in

SBI Beneficiary क्या है और कैसे Add Approve करें

अगर आप SBI की Net Banking या Mobile Banking सुविधा का इस्तेमाल करते हैं तो आपने SBI Beneficiary के बारे मे जरूर सुना होगा। क्या आपको पता है SBI Beneficiary क्या है और कैसे Add करते हैं? – अगर नहीं पता तो आपको आज हम इसके बारे मे बताने वाले हैं।

State Bank of India आपको free नेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग सुविधा प्रदान करती है ताकि आप अपने फोन या PC पर ऑनलाइन बैंकिंग से जुड़े कई काम कर सकें। Beneficiary Add करना भी उसी ऑनलाइन बैंकिंग सुविधा का एक हिस्सा है।

SBI Beneficiary क्या है?

अपने SBI Bank account से आप नेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग के जरिये ऑनलाइन किसी भी बैंक अकाउंट मे money transfer कर सकते हो ये तो आप जानते ही हो।

जब आप कोई बड़ी रकम अपने बैंक अकाउंट से किसी दूसरे बैंक अकाउंट मे ट्रान्सफर करते हो तब आपको सामने वाले व्यक्ति का बैंक अकाउंट नेट बैंकिंग मे रजिस्टर करना पड़ता है उसके बाद वो अकाउंट Approve होगा और तब जाकर आप उस व्यक्ति के बैंक अकाउंट मे money transfer कर सकते हो।

सामने वाले व्यक्ति के बैंक अकाउंट को register करना ही कहलाता है – Beneficiary या Payee 

अपने SBI account से आप छोटी-छोटी रकम तो बिना सामने वाले व्यक्ति के अकाउंट को register किए ट्रान्सफर कर सकते हो उसके लिए Quick transfer की सुविधा है, लेकिन जब बात लाखों ट्रान्सफर करने की हो तब आपको सामने वाले व्यक्ति का Bank account एक Beneficiary के तौर पर register करना पड़ता है।

Beneficiary add करने से आपको बार-बार सामने वाले व्यक्ति के बैंक अकाउंट की details याद नहीं रखनी पड़ती। जिसको आप बार-बार ऑनलाइन पैसा भेजते हो उसको आप Beneficiary के तौर पर add कर सकते हो, इस से आपको बार-बार इसका अकाउंट नंबर और बाकी चीजें डालनी नहीं पड़ेगी।

Beneficiary add करने के अपने फायदे हैं:

  • मनी ट्रान्सफर के लिए आपको बार-बार किसी बैंक अकाउंट की details नहीं डालनी पड़ती।
  • ऑनलाइन security के लिए भी ये महत्वपूर्ण है।
  • आप हर Beneficiary के लिए Limit set कर सकते हैं, उतनी limit मे ही पैसा transfer होगा।
  • Money Transfer काफी तेजी से कर सकते हो।
  • सामने वाले का Account number आदि याद रखने या लिखने की जरूरत नहीं।

IMPS, NEFT, RTGS Money Transfer के लिए

मुख्य रूप से आपको Beneficiary तब Add करना पड़ता है जब आप IMPS, NEFT या RGTS से पैसा भेज रहे हो। आज कल UPI से पैसा ऑनलाइन भेजने का चलन बढ़ा है जिसमे आपको Beneficiary add करने की जरूरत नहीं पड़ती और आप 1 लाख तक भेज सकते हो।

IMPS से जब आप अपने SBI account से सामने वाले के अकाउंट मे ऑनलाइन पैसा भेजोगे तो आप 10,000 तक की रकम Quick transfer से भेज सकते हो, उसके लिए आपको Beneficiary add नहीं करना पड़ता। लेकिन जब रकम आपकी 10,000 से ऊपर हो तब आपको सामने वाले का बैंक अकाउंट Beneficiary के त्तौर पर register करना पड़ता है।

RTGS और NEFT में आप 10 लाख तक की रकम भेज सकते हो किसी भी बैंक अकाउंट मे ऑनलाइन। उसके लिए आपको Beneficiary add करना जरूरी है।

SBI Beneficiary के अलग-अलग प्रकार

SBI नेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग के जरिये जब आप किसी बैंक अकाउंट को Beneficiary के तौर पर add करते हो तो आपको कुछ बातें ध्यान मे रखना है और वो है Beneficiary के प्रकार।

जो की इस प्रकार हैं:

(1) Intra- Bank Beneficiary – जब आपको SBI account से किसी दूसरे SBI Account मे पैसा ऑनलाइन भेजना है तो आपको इसके लिए सामने वाले व्यक्ति के SBI account को Intra- Bank beneficiary मे Add करना पड़ेगा। Intra का मतलब है SBI To SBI

(2) Inter-Bank Beneficiary – जब आपको अपने SBI Account से किसी दूसरी बैंक के अकाउंट मे ऑनलाइन पैसा ट्रान्सफर करना हो तब आपको सामने वाले व्यक्ति का बैंक अकाउंट Inter-Bank Beneficiary मे add करना पड़ेगा। Inter का मतलब है SBI To Other Bank

(3) IMPS Beneficiary – जब आपके पास सामने वाले व्यक्ति की MMID और Mobile number है तो आप IMPS Beneficiary के जरिये उसे Add कर सकते हैं। आपको बता दें की IMPS मे आप अकाउंट नंबर और IFSC code के जरिये भी पैसा भेज सकते हैं और MMID, mobile number से भी भेज सकते हैं।

