in

SBI Instant Money Transfer (IMT) क्या है, कैसे करें इस्तेमाल

क्या आपको पता है SBI Instant Money Transfer (IMT) क्या है और कैसे इसके जरिये किसी दूसरे व्यक्ति को पैसा पहुंचा सकते हैं? – अगर नहीं तो आज हम आपको SBI IMT के बारे मे बताने वाले हैं।

Digital Banking को बढ़ावा देने के लिए State Bank of India ने ऐसे कई सराहनीय कदम उठाए हैं जिसके जरिये बैंकिंग सेवा इस्तेमाल करने वालों को ज्यादा से ज्यादा लाभ मिल सके। SBI Instant Money Transfer सुविधा एक ऐसा ही कदम है।

SBI Instant Money Transfer (IMT) क्या है?

ये तो आपको पता ही होगा की ATM machine से पैसा निकालने के लिए आपके पास अपना ATM Debit card होना चाहिए, अपने कार्ड को जब ATM machine डालकर PIN enter करोगे तभी आप अपने बैंक अकाउंट से पैसा Withdraw कर सकते हो। है ना?

लेकिन अगर मैं आप से कहूँ की आप बिना ATM Card के भी अब ATM से पैसा निकाल सकते हो तो आपको यकीन नहीं होगा।

लेकिन ऐसा अब संभव है, कई बैंकों ने अब ऐसी सुविधा देना प्रारम्भ कर दिया है जिसमे आप बिना ATM card के भी ATM machine से पैसा निकाल सकते हो।

SBI IMT (Instant Money Transfer) भी ऐसी एक सुविधा है जिसमे बिना ATM Debit card के ATM से पैसे निकाल सकते हैं। इसको आप Cardless Cash Withdrawal SBI ATM सुविधा भी कह सकते हो।

SBI IMT सुविधा खास तौर पर उनके लिए है जो अपने किसी करीबी को पैसा ट्रान्सफर करना चाहते हैं Cash में। 

वैसे तो आप ऑनलाइन किसी के अकाउंट मे पैसा भेज सकते हो, लेकिन बात यहाँ Cash मे देने की हो रही है और ये काम आप कर सकते हैं – SBI IMT से

कैसे काम करता है SBI Instant money Transfer (IMT)

SBI IMT के जरिये किसी भी व्यक्ति को आप पैसा भेज सकते हैं, सामने वाला व्यक्ति SBI ATM मे जाकर आपका भेजा गया पैसा Withdraw कर लेगा।

SBI IMT की प्रक्रिया बड़ी आसान है।

  1. आपको जिसे पैसा भेजना या ट्रान्सफर करना है उसको सबसे पहले Beneficiary के तौर पर register करना होगा जिसमे उस व्यक्ति का Name, Mobile number और Address चाहिए।
  2. उसके बाद आप Amount enter करके उसे transfer कर सकते हैं।
  3. सामने वाले व्यक्ति के mobile number पर एक Sender Code आएगा
  4. उसके बाद वो व्यक्ति SBI ATM पर जाकर IMT option select करेगा वहाँ उसे Sender Code देना होगा।
  5. उसके बाद वो पूरा भेजा गया पैसा withdraw कर सकता है।
  6. अगर पैसा सामने वाला व्यक्ति 2 दिन मे Withdraw नहीं किया तो वो पैसा वापस आपके बैंक अकाउंट मे आ जाएगा।

IMT से पैसा भेजने का ये काम आप ऑनलाइन भी कर सकते हैं नेट बैंकिंग के जरिये और SBI ATM पर भी कर सकते हैं।

SBI Instant Money Transfer (IMT) से Money Transfer कैसे करे?

जैसा की मैंने आप से कहा आप नेट बैंकिंग के जरिये IMT Transfer कर सकते हो और अगर आपके पास नेट बैंकिंग नहीं है तो आप SBI ATM पर भी IMT से सामने वाले को पैसा भेज सकते हो।

1# SBI IMT Transfer using Net Banking

IMT transfer करने के लिए सबसे पहले तो आपको सामने वाले व्यक्ति जिसको आप Money transfer कर रहे हो उसे Beneficiary के रूप मे Add करना होगा।

(1) सबसे पहले तो आपको SBI Internet Banking मे लॉगिन करना है और लॉगिन करने के बाद आपको Payments/Transfer पर जाना है। यहाँ आप Manage Beneficiary का option देख सकते हैं, उस पर क्लिक कीजिये।

