in

PhonePe क्या है और कैसे इस्तेमाल करते हैं?

Digital Payment application का दौर अब धीरे-धीरे बढ़ रहा है, ऐसी ही एक Application है PhonePe. क्या आपको पता है की आखिर PhonePe क्या है और कैसे काम करती है और इसका इस्तेमाल कैसे करते हैं? अगर नहीं तो जान लीजिये इसके बारे में

देश मे जैसे जैसे Internet users की संख्या बढ़ी है वैसे-वैसे Digital transactions मे भी काफी इजाफा देखने को मिला है। लोग अब अपने Mobile phone के जरिये ही एक बैंक से दूसरे बैंक मे money transfer कर लेते हैं, online shopping भी online payment करके कर लेते हैं, कुछ seconds मे ही पैसा एक बैंक अकाउंट से दूसरे बैंक अकाउंट में पहुँच जाता है।

पिछले कुछ सालों मे जब कई Digital Payment Application launch हुईं जिनका इस्तेमाल आप Phone मे Online Money trasnfer, Bill Payment, wallet, recharge, booking आदि कामो के लिए कर सकते हैं।

ऐसी ही एक Digital Payment application है PhonePe

PhonePe क्या है? – What is PhonePe In Hindi

PhonePe एक Digital Payment system application है जो की UPI (Unified Payment Interface) आधारित है। इसका इस्तेमाल Wallet के रूप मे किया जाता है। आपको बता दें की UPI यह NPCI की नयी service है जिसमे आप एक बैंक अकाउंट से दूसरे बैंक अकाउंट मे पैसा भेज सकते हैं।

PhonePe की शुरुआत 2015 मे हुई थी और इसको RBI का licence भी प्राप्त है। 2016 मे PhonePe को Flipkart ने खरीद लिया और तब से यह Flipkart के हस्तगत है।

2016 मे Phonepe ने Yes Bank के साथ Partnership करके UPI payment service की शुरुआत की जिसमे आप Bank to bank transfer कर सकते हैं।

यह Application सभी Mobile platform पर उपलब्ध है जैसे की Android, iOS – इस Application को अपने phone मे Install करके आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

PhonePe के जरिये आप क्या-क्या काम कर सकते हैं वो देख लीजिये.

PhonePe का इस्तेमाल किस-किस काम के लिए

Digital Transaction के लिए आप इस Application का इस्तेमाल कर सकते हैं और साथ ही साथ आप इसका इस्तेमाल एक Digital wallet के रूप मे भी कर सकते हैं। आइये देखते हैं आप क्या -क्या कर सकते हैं इस Application के जरिये।

Bank To Bank Money Transfer UPI के जरिये

PhonePe का इस्तेमाल अगर सबसे ज्यादा किसी काम के लिए होता है तो वो है Bank to Bank Money transfer

NPCI ने जब UPI launch किया, उसके बाद कई UPI application launch हुईं, लेकिन PhonePe जैसी application बहुत कम हैं तभी 100 million लोग इसका इस्तेमाल कर रहे हैं।

अपने Bank Account से किसी भी दूसरे Bank Account मे Money transfer करना अब बहुत आसान है PhonePe के जरिये। आपका भेजा गया पैसा तुरंत सामने वाले के बैंक अकाउंट मे transfer हो जाता है।

अपने Bank account से किसी भी bank account मे money send करने के लिए आपको सिर्फ अपना Bank Account इस PhonePe में Add करना है और उसके बाद Debit card के जरिये UPI PIN आपको Set करना है। उसके बाद आप किसी भी Bank Account money transfer कर सकते हैं।

Money Transfer करने के लिए आप सामने वाले का Bank Account number और IFSC code या फिर उसकी UPI ID का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Money Receive करना किसी अन्य अकाउंट से

जिस तरह आप अपने Bank Account से किसी और Bank Account मे पैसा भेज सकते हैं उसी तरह आप किसी और के बैंक अकाउंट से अपने बैंक अकाउंट मे पैसा प्राप्त भी कर सकते हैं।

मान लो आपको कोई PhonePe या किसी दूसरी UPI application से पैसा भेजना चाहता है तो आप उस व्यक्ति के साथ अपना Bank Account number या फिर अपनी UPI ID share कर सकते हैं। इसके बाद वो व्यक्ति आपके Bank account मे money transfer कर सकता हैं।

अगर आप अपनी PhonePe UPI ID share करते हैं तो आपको अपना Bank account number बताने की जरूरत नहीं पड़ती, सामने वाला अगर आपको UPI Application से पैसा भेज रहा है तो आप सीधे अपनी UPI ID share कर पैसा प्राप्त कर सकते हैं। यह UPI ID आपके बैंक अकाउंट से link होती है।

