क्या आप जानते हैं SBI में MOD (Multi option Deposit Scheme) क्या है और ये किस तरह से काम करती है और किस तरह से SBI ग्राहक इसका ढेर सारा लाभ ले सकते हैं?
अगर आपको इन सब चीजों के बारे में नहीं पता है तो आज हम आपको SBI MOD के बारे मे विस्तार से बताएँगे और साथ मे ये भी बताएँगे की किस तरह से आप बिना Fixed Deposit में पैसा डाले किस तरह से FD का Interest rate पा सकते हैं।
क्या है SBI MOD (MODs)?
ये तो आप जानते ही है की आज-कल सभी बैंक आपको saving account मे कितना कम Interest देतीं हैं लगभग 3.5% से 4% बस इतना।
अब अगर आपको अपने पैसों पर ज्यादा से ज्यादा Interest पाना है तो फिर आपको अपना पैसा Fixed Deposit मे डालना पड़ता है। लेकिन फिर FD में आप अपना पैसा निकाल नहीं सकते ये भी एक परेशानी वाली बात है।
तो क्या ऐसी कोई Saving Scheme है जिसमे हमें Interest rate तो FD जैसा मिले, साथ साथ हम जब चाहे उसमे से ATM के जरिये पैसा निकाल सकें और साथ-साथ ऑनलाइन पैसा किसी को भी भेज सकें या Payment कर सकें?
जी हाँ, ऐसी एक Saving Scheme है और वो ही है – SBI MOD जिसका पूरा नाम है Multi Option Deposit Scheme
SBI की इस Saving Scheme को Multi option इसलिए कहा गया है की ये सामान्य Fixed Deposit की तरह नहीं है जिसमे आपका एक बार पैसा Fixed हो जाने पर सिर्फ Maturity के समय ही आपको पैसा मिलता है, MOD मे आपके पास कई option हैं चाहे तो पैसा Deposit मे पड़ा रहने दो या चाहे तो कभी भी अपना पैसा ATM मे निकालो, या किसी को भी transfer करो।
In Short में कहूँ तो SBI MOD मे आपको Interest rate तो Fixed Deposit का ही मिलेगा लेकिन साथ ही साथ आप किसी भी समय अपने MOD account से पैसा ATM से निकाल सकते हैं और ऑनलाइन किसी भी अकाउंट में भेज सकते हो।
तो है ना फायदे का सौदा SBI MOD scheme
SBI MODs और Fixed Deposit मे अंतर
SBI MOD बिलकुल आपके Normal Saving account की तरह काम करता है जिस तरह से आप अपने Normal saving account से किसी भी वक़्त पैसा ATM पर निकाल सकते हैं, online transfer कर सकते हैं, Online payment कर सकते हैं – वैसे ही SBI MODs मे आप ये सब कर सकते हैं।
जबकि दूसरी तरफ सामान्य Fixed Depsoit मे आपको पैसा Maturity मे ही मिलता है Interest के साथ। FD मे पड़ा पैसा आप ना तो ATM से निकाल सकते हैं और ना ही आप कहीं transfer कर सकते हैं।
कैसे काम करता है SBI MOD?
SBI MOD आपके saving account से जुड़ा रहता है और आप जब भी अपने Saving account से (भले उसमे Zero balance है तो भी) ATM मे जब पैसा निकालोगे तो वो पैसा सीधे आपके MOD account से debit हो जाएगा।
आइये उदाहरण लेते हैं:-
मान लीजिये मैंने 1 लाख की SBI MOD खोली है, इस वक़्त मेरे Saving account मे Zero balance है। अब Urgent मुझे 40,000 चाहिए, तो मैं सीधे ATM पर जाऊंगा और ATM से 40,000 निकाल लूँगा। वो 40,000 सीधे मेरे SBI MOD से Debit हो जाएंगे।
एक और example लेते हैं, मान लीजिये मुझे किसी को 50,000 देना है और Saving account मे Zero money है और MOD account मे 1 lac है, तो भी मैं online Fund transfer पर जाऊंगा और सामने वाले को 50,000 भेज दूंगा, वो 50,000 सीधे मेरे MOD account से Debit हो जाएगा।
बिलकुल इसी तरह से आप online payment करते हैं और आपके saving account मे पैसा नहीं है तो भी आप payment कर सकते हैं, पैसा सीधे आपके Multi option Deposit account से cut जाएगा।
SBI MOD Deposit कैसे खोलें?