SBI Beneficiary kya hai, kaise Add approve kare

(2) Manage Beneficiary मे आपको Instant Money Transfer (IMT) Beneficiary पर क्लिक करना है।

SBI Instant money transfer IMT kya hai

(3) अब आपको सामने वाले व्यक्ति का Name, Mobile Number, Address, Pincode डालना है और Submit पर क्लिक करना है।

SBI Instant money transfer IMT kya hai

अब इस Add किए गए Beneficiary को Approve Now पर क्लिक कर OTP के जरिये Approve कर लीजिये।

SBI Instant money transfer IMT kya hai

Add किया Beneficiary आपका 4 घंटे बाद Approve हो जाएगा और आप उसके बाद उसे पैसा भेज सकते हैं।

(4) पैसा भेजने के लिए Payments/Transfer पर जाकर आपको Instant Money Transfer(IMT) पर क्लिक करना है।

SBI Instant money transfer IMT kya hai

(5) अगली स्क्रीन मे आपको अपना Account number select करना है, Amount enter करना है, Sender Code डालना है जो की सामे वाले के मोबाइल पर जाएगा और Add किए beneficiary को select कर submit कर देना है। Confirm करने के लिए अगली स्क्रीन मे Confirm पर क्लिक करे और OTP डालकर पैसा भेज दीजिये।

SBI Instant money transfer IMT kya hai

IMT Transfer करने के बाद 15-digit IMT ID generate होगी जिसके जरिये आप transaction track कर सकते हो।

IMT से WIthdrawal कैसे करे?

IMT के जरिये आपके द्वारा पैसा भेजने के बाद सामने वाले व्यक्ति के Mobile Number पर SMS आएगा जिसमे उसे Sender code मिलेगा। अब वो SBI ATM पर जाएगा और ATM machine पर IMT का option होगा वो Select करेगा। इसके बाद वो अपना Mobile number और Sender code enter करेगा और Amount enter करके पैसा withdrawal कर लेगा।

ध्यान रहे वो पूरा पैसा सामने वाले व्यक्ति को एक ही बार मे ATM से Withdraw कर पड़ेगा।

2# SBI Instant Money Transfer at ATM

अगर Net Banking आपके पास नहीं है तो आप SBI के ATM पर जाकर भी IMT transfer कर सकते हो।

ATM के जरिये IMT Transfer करने के लिए आपको SMS के जरिये Beneficiary को register करना होगा और इसके बाद SBI ATM के जरिये आप register किए गए व्यक्ति को money send कर सकते हो।

Money send करने के बाद सामने वाले को Sender code मिलेगा जिसके जरिये वो SBI ATM से आपका भेजा गया पैसा Withdraw कर पाएगा। ATM की पूरी process आप यहाँ देख सकते हैं, click 

SBI IMT से जुड़े सवाल

Q.1: कितना पैसा SBI IMT से भेज सकते हैं?
Answer: आप 100 से लेकर 10,000 तक एक व्यक्ति को भेज सकते हैं और महीने मे 25,000 Per person. आप 50,000 एक महीने मे भेज सकते हैं और Total 10 व्यक्ति को पैसा आप भेज सकते हैं।

Q.2: IMT मे चार्ज कितना लिया जाता है?
Answer: इसमे आपसे Rs.25 का चार्ज किया जाता है जो की Send करते समय ही आपके अकाउंट से Debit हो जाता है।

Q.3: सामने वाला व्यक्ति पैसा Withdraw नहीं कर पाया तो क्या होगा?
Answer: 2 दिन के अंदर अगर Receiver पैसा withdraw नहीं किया तो पैसा आपके अकाउंट मे वापस Credit हो जाएगा।

Q.4: क्या पैसा Receive करने वाला टुकड़ों मे Withdraw कर सकता है?
Answer: जी नहीं, Receiver को एक साथ पूरा पैसा निकालना होगा।

आशा करते हैं SBI Instant money transfer (IMT) क्या है और कैसे IMT transfer/Withdrawal करें इसके बारे मे आपको समझ मे आ गया होगा। SBI cardless ATM withdrawal अब संभव है IMT के जरिये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

SBI Beneficiary kya hai, kaise Add approve kare

SBI Beneficiary क्या है और कैसे Add Approve करें

SBI Quick Kya hai

SBI Quick क्या है और कैसे करें इस्तेमाल