Bank Account balance देखना

PhonePe के जरिये आप अपने Bank का Account Balance भी देख सकते हैं, जी हाँ अब Net Banking या Mobile Banking की आपको जरूरत नहीं पड़ेगी, आप PhonePe पर ही अपना Account Balance देख सकते हैं।

अपना Bank Account Balance देखने के लिए आपको सिर्फ अपना Bank Account PhonePe के साथ Link करना है, लिंक करने के बाद आपको Debit card से UPI Pin Generate करना है और उसके बाद आप अपना Balance देख सकते हैं।

Bank Account link करने के लिए आपको अपना Bank Registered Mobile number ही phonePe के साथ register करना है और अपने Mobile phone मे वही number इस्तेमाल करना है।

Wallet के रूप मे इस्तेमाल

PhonePe आपको Digital Wallet की सुविधा भी देता है। Digital Wallet मे आप Money Add कर सकते हैं और वो money आप recharge, online payment, bill payment, Shop payment, booking जैसे digital transactions मे कर सकते हैं।

PhonePe Wallet मे अगर आपका KYC complete है तो आप 1 lac तक का Balance रख सकते हैं और साथ ही आप wallet money को अपने bank account मे transfer कर सकते हैं।

PhonePe kYC अगर आपका नहीं है तो आप सिर्फ 10,000 तक की रकम ही अपने wallet मे रख सकते हैं और Wallet money आप अपने Bank account मे transfer नहीं कर सकते।

Mobile & DTH Recharge

PhonePe के जरिये Mobile और DTH recharge आप बड़ी आसानी से कर सकते हैं वो भी खास Offers/Cashback के साथ।

Recharge करने के लिए आप Payment सीधे अपने wallet से कर सकते हैं या फिर आप Debit card और Link Bank account से भी payment कर सकते हैं।

Bill Payment

Electricity Bill, Water bill, Gas आदि के Bills आप PhonePe के जरिये Pay कर सकते हैं। Payment करने के लिए आप Wallet, Debit card या Link Bank account से कर सकते हैं।

Bus, Cab, Hotel Booking

Bus, Cab या Hotel Booking भी PhonePe पर की जा सकती है। Redbus, Abhi bus जैसे Bus booking service available है साथ ही Ola Cab service के जरिये आप Car book कर सकते हैं।

PhonePe के जरिये आप Hotel book भी कर सकते हैं इसके लिए PhonePe ने Goibibo, OYO के साथ partnership की है।

Buy/Sell  Gold

PhonePe पर अब आप Gold (सोना) भी खरीद सकते हैं। आप चाहे जितनी रकम का भी सोना खरीदिए। आपके खरीदे गए Gold को आप PhonePe पर किसी भी समय बेच सकते हैं।

Gold जो आपने खरीदा है वो आप Coin के रूप मे भी प्राप्त कर सकते हैं या फिर आप उसे Sell भी कर सकते हैं।

किसी भी Shop पर Payment करने के लिए

आप किसी भी Local Shop पर भी अपने PhonePe Account से Payment कर सकते हैं। Shop पर आप QR Code Scan कर या फिर सामने वाले का Mobile number इस्तेमाल कर उसे payment कर सकते हैं।

इसके अलावा भी और कई Services PhonePe पर available हैं, Digital Payment की सभी सुविधाएं इस Application पर available हैं।

PhonePe पर Register कैसे करे

Phonepe Application Android और iOS store पर available है। आपको सबसे पहले इसे अपने Mobile मे Install करना है।

Register करने के लिए आपको अपना Bank Registered Mobile number ही इस्तेमाल करना है क्यूंकी यह UPI based application है और आपका Bank account तभी link होगा जब आप Bank से register किया गया Mobile number इस्तेमाल करेंगे।

Phonepe register

Register करने के लिए आपको Bank registered Mobile number डालना है और इसके बाद आपके Mobile number पर OTP आएगा, OTP से Mobile number को verify करने के बाद आपका PhonePe Account बन जाता है।

एक बार PhonePe से Register करने के बाद आप अपना Bank Account Link कर सकते हैं। Wallet भी आप इस्तेमाल कर सकते हैं और साथ मे दूसरी Services भी use कर सकते हैं।

PhonePe पर Bank Account Add करना

PhonePe एक UPI based application है और आप UPI के जरिये एक Bank Account से दूसरे Bank Account मे Money transfer कर सकते हैं। UPI भी IMPS की तरह है और आपका पैसा तुरंत भेजे गए अकाउंट में Credit हो जाता है।

UPI को सभी Bank support करतीं है IMPS की तरह।

आपको अपना Bank Account PhonePe से link/add करने के लिए सबसे पहले तो ध्यान रहे आपने Bank registered Mobile number ही इस्तेमाल किया हो Phonepe मे register करने के लिए और साथ मे वो Mobile number आपके Mobile मे होना जरूरी है।