बस ये तीन मुख्य Beneficiary होते हैं जो की आपको Add करते समय ध्यान मे रखना होता है।

कैसे Add करें SBI Beneficiary

अब बात आती है SBI मे Beneficiary Add कैसे करें? तो इसका सीधा जवाब है आप नेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग के जरिये सामने वाले व्यक्ति जिसको आप ऑनलाइन पैसा भेज रहे हैं उसको Beneficiary के तौर पर Add कर सकते हैं।

यहाँ हम आपको दोनों नेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग से Beneficiary add कैसे करे वो बता रहे हैं।

(1) Add SBI Beneficiary using Net Banking

SBI Internet Banking के जरिये अगर आपको Beneficiary add करना है तो सबसे पहले लॉगिन कीजिये।

लॉगिन करने के बाद आपको Payments/Transfer पर जाना है और वहाँ Manage Beneficiary पर क्लिक करना है।

SBI Beneficiary kya hai, kaise Add approve kare

उसके बाद आपस Profile Password डालने के बारे मे पूछा जाएगा वो enter कीजिये।

Manage beneficiary मे आप अलग-अलग Beneficiary देख सकते हैं जैसा की मैंने आपको बताया। अगर सामने वाले व्यक्ति का अकाउंट SBI है तो Intra-Beneficiary पर क्लिक करे, दूसरी किसी बैंक का है तो Inter-Bank Beneficiary पर क्लिक करे।

SBI Beneficiary kya hai, kaise Add approve kare

अगली स्क्रीन मे आपको सामने वाले व्यक्ति के Account की details डालना है। SBI Account है तो आपको सिर्फ Account Number और Name ही डालना पड़ेगा और अगर दूसरी बैंक का अकाउंट है तो आपको Name, Account number और IFSC code डालना पड़ेगा। Amount limit भी आपको डालनी होगी, उस Limit से ज्यादा आप beneficiary को पैसा ट्रान्सफर नहीं कर सकते। बस अब Submit कर दीजिये।

SBI Beneficiary kya hai, kaise Add approve kare

लीजिये आपका Beneficiary Add हो गया है, और अब आपको इस Beneficiary को Approve करना होगा, उसके बाद ही आप उसे ऑनलाइन पैसा ट्रान्सफर कर सकते हैं।

SBI Beneficiary kya hai, kaise Add approve kare

कैसे Approve करें SBI Beneficiary 

Beneficiary Add करने के बाद आपको उसे Approve करना पड़ता है उसके बाद ही आप उसे पैसा भेज सकते हैं।

Approve करने के लिए जैसे ही आप Beneficiary add करते हैं अगली स्क्रीन मे आपको Approve now पर क्लिक करना है।

अगली स्क्रीन मे आपको Approve Beneficiary पर क्लिक करना है।

SBI Beneficiary kya hai, kaise Add approve kare

अब अगली स्क्रीन मे आपके पास 2 option है approve करने के लिए, यहाँ आपको Approve Through OTP option पसंद करना है।

SBI Beneficiary kya hai, kaise Add approve kare

अब अगली स्क्रीन मे आपको Add किए गए Beneficiary को select करना है और OTP जो की आपके mobile number पर आएगा वो डालना है और Approve पर क्लिक करना है।

SBI Beneficiary kya hai, kaise Add approve kare

लीजिये आपने नेट बैंकिंग के जरिये Beneficiary को add कर लिया है। अब ये Add किया गया Beneficiary 4 घंटे बाद Activate हो जाएगा और उसके बाद आप नेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग के जरिये उसको पैसा भेज सकते हैं।

SBI Beneficiary kya hai, kaise Add approve kare

(2) Add Beneficiary Using SBI Anywhere Mobile Banking

SBI Mobile banking के जरिये भी आप बड़ी आसानी से Beneficiary account add कर सकते हैं।

सबसे पहले आपको SBI Mobile Banking मे लॉगिन करना है और उसके बाद आपको Fund Transfer पर जाकर Add/Manage Beneficiary पर जाना है।

SBI Beneficiary kya hai, kaise Add approve kare

इसके बाद आपको Profile Password डालना होगा।

Add/Manage Beneficiary मे आपको Add icon पर tap करना है और उसके बाद Other Bank account या State Bank Account select करना है।

SBI Beneficiary kya hai, kaise Add approve kare

अगली स्क्रीन मे आपको सामने वाले व्यक्ति के Account details डालनी है जिसमे Name, Account number, IFSC code शामिल है। साथ मे Amount limit भी set करनी है।

SBI Beneficiary kya hai, kaise Add approve kare

बस अब OTP जो की आपके mobile number पर आएगा वो डालकर Confirm कर दीजिये।

लीजिये Beneficiary Add हो गया।

SBI Beneficiary kya hai, kaise Add approve kare

तो इस तरह से आप SBI मे online Money transfer करने के लिए Beneficiary add कर सकते हैं।

आशा करते हैं अब आपको पता चल गया होगा की SBI Beneficiary क्या है और कैसे add करते हैं। ज्यादा रकम ट्रान्सफर करने के लिए आपको Beneficiary add करना जरूरी होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

SBI Quick transfer kya hai

SBI Quick Transfer क्या है और कैसे करे मनी ट्रान्सफर

SBI Instant money transfer IMT kya hai

SBI Instant Money Transfer (IMT) क्या है, कैसे करें इस्तेमाल