देश की अग्रणी बैंक State Bank of India ने Digital Savings Account की शुरुआत की है जिसमे आप घर बैठे ऑनलाइन अपना Saving account खोल सकते हैं। क्या आप भी जानना चाहेंगे कि क्या है SBI Digital Saving Account और क्या क्या आपको इसमे मिलेगा?
यहाँ हम आपको विस्तार से SBI Digital Savings Account के बारे मे बताने वाले हैं और कैसे आप इस अकाउंट को खोल सकते हैं ये भी आप देख लीजिये।
- Read Also: SBI MOD क्या है और कैसे खोलें?
SBI Digital Saving Account क्या है?
एक वो समय था जब बैंक अकाउंट खोलने के लिए आपको बैंक मे जाना पड़ता था और कई धक्के खाने के बाद बड़ी मुश्किल से आपका अकाउंट खुलता था।
लेकिन अब जमाना Digital है यानि की ऑनलाइन बैंकिंग का है। जैसे – जैसे internet इस्तेमाल करने वालों की संख्या बढ़ी तो बैंक भी Digital होने लगीं और अब वक़्त ऐसा आ गया है की आप घर बैठे अपना बैंक अकाउंट ऑनलाइन खोल सकते हैं, आपको बैंक मे जाने की भी जरूरत नही और साथ ही साथ नेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग के जरिये घर बैठे कई बैंक से जुड़े काम कर सकते हैं ऑनलाइन।
State Bank of India ने अभी हाल ही में Digital Banking को बढ़ावा देने के लिए Digital Saving Account की शुरुआत की जिसमे आप घर बैठे ऑनलाइन saving account के लिए apply कर सकते हैं। अकाउंट खोलने कि प्रक्रिया भी बड़ी आसान और तेज है।
SBI Digital Saving Account की खास बातें
- SBI Digital saving account देश का कोई भी व्यक्ति जिसकी उम्र 18 साल से ऊपर है वो खोल सकता है।
- ऑनलाइन अकाउंट खोलने के लिए आपके पास Aadhaar Card और PAN Card – ये दो चीजें होना जरूरी है।
- इसमे आपको Free Platinum Debit card मिलेगा जिसका इस्तेमाल आप ATM से पैसा निकालने और ऑनलाइन खरीदी मे कर सकते हैं। Annual charge Rs.200 होगा, हाँ आप अगर 25,000 से ऊपर balance रखोगे तो ये चार्ज नहीं लगेगा।
- Nomination कराना इसमें जरूरी है, आप अपने माता-पिता किसी को भी nomination के लिए रख सकते हैं।
- Paperless account opening process है बस आपको ऑनलाइन अपना aadhaar card और pan card number देना है।
- आपको Passbook, Cheque book की सुविधा भी मिलेगी।
- अकाउंट खुलने के बाद आपको एक बार अपनी पसंद की गयी ब्रांच मे जाना पड़ेगा, वहाँ आपको अपने Physical Documents submit करने पड़ेंगे।
कैसे खोलें SBI Digital Saving Account?
SBI Digital saving account खोलने की बड़ी आसान प्रक्रिया है आपको बस अपना आधार कार्ड और पैन कार्ड तैयार रखना है।
SBI YONO जो की एक Mobile application के तौर पर available है और एक Website के तौर पर भी- वहाँ जाकर आप इस Digital Saving account के लिए apply कर सकते हैं।
- आपको अपना Mobile number और Email Address डालना है।
- उसके बाद आपके Mobile number पर एक OTP आएगा वो आपको डालना है।
- इसके पश्चात आपको अपना Aadhaar card number और pan card number डालना है।
- फिर आपको अपनी Personal details भरना है।
- आखिर मे आपका अकाउंट खुल जाता है और तुरंत ही आपको अपना अकाउंट नंबर भी मिल जाता है।
Debit card आपको घर पर ही मिल जाएगा post के जरिये या फिर आप ब्रांच जाकर भी प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा आप Chequebook के लिए भी आप SBI YONO के जरिये ऑनलाइन apply कर सकते हैं।
आप SBI YONO पर Register करके ऑनलाइन बैंकिंग का आनंद भी उठा सकते हैं जैसे की Fund transfer, Debit card services, Cheque book services आदि। इसके साथ ही आप SBI की नेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग दोनों को शुरू कर ऑनलाइन बैंकिंग सर्विसेस का लाभ ले सकते हैं।
SBI Digital Saving account बिलकुल सामान्य अकाउंट की तरह ही है, इसमें आपको सभी बैंकिंग सुविधाएं मिलेंगी। जो लोग बैंक मे बार-बार जाने मे सक्षम नहीं हैं वो ऑनलाइन Digital saving account के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
आपको बस 1 साल के अंदर एक बार ब्रांच मे जाकर अपने Physical Documents बैंक मे जमा करने होंगे – ये जरूरी है।
अब SBI मे बैंक अकाउंट खोलने के लिए बैंक जाना जरूरी नहीं, ऑनलाइन खोलिए अकाउंट।
आशा करते हैं आपको SBI Digital Saving account के बारे मे पर्याप्त जानकारी मिल गयी होगी, अगर आपको भी SBI मे अपना saving account खोलना है तो बैंक जाने की वजाय आप ऑनलाइन ही अपना खाता खोल सकते हैं।