Railway Reservation ticket को book करते समय अगर टिकिट पर RAC लिखा होता है तो कई लोग Confuse हो जाते हैं की आखिर ये RAC का मतलब क्या होता है? क्या मेरी Ticket Confirm है या नहीं, क्या मुझे seat मिलेगी या नहीं।
आपको बता दें की आप अपनी Reservation ticket online buy कर सकते हैं इसके लिए आपको ना किसी Agenet के पास जाना है और ना ही Ticket Counter पर। आप online ही अपने Mobile या PC से Online Railway ticket की booking कर सकते हैं।
अगर आप भी Reservation rail ticket में RAC का मतलब नहीं जानते तो आज जान लीजिये की क्या होता है RAC का मतलब और RAC में होता क्या है?
Railway Ticket में RAC क्या है?
दरअसल, RAC का Full Form है – Reservation Against Cancellation
IRCTC में ऑनलाइन टिकिट बूकिंग करते समय RAC ticket तब जारी की जाती है जब सारी Berth book हो जाती हैं, ऐसी स्थिति में RAC seat आबंटित की जाती है जो की कोच के Side में नीचे की तरफ होती है। ये टिकिट यात्रा के लिए मान्य होती है।
RAC का मतलब है की आपको Sleeper Coach में Seat तो मिल जाएगी लेकिन berth तभी मिलेगी जब कोई अपनी Ticket Cancel करेगा।
Sleeper Coach में Side Lower Seat जो होती है उसी को RAC Seat कहते हैं, ये Side Lower seat 2 RAC Ticket वाले लोगों को दी जाती है, मतलब आपके बगल मे एक और RAC ticket वाला यात्री बैठेगा।
ज़्यादातर मामलों में अगर आपको RAC मिला है तो Chart तैयार होने तक आपको Confirm Ticket मिल जाती है मतलब पूरी Berth जिसमे आप सो सकते हैं। और यदि आपको Confirm berth नहीं मिलती है तो आपको RAC Seat पर ही यात्रा करनी होगी।
क्या RAC Ticket Confirm हो जाती है?
अगर आपकी टिकिट भी RAC श्रेणी में है तो ज़्यादातर मामलों में आपको Confirm Berth जिसमे आप आराम से यात्रा कर सकते हैं वो आपको मिल जाती है। ऐसा तभी हो सकता है जब कोई अपनी Ticket Cancel करता है।
यदि आपकी आरएसी टिकिट Chart तैयार होने के बाद भी उसी स्थिति में रहती है तो आपको Side Lower Seat मे ही यात्रा करनी पड़ती है।
RAC Seat और Berth में अंतर
RAC Seat वो होती है जो की कोच के Side में नीचे की तरफ होती है, इसे Side Lower Seat कहते हैं। इस सीट पर दो RAC Ticket यात्री बैठ सकते हैं।

तो वहीं Berth में आपको पूरी सीट मिलती है जिसमे आप आराम से सोते हुये यात्रा कर सकते हैं। Lower Berth,Middle Berth और Upper Berth ये तीनों बर्थ हर कोच में होते हैं।
RAC Ticket से जुड़े नियम
- यदि कोई यात्री ठीक यात्रा से पहले अपनी Confirm Ticket को cancel कर देता है तो ऐसी स्थिति में RAC Ticket वाले यात्री को उस यात्री की Berth मिल जाती है।
- अगर आपके पास RAC ticket है और आप उसे Cancel करना चाहते हैं तो ये काम आपको train रवाना होने के एक घंटे पहले ही कर लेना होगा। तभी आपको पूरा Refund मिलेगा।
- यदि आपने ऑनलाइन आरएसी टिकिट को बुक की है और कैन्सल किया है तो आपको refund के लिए TDR भरना होगा जो की IRCTC Account में आप कर सकते हैं।
अगर RAC Ticket भी waiting हो तो क्या करे?
ऐसा होता नहीं, हाँ किसी कारण वश अगर आपकी RAC Ticket भी waiting में चली जाती है तो आप Reserved Coach मे यात्रा नहीं कर सकते।
ऐसी हालत में आप अपना टिकिट Cancel करा सकते हैं और आपको Refund मिल जाएगा। ध्यान रहे Cancel आपको ट्रेन रवाना होने के 1 घंटे पहले करना होगा। अगर आपने IRCTC से Ticket book की है तो आप online IRCTC पर ही Cancel कर सकते हैं।
अगर आपकी Train Ticket भी RAC में है और और Confirm है तो आप Reservation Coach में Side Lower Seat में बैठकर यात्रा कर सकते हैं और अगर किस्मत अच्छी रही तो आपको सोने के लिए Berth भी मिल सकती है।