ऐसे कई काम होंगे जिसमे आपको अपने Documents की notary कराने की जरूरत पड़ी होगी, लेकिन क्या आपको पता है की आखिर ये Notary (नोटरी) क्या है और क्या क्या काम इसमे किया जाता है?
यहाँ हम आपको Notary के बारे मे बताने वाले हैं –
नोटरी क्या है – What is Notary in Hindi
Notary वो Lawyer या Legal व्यवसायी होता है जिसे केंद्र सरकार या राज्य सरकार ने notary act 1952 के तहत नियुक्त किया है।
केंद्र सरकार देश के किसी भी कोने मे Notary की नियुक्त कर सकती है जबकि राज्य सरकार अपने राज्य मे किसी भी जगह नोटरी को appoint कर सकती है।
Notary के कार्य
नोटरी वाला एक Public Officer की तरह काम करता है और जो काम वो करता है वो इस प्रकार हैं:-
- किसी भी दस्तावेज़ को सत्यापित करना और प्रमाणित करना। इन दस्तावेजों में वो सभी शामिल हैं जिसमे कुछ बदलाव किया हो, बनाया गया हो, निरस्त किया गया हो, ट्रान्सफर किया गया हो आदि।
- दस्तावेज़ को सत्यापित करने का अर्थ है सबूत और तथ्यों के आधार पर दस्तावेज़ जाँचना, जबकि प्रमाणीकरण का अर्थ है Notray वाला सामने वाले व्यक्ति के हस्ताक्षर से उसकी प्रामाणिकता से खुद को आश्वस्त करता है।
- किसी भी व्यक्ति के शपथ या हलफनामा (Affidavit) के लिए
- किसी भी दस्तावेज़ की भाषा का दूसरी भाषा मे Translation कर उसे verify करना
- अदालत या प्राधिकारी द्वारा निर्देशित किसी भी नागरिक या आपराधिक मुकदमे में सबूत रिकॉर्ड करने के लिए कमिश्नर के रूप में कार्य करने के लिए।
- आवश्यक हो तो मध्यस्थ, मध्यस्थ, या सुलह के रूप में कार्य करने के लिए।
Notarization की फीस
Notary Public जो होता है वो किसी भी कार्य के लिए अलग-अलग fees लेता है जो की rules 1956 के तहत होतीं है।
- 10,000/- तक किसी भी दस्तावेज़ के लिए Rs.35
- 10,000/- से लेकर 25,000/- तक के लिए Rs.75
- 25,000/- से INR 50,000/- तक के दस्तावेज़ के लिए Rs.110
- और अगर 50,000/- से ज्यादा हो तो Rs.150
Notary Public कैसे बनते हैं?
अगर आपको भी Public Notary बनना है तो कुछ खास तैयारी आपको करने की जरूरत है।
- आपने कम से कम 10 साल तक Law की practice की हो। Sc/St category मे 7 साल जरूरी है।
- महिलाएं 7 साल से Law practice कर रही हैं तो वो apply कर सकतीं है।
- कोई व्यक्ति अगर 10 साल से Central/State Government मे Legal services से जुड़ा हुआ हो वो भी Notary बन सकता है।
एक notary के रूप मे आप भी अपना Career बना सकते हैं अगर आप भी 10 साल से legal practice कर रहे हैं या किसी Govt. legal service से जुड़े हुये हैं।
आशा करते हैं Notary (नोटरी) क्या है और इसके क्या कार्य होते हैं वो आपको समझ मे आ गया होगा। अधिक जानकारी के लिए आप Official website देख सकते हैं – http://legalaffairs.gov.in/notary-cell
O k
Village adauil post sari chhabila 245409
Hello
Notary