PhonePe application आपके Bank registered Mobile number को verify करेगी और जो भी Bank Account उस Mobile number के साथ link है वो आपको दिखाएगी। उसके बाद आपको Debit card के जरिये अपना UPI Pin create करना है, लीजिये हो गया लिंक बैंक अकाउंट।

देखिये कैसे:

PhonePe मे आपको My Money पर जाकर Add Bank Account पर जाना है, उसके बाद अपना Bank select करना है।

Phonepe add bank account

अब PhonePe एक SMS भेजकर आपके Mobile number को verify करेगी, और उसके बाद आप अपना Bank Account देख सकते हैं। अब आपको UPI PIN generate करना है।

add bank account phonepeUPI Pin Generate करने के लिए आपको अपने Debit card के last 6-digits type करना है और Expiry date डालना है।

Set UPI PIN PhonePe

उसके बाद आपको अपना UPI Pin set करना है।

Set UPI PIN PhonePe

UPI Pin set होने के बाद अब आप अपने बैंक अकाउंट से किसी भी बैंक अकाउंट मे money transfer कर सकते हैं और साथ-साथ Payments भी कर सकते हैं।

PhonePe Bank to Bank Money Transfer

PhonePe पर अपना Bank Account add करने के बाद अब आप किसी भी Bank Account मे अपने add किए गए Bank Account से money send कर सकते हैं।

Money transfer करने के लिए आप सामने वाले व्यक्ति का Bank Account number+IFSC code इस्तेमाल कर सकते हैं या फिर वो भी अगर UPI से register है तो आप UPI ID के जरिये उसे money send कर सकते हैं।

अगर आप Bank Account number+IFSC code से money transfer कर रहे हैं तो To Account select करें।

PhonePe Money transfer

अब आपको Bank Account Add करना है, जिसको पैसा भेजना है उसका Account number, IFSC code और Name डालकर add कीजिये।

phonepe send money to bank account

अगली स्क्रीन मे आपको Amount डालना है और अपना Link किया गया Account number select करना है। उसके बाद UPI Pin डालकर अपना transaction complete करें।

Phonepe send money to bank account

PhonePe पर Bank Account Balance देखना

PhonePe पर आप अपना Account Balance भी देख सकते हैं। Bank Account add करने के बाद आप सीधे अपना current balance देख सकते हैं।

Account Balance देखने के लिए आपको Account Balance पर जाना है।

PhonePe check Bank account balance

उसके बाद Check Balance पर tap करना है।

PhonePe check Bank account balance

अब UPI Pin डालकर Authenticate करें।

अगली स्क्रीन मे आप अपने Account Balance देख सकते हैं।

PhonePe check Bank account balance

PhonePe Wallet KYC

RBI guidelines के अनुसार सभी Wallet और Digital payment users को KYC करना जरूरी है। PhonePe Wallet का इस्तेमाल अगर आप बिना किसी Limitation के साथ करना चाहते हैं तो आपको KYC करना जरूरी है।

आप e-KYC के तौर पर अपने Aadhaar card या किसी other ID proof का इस्तेमाल कर KYC कर सकते हैं। उसके बाद आप अपना PhonePe Wallet बिना किसी limit के इस्तेमाल कर सकते हैं।

PhonePe Wallet के अलावा बाकी सभी Services जैसे की UPI Money transfer, recharge, booking आदि का KYC से कोई लेना-देना नहीं है उसमे KYC की जरूरत नहीं।

PhonePe Customer care

PhonePe से किसी भी help के लिए आप सीधे Application मे help option से अपनी Complaint register कर सकते हैं।

इसके अलावा आप PhonePe Contact number और Email support का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

  • PhonePe Conatct number: 0124-6789-345
  • PhonePe email support: support@phonepe.com

Digital Payments का इस्तेमाल अब बढ़ने वाला है और PhonePe जैसी Digital payments application कर Mobile phone मे आपको देखने को मिल जाएगी। Online Money transfer और Payments के लिए यह वाकई बेहतरीन सुविधा है।

आशा करते हैं PhonePe क्या है और इसका कैसे आप भी इस्तेमाल कर सकते हैं वो आपको बराबर समझ मे आ गया होगा। अगर आपने अभी तक इसका इस्तेमाल करना शुरू नहीं किया है तो एक बार try जरूर करे, काफी आसान, तेज और सुरक्षित है।

One Comment

Leave a Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Statue of Unity

Statue Of Unity – सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा से जुड़े रोचक तथ्य

Platform ticket kya hai

Platform Ticket क्या है और कैसे Buy करें