in

mParivahan क्या है? RC और Driving Licence Details ऑनलाइन देखें

अब किसी भी Car के Number से पता करें उसका मालिक कौन है, कौन सी Brand की कार है, उसकी Age क्या है और उसकी RTO Registration details क्या है।

सिर्फ यही नहीं, Car यदि आपकी है तो आप अपनी RC Book Online देख सकते हैं और उसकी Virtual RC बना सकते हैं, ये RC कानूनी तौर पर मान्य है और आप किसी भी जगह अपने Phone से यह दिखा सकते हैं।  

किसी भी कारणवश मान लो आपको किसी Car Owner के बारे में जानकारी प्राप्त करना हो तो अब ये काम आप ऑनलाइन कर सकते हैं, बस आपके पास उस Car का number होना चाहिए। रास्ते में किसी भी चलती कार की पूरी जानकारी आप ऑनलाइन देख सकते हैं। 

और एक चीज के आपको बता दें वो ये की अब आप अपने Driving Licence की Details भी online देख सकते हैं और अपना Virtual Licence online generate कर सकते हैं। 

mParivahan क्या है?

Ministry of Road Transport & Highways ने एक Mobile application और Website launch की है जिसकी मदद से अब किसी भी Car Owner और उसकी Car की जानकारी आप online देख सकते हैं। 

mParivahan सुविधा से आप अपनी Car की RC Book भी Online देख सकते हैं और Virtual RC Generate कर सकते हैं, इस से होगा ये की आपको Physical RC Book की जरूरत नहीं पड़ेगी। 

mParivahan पर दूसरी सबसे बड़ी सुविधा यह दी गयी है की अब आप अपना Driving Licence online देख सकते हैं मतलब की आप अपने DL details online check कर सकते हैं। सिर्फ यही नहीं आप अपना Virtual Licence भी generate कार सकते हैं। Virtual Licence से अब आपको Physical Licence रखने की जरूरत नहीं पड़ेगी, आप phone पर ही अपना Virtual Licence देख सकते हैं। 

तो ये दो मुख्य सुविधाएं mParivahan के जरिये लोगों को प्रदान की गईं हैं। 

mParivahan Mobile Application में भी उपलब्ध है और आप mParivahan Website पर भी जा सकते हैं। 

किसी भी Car और उसके Owner की जानकारी ऑनलाइन देखें 

आप किसी भी car की RC information online देख सकते हैं। सबसे पहले तो अपने phone में mParivahan Application install कर लीजिये. 

अब Application को open करें और RC option select कर किसी भी Car का Number enter कर Search कीजिये। 

mParivahan DL RC online

आपको तुरंत उस Car owner का नाम, Car model, Age, Registration date, Registering RTO की जानकारी मिल जाएगी। 

mParivahan DL RC online

आप ये काम mParivahan की website पर जाकर भी कर सकते हैं। 

Second hand car यदि आप खरीद रहे हैं तो आप खरीदने से पहले उस कार की information online देख सकते हैं और सही-सही जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। कोई अंजान कार की जानकारी भी आप देख सकते हैं। 

अपनी RC Online देखें, Virtual RC Book बनाएँ 

आप अपनी Car की RC Details भी ऑनलाइन देख सकते हैं और अपनी Virtual RC Book generate कर सकते हैं। 

सबसे पहले तो mParivahan में Register कर लीजिये। 

अब RC option select करके अपनी Car का number डालकर search करें। और उसके बाद Add to My dashboard पर क्लिक करें। 

mParivahan DL RC online

अब आपको अपनी RC verify करनी होगी, जिसमे Chassis No. और Engine No. आपको डालना होगा। verify करने के बाद आपकी Virtual RC Book बनकर तैयार हो जाती है। 

mParivahan DL RC online

अपनी RC Book online देखने के लिए आप My RC या RC Dashboard option पर जा सकते हैं। 

Driving Licence details Online देखें, Virtual DL बनाएँ 

mParivahan पर आप अपने Driving Licence details भी ऑनलाइन देख सकते हैं और अपना Virtual DL बना सकते हैं। 

Driving Licence details  online देखने के लिए DL option select करें और अपना DL (Driving Licence) number enter कर search करें। 

mParivahan DL RC online

Licence Details के साथ-साथ आप अपना Virtual Licence भी बना सकते हैं। 

mParivahan के फायदे 

  • केवल कार्ड नंबर दर्ज करके किसी भी खड़ी, आकस्मिक या चोरी किए गए वाहन का विवरण प्राप्त करें।
  • अपनी कार के रजिस्ट्रेशन की जानकारी प्राप्त करें 
  • Second Hand कार की जानकारी देखें। 
  • यदि आप सेकेंड हैंड कार खरीदना चाहते हैं तो आप उसकी Age और Registration Details verify कर सकते हैं।
  • उपरोक्त सुविधाओं के साथ, आप RC/DL की information देख सकते हैं और अपना Virtual DL/RC बना सकते हैं। 

mParivahan की सुविधा से अब आपके लिए अपनी और किसी भी Car की RC Information प्राप्त करना आसान हो गया है साथ ही आप अपने Driving Licence की details online देख सकते हैं। Virtual RC/DL प्राप्त करके आपको physical RC/DL की जरूरत नहीं पड़ेगी।

One Comment

Leave a Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

वसंत ऋतु निबंध – Basant Ritu Essay in Hindi

प्राकृतिक आपदा निबंध Natural Disaster Hindi Essay

प्राकृतिक आपदा निबंध | Natural Disaster Hindi Essay