in

RTGS क्या है और कैसे पैसा ट्रान्सफर करते हैं? – जानिए विस्तार से

बैंकिंग मे यह RTGS क्या होता है ऐसा सवाल उनके मन मे जरूर आता होगा जिन्होने अभी तक इसका इस्तेमाल ही नहीं किया है। हो सकता है अभी तक आपको इसकी आवश्यकता ही ना पड़ी हो।

खैर , यहाँ हम आपको RTGS का मतलब क्या होता है और बैंकिंग सिस्टम मे यह कैसे काम करता है इसके बारे मे बता रहे हैं।

यह भी पढ़ें:

RTGS क्या है – What is RTGS in Banking

RTGS का पूरा नाम है – Real Time Gross Settlement

एक बैंक अकाउंट से दूसरे बैंक अकाउंट मे पैसा भेजने के लिए आप कई विकल्पों का इस्तेमाल कर सकते हैं, खास कर ऐसे विकल्प जिसमे आपका पैसा सुरक्षित और आसानी से सामने वाले बैंक अकाउंट मे पहुँच जाए।

बैंक अकाउंट परस्पर मनी ट्रान्सफर कर सकें इसके लिए IMPS, NEFT, UPI जैसे तेज मनी ट्रान्सफर सुविधा बैंक हमें देती है ऐसी ही एक सुविधा है – RTGS 

RTGS को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया manage करता है इसलिए आपका भेज गया पैसा सुरक्षित है और पैसा ट्रान्सफर करने की प्रक्रिया भी काफी आसान है।

RTGS से भेजा गया पैसा Real-Time यानि 2 घंटे के अंदर सामने वाले के अकाउंट ट्रान्सफर हो जाता है। इसका इस्तेमाल बड़ी -बड़ी रकम जो की 2 लाख से ज्यादा होती हैं उन्हें भेजने के लिए किया जाता है। 

RTGS से आप ऑनलाइन या चुनिन्दा बैंकों मे जाकर पैसा किसी दूसरे बैंक अकाउंट मे भेज सकते हैं। ऑनलाइन RTGS से पैसा भेजने के लिए आपके पास इंटरनेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग की सुविधा जरूरी है। या फिर आप उस ब्रांच मे जा सकते हैं जहां इसकी सुविधा उपलब्ध है, सभी ब्रांच मे इसकी सुविधा आपको नहीं मिलेगी।

RTGS कैसे काम करता है?

अगर आपको कोई बड़ी रकम तुरंत सामने वाले व्यक्ति को भेजना है तो आप RTGS के जरिये भेज सकते हैं। पैसा 2 घंटे मे भेजे गए अकाउंट मे क्रेडिट हो जाता है।

RTGS की प्रक्रिया इस प्रकार है:

  • आप ऑनलाइन या ऑफलाइन (ब्रांच जाकर) RTGS से पैसा सामने वाले व्यक्ति को भेजते हैं।
  • यह Transaction Request RBI के पास जाती है।
  • RBI इस transaction को confirm करके जिसे आपने पैसा भेजा है उसके अकाउंट मे पैसा क्रेडिट कर देती है।
  • Transaction पूरा होने के बाद RBI आपकी बैंक को Reference number भेजती है, उसके बाद वो reference number आपके अकाउंट मे note हो जाता है।

यह प्रक्रिया 2 घंटे के अंदर पूरी हो जाती है, और आपका पैसा तुरंत सामने वाले व्यक्ति को मिल जाता है।

आप RTGS से Minimum 2 लाख भेज सकते हैं और maximum 10 लाख। अगर आप 2 लाख से नीचे की रकम भेजना चाहते हैं तो आप IMPS या NEFT के जरिये भेज सकते हैं। 

RTGS से मनी ट्रान्सफर कैसे करे

RTGS से किसी दूसरे बैंक अकाउंट मे पैसा भेजने के लिए आप Internet banking (ऑनलाइन) का इस्तेमाल कर सकते हैं जो की सबसे आसान है या फिर आप  चुनी गयी ब्रांच मे जाकर भी ट्रान्सफर करा सकते हैं।

ऑनलाइन भेजने की प्रक्रिया:

  1. आपको इंटरनेट बैंकिंग मे लॉगिन करना है।
  2. लॉगिन करने के बाद आपको जिसे पैसा भेजना है उसे Beneficiary (payee) के तौर पर Add करना होगा, इसके लिए आपको सामने वाले व्यक्ति का Name, Account number, IFSC code की जरूरत पड़ेगी।
  3. Beneficiary (Payee) के तौर पर add करने के बाद अब आप उस व्यक्ति को पैसा ट्रान्सफर कर सकते हो।

ब्रांच मे जाकर भेजने की प्रक्रिया:

  1. आपको RTGS enabled ब्रांच मे जाना है और वहां RTGS transfer form fill करना है।
  2. Form के साथ आपको Amount Cheque देना होगा क्यूंकी RTGS मे आप 2 लाख से नीचे की रकम नहीं भेज सकते। 2 लाख minimum & 10 लाख maximum
  3. बैंक का आदमी आपका Transaction process करेगा और पैसा सामने वाले के अकाउंट को भेज देगा।
  4. पैसा ट्रान्सफर होते ही details आपके अकाउंट मे आ जाएगी।

RTGS Timing

RTGS से आप निश्चित समय के दौरान ही मनी ट्रान्सफर कर सकते हैं। सुबह 8 AM से लेकर शाम 4 PM तक आप पैसा भेज सकते हैं।

RBI को इस समय अवधि मे transaction भेजा जाता है
Day Start Time End Time
Monday to Working Saturday 8:00 hrs 16:00 hrs

RTGS Charges

RTGS मनी ट्रान्सफर करने के लिए बैंक आप से चार्ज भी लेती है जो की ज्यादा नहीं होता, कोई भी चुका सकता है।

RTGS Charges
Amount (in Rs.) ब्रांच मे इंटरनेट बैंकिंग
From 2 lac to 5 lac Rs.25/- Rs.20/-
Above 5 lac Rs.50/- Rs.40/-

आशा करते हैं आपको RTGS क्या है और ये किस तरह बैंकिंग सिस्टम मे कार्य करता है इसका ज्ञान हो गया होगा। अगर आप भी इसका इस्तेमाल करना चाहते हैं तो अपने बैंक से नेट बैंकिंग की सुविधा हासिल करे और ऑनलाइन इसका इस्तेमाल करें।

One Comment

Leave a Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

neft kya hai in hindi

NEFT क्या है और कैसे काम करता है – पूरी जानकारी

fixed deposit kya hai hindi

फिक्स डिपॉज़िट क्या है – What is Fixed Deposit in Hindi