इसके लिए आपको बैंक नहीं जाना पड़ेगा अगर आपके पास SBI Net banking या Mobile Banking है तो। आप ऑनलाइन ही अपना Multi option Deposit Scheme account खोल सकते हैं।
ये काम करने मे आपको सिर्फ 2 minute लगेंगे ऑनलाइन। बस तय कर लीजिये की कितने रुपये की MOD आपको खोलना है, ध्यान रहे उतना पैसा आपके Saving Account मे हो।
एक बार आपका Deposit account खुल गया, उसके बाद आप ऑनलाइन ही इस पर नज़र रख सकते हैं। आप full Statement भी देख सकते हैं।
आप चाहें तो Bank जाकर भी आप इस Deposit Scheme पैसा Deposit कर सकते हैं।
SBI MOD मे Minimum और Maximum Deposit कितनी?
SBI Multi Option Deposit मे आपको Minimum Rs.10,000 से लेकर Unlimited money Depsit मे लगा सकते हो। 10,000 से नीचे आप ये नहीं खोल सकते।
अगर आपके Saving Account मे 10,000 से ज्यादा की रकम है 30-40,000 तो आप इस Saving Scheme मे पैसा invest कर ज्यादा से ज्यादा FD वाला Interest प्राप्त कर सकते हैं।
Saving account मे सिर्फ 4% व्याज पाकर एक तरह से आपका नुकसान ही हो रहा है तो क्यूँ ना SBI MOD मे वो पैसा लगा दो।
SBI MOD मे कितना Interest rate?
Interest Rate आपको SBI Fixed Deposit मे मिलता है वो ही Interest आपको SBI Multi option Depsoit मे मिलेगा, एक percent भी कम नहीं। जो rate FD मे applicable हैं वो ही इस स्कीम मे लागू होंगे।
Interest Rate आपको कब मिले ये भी आप account open करते समय पसंद कर सकते हैं, Monthly, quarterly या Maturity के समय।
यानि की बिना पैसा FD मे डाले आप एक अच्छा खासा व्याज प्राप्त कर सकते हैं।
SBI MODs की समय अवधि (tenure)
इस स्कीम मे आप Minimum 1 साल से लेकर Maximum 5 साल तक अपना पैसा Deposit करके रख सकते हो।
5 साल के बाद आपका अकाउंट Mature हो जाएगा और पैसा वापस आपके Saving Account मे credit हो जाएगा।
जैसा की मैंने कहा इसमे आप पैसा निकाल सकते हैं तो आप किसी भी वक़्त इसको बंद कर सकते हैं, बस पूरा पैसा निकाल लीजिये और हो गया काम।
अन्य जरूरी बातें
- इसमे आप Nomination भी रख सकते हैं आपके नजदीकी व्यक्ति को।
- आप इसे किसी भी वक़्त Close कर सकते हैं, उसके लिए आपको पूरा पैसा निकाल लेना है या किसी अन्य बैंक अकाउंट मे transfer कर लेना है। Zero होने पर ये अपने आप Close हो जाएगा।
- इसमे Part term breakout का मतलब है आपने पैसा निकाला है या transfer किया है वो।
- FD की तरह इसमे भी अगर व्याज दर 10,000 से ऊपर गयी तो आपको TDS लग सकता है इसलिए आपको Form 15G/15H भरना होगा।
- SBI MOD बंद करने के लिए पूरा पैसा आपको उसमे से निकालना होगा तभी बंद होगा।
आशा करते हैं अब आपको समझ मे आ गया होगा की SBI MOD (Multi Option Deposit Scheme) क्या है और कैसे काम करती है। तो आपका क्या ख्याल है पैसा Saving account मे रखना है या MOD में?
Best
Plz sir help me
Mai 6 saal se saving account ko mod me karaye hai magar mera intrest ka pata nahi chalta hai mai kewal muldhan hi paya hu sir mera interest gya kaha kyoki 3saal tak mere account me 5 lacks tha
Interest amount aapke saving account me chali jaati hogi. Statement dekhe.
सूचनार्थ हेतु धन्यवाद
Sir Mai mod a/c kholna Chahta huu 10 lakh rs lgana h advise kre
Mod fd ki tarah hi hai. Aap 10 lac laga sakte ho. Beech me nikal bhi sakte ho paisa kitna bhi
Mod balence wala paisa mien balence me dikhata hai
sir Mai apna TDR/STDR close Karna chahta hu.ye Apne ap active Kaise ho gaya
Nice information