015 483 483
  • अपने अकाउंट का मिनी स्टेटमेंट देखने के लिए डायल करें: 09015 734 734 / 09015 613 613

Allahabad Bank Missed Call Balance Check number

Allahabad Bank भी अपने ग्राहकों को टोल फ्री नंबर की सुविधा देती है जिसे डायल कर ग्राहक अपने खाते की जानकारी एसएमएस के जरिये प्राप्त कर सकते हैं।

  • Allahabad Bank Account Balance और Statement के लिए डायल करें: 9224150150

Andhra Bank Balance Enquiry Missed Call number

Andhra Bank के ग्राहकों को अपना Account Balance देखने के लिए नीचे दिया गया टोल फ्री नंबर डायल करना है अपने बैंक रजिस्टर मोबाइल नंबर से।

  • Andhra Bank Balance Enquiry Number: 09223011300

Vijaya Bank Balance Enquiry number

Vijaya Bank के ग्राहक अब अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से नीचे दिये गए टोल फ्री नंबर डायल कर अपने अकाउंट का बैलेन्स और स्टेटमेंट एसएमएस के जरिये प्राप्त कर सकते हैं।

  • Balance Enquiry, dial 1800 103 5525/ 1800 212 8540
  • Mini Statement, dial 1800 103 5535/ 1800 313 8540

Syndicate Bank Balance Enquiry Number

Syndicate bank के ग्राहकों को सबसे पहले Missed call banking सुविधा से register करना होगा, उसके बाद ही आप अपना Account balance missed call सुविधा से प्राप्त कर सकते हैं।

Register करने के लिए आपको अपने Bank Registered Mobile number से एक SMS भेजना है, इस प्रकार:

  • टाइप कीजिये “SREG<space>CustomerID” और भेज दीजिये इस नंबर पर 9210332255

Missed call सुविधा से रजिस्टर करने के बाद अब आप नीचे दिया गया टोल फ्री नंबर डायल कर अपने अकाउंट का बैलेन्स देख सकते हैं।

  • डायल कीजिये यह नंबर: 9210332255

Corporation Bank Missed Call Balance Enquiry number

Corporation Bank के ग्राहकों को अपने खाते की जानकारी मिस्सड कॉल देकर प्राप्त करने के लिए नीचे दिया गया नंबर अपने बैंक खाते से रजिस्टर मोबाइल नंबर से डायल करना है:

  • Corporation Account Balance देखने के लिए डायल करें: 09289792897 / 09268892688

Bandhan Bank Balance Enquiry Missed Call number

Private Bank बंधन बैंक के ग्राहक भी अब अपने बैंक अकाउंट के बैलेन्स और स्टेटमेंट की जानकारी एक मिस्सड कॉल देकर प्राप्त कर सकते हैं, आपको बस नीचे दिये गए  नंबर को अपने बैंक रजिस्टर मोबाइल नंबर से डायल करना है:

  • Balance enquiry:: 9223008666
  • Mini statement: 9223008777

IDBI Bank Balance Check Toll-free number

IDBI Bank के ग्राहकों को नीचे दिया गया टोल फ्री नंबर अपने बैंक रजिस्टर नंबर से डायल करना है, उसके बाद आपको एसएमएस प्राप्त होगा जिसमे आप अपने अकाउंट की जानकारी देख सकते हैं।

  • IDBI Account Balance देखने के लिए डायल करें: 1800 843 1122
  • IDBI Mini Statement प्राप्त करने के लिए डायल करें: 1800 843 1133

South Indian Bank (SIB) Balance Check Number

South Indian Bank भी अपने ग्राहकों को टोल फ्री नंबर की सुविधा देती है जिसे डायल कर वो अपने अकाउंट का बैलेन्स एसएमएस के जरिये प्राप्त कर सकते हैं।

अपने SIB registered mobile number से आपको नीचे दिया गया नंबर डायल करना है:

  • SIB Account Balance: 0922 300 8488

Federal Bank Missed Call Balance Enquiry number

Federal Bank ग्राहकों की सबसे पहले Missed call banking सुविधा से Register होना होगा, इसके लिए आपको अपने Bank Registered Mobile number से एक SMS send करना है, कुछ इस प्रकार:

  • टाइप कीजिये “ACTBAL <space> 14 digit account number” और भेज दीजिये इस नंबर पर 9895088888

Missed call सुविधा से रजिस्टर करने के बाद अब आप अपने Federal Account का Balance और Statement SMS नीचे दिये गए नंबर डायल कर  प्राप्त कर सकते हैं।

  • Federal Account Balance के लिए: 8431900900
  • Federal Bank Mini Statement के लिए: 8431600600

Missed call Banking सुविधा  24/7

Missed call Banking की यह सुविधा 24/7 available है इसलिए आप किसी भी वक़्त बताए गए टोल फ्री नंबर को डायल कर अपने खाते की जानकरी प्राप्त कर सकते हैं। अब आपको किसी ATM पर जाने की या Passbook print करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Kotak 811 Account क्या है और कैसे खोलें

DSLR Camera kya hai

DSLR Camera क्या है और कैसे काम करता है?