भाई-बहन के पवित्र प्रेम का प्रतीक रक्षा बंधन हर भाई – बहन के लिए खास होता है। यही वो दिन है जब हर बहन और भाई अपने आपको खुश-किस्मत समझते हैं की उनके पास भाई है, बहन है।
रक्षाबंधन के इस खास मौके पर यहाँ हम लेकर आए हैं रक्षा बंधन शायरी! कहते हैं किसी बात को हज़ार शब्दों की जगह शायरी से समझाया जाये तो बात दिल तक उतरती है। इसीलिए यहाँ हम लेकर आए हैं रक्षा बंधन के लिए खास शायरियाँ!
|| रक्षा बंधन शायरी || Raksha Bandhan Shayari ||
बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता,
वो चाहे दूर भी हो तो गम नहीं होता!
अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते है,
पर बहन भाई का प्यार कभी कम नहीं होता ।
ओस की बूंदों से भी प्यारी है, मेरी बहना,
गुलाब की पंखुड़ियों से भी नाज़ुक है, मेरी बहना,
आसमां से उतारी कोई राजकुमारी है, मेरी बहना,
सच कहूँ तो मेरी आँखों की राजदुलारी है, मेरी बहना ।।
वो बचपन की शरारते, वो झूलों पे खेलना
वो माँ का डांटना, वो पापा का लाड-प्यार
पर एक चीज़ और जो इन सब में ख़ास है
वो है मेरी प्यारी बहन का प्यार !!
बहनों को भाइयों का साथ मुबारक हो,
भाइयों की कलाइयों को बहनों का प्यार मुबारक हो,
रहे ये सुख हमेशा आपकी जिन्दगीं में,
आप सबको राखी का पावन त्यौहार मुबारक हो !!
बहन चाहे सिर्फ प्यार दुलार
नही मांगती बड़े उपहार
रिश्ता बना रहे सदियों तक
मिले भाई को खुशियाँ हज़ार
राखी की ढेर सारी शुभ कामनाएँ !!
कच्चे धागों से बनी पक्की डोर हैं राखी
प्यार और मीठी शरारतों की होड़ हैं राखी
भाई की लम्बी उम्र की दुआ हैं राखी
बहन के प्यार का पवित्र धुआं हैं राखी !!
सावन के महीने में राखी का त्यौहार आता हैं
परिवार के लिए जो ढेरों खुशियाँ लाता हैं
रक्षाबन्धन के पर्व की कुछ अलग ही बात हैं
भाई-बहन के लिए पावन प्रेम की सौगात हैं !!
रेशम के धागों का है यह मजबूत बंधन,
माथे पर चमके चावल रोली और चन्दन
प्यार से मिठाई खिलाये बहन प्यारी,
देख इसे छलक उठीं आँखें भर आया मन
हमारी खूबियों को अच्छे से जानती हैं , बहनें
हमारी कमियों को भी पहचानती हैं , बहनें
फिर भी हमें सबसे ज्यादा मानती हैं , बहनें
रक्षाबंधन की शुभकामनायें !!
रिश्ता है यह सबसे अलग और सादा
बहन बांधे राखी, भाई करे वादा
बहन और भाई का प्यार है बहुत सच्चा
इसी लिए माना जाता है यह रिश्ता सबसे अच्छा !!
खुश किस्मत होती है वो बहन
जिसके सर पर भाई का हाथ होता है
लडना झगडना फिर प्यार से मनाना
तभी तो यह रिश्ता इतना प्यारा होता है !!
रंग बिरंगी मौसम मे सावन की घटा छायी
खुशियों की सौगात लेकर बहना राखी बांधने आयी
बहन के हाथों से सजे भाई की कलाई
सदा खुश रहे बहन और भाई
रक्षा बंधन की हार्दिक शुभकामनायें !!
लड़ना झगड़ना और मना लेना,
यही है भाई-बहन का प्यार
इसी प्यार को बढ़ाने आ गया है,
रक्षाबंधन का त्योहार !!
लाल-गुलाबी रंग है, झूम रहा संसार
सूरज की किरणें, खुशियों की बहार
चाँद की चाँदनी, अपनों का प्यार
बधाई हो आपको राखी का त्योहार !!
रिश्तों की धूम में है यह सबसे सुंदर बंधन,
भाई-बहन के रिश्ते को जो बनाए अनूठा बंधन
है वो निराला त्योहार रक्षाबंधन
आइये मनाएँ और करें सभी का अभिनंदन !
आज का दिन बहुत खास है
बहना के लिए बहुत कुछ मेरे पास है
तेरे सुकून की खातिर ओ बहना
तेरा भाई हमेशा तेरे पास है
रक्षाबंधन की ढेरो शुभकामनाएँ !!
चन्दन की टीका, रेशम का धागा
सावन की सुगंध, बारिस की फुहार
भाई की उम्मीद, बहना का प्यार
मुबारक को आपको रक्षाबंधन का त्योहार!
रुपया पैसा कुछ ना चाहूँ,
बोले मेरी राखी है,
आशीर्वाद मिले भैया का,
बस इतना ही काफी है
हैप्पी रक्षा बंधन !!
इसे भी पढ़ें: