State Bank of India (SBI) में अब 18 साल से कम उम्र के बच्चे (minors) भी अपना saving account खोल सकते हैं, जी हाँ SBI ने 2 new Saving Account लॉंच किए हैं
- Pehla Kadam saving account
- Pehli Udaan saving account
इन दोनों Saving account को 18 साल से कम उम्र के बच्चे (minors) खोल सकते हैं। क्या-क्या इन saving account मे मिलने वाला है इसकी पूरी जानकारी हम आपको बताने वाले हैं।
वैसे तो SBI कई तरह के Saving account offer करती है लेकिन वो सभी अकाउंट आप तभी खोल सकते हैं जब आपकी उम्र 18 साल के ऊपर हो, लेकिन अब बच्चे भी अपना बैंक अकाउंट SBI मे खोल पाएंगे।
1# SBI Pehla Kadam saving Account
यह Saving account 18 साल से नीचे किसी भी उम्र का बच्चा अपने Parents/guardian के साथ खोल सकता हैं। मतलब की यह एक Joint account होगा बच्चे और parents के बीच। यह अकाउंट पूरी तरह से बच्चे के Parents ही manage करेंगे।
Pehla Kadam Saving Account खोलने के लिए बच्चे का Birth certificate, Parents का aadhaar card और Pan Card देना होगा। अगर Pan card नहीं है तो Form 60 भरकर देना होगा।
अगर आपके बच्चे या बच्ची की उम्र 10 साल से कम है तो यह Saving account आप अपने साथ Joint खोल सकते हैं।
इस Saving Account मे क्या-क्या होगा आइये वो देख लेते हैं:
1. Zero Monthly Average Balance
Pehla Kadam saving account मे zero balance होगा तो भी आपका account बंद नहीं होगा और ना ही कोई Penalty charge आपको देना होगा।
Monthly Average Balance आपको उसमे कुछ भी नहीं रखना पड़ता, zero balance मे आप खाता रख सकते हैं।
2. Maximum Balance 10 Lac
इस saving account मे आप Maximum 10 lac तक की Deposit रख सकते हैं। 10 lac से ज्यादा पैसा आप इस अकाउंट मे नहीं रख सकते, क्यूंकी यह Minors saving account है।
3. Mobile Banking/Net Banking की सुविधा
आपको Net banking और Mobile Banking की सुविधा भी दी जाएगी लेकिन कुछ restrictions के साथ। आप Net banking के जरिये अपने account का balance देख सकते हैं, RD/FD खोल सकते हैं और साथ मे किसी दूसरी बैंक मे Money transfer भी कर सकते हैं सिर्फ NEFT से।
जबकी Mobile banking का इस्तेमाल आप Bill payment, recharges और account balance देखने के लिए कर सकते हैं।
4. Photo ATM Debit Card
Child photo के साथ ATM Debit card भी इस saving account मे मिलेगा। कार्ड मे Child और Parents दोनों का नाम होगा।
इस ATM Debit card से प्रतिदिन 5000 तक का Withdrawal या Pos पर payment कर सकते हैं।
5. Cheque Book की सुविधा
Cheque Book की सुविधा भी Pehla Kadam saving account मे मिलती है जो की parents के नाम पर issue होगी। यह सुविधा पाने के लिए आपका Mobile number बैंक अकाउंट से लिंक होना जरूरी है।
6. Interest rate
व्याज दर की बात करें तो आपको इस सेविंग अकाउंट मे वही व्याज मिलेगी जो की दूसरे saving account मे दी जाती है। 3.5% तो 4%
इसके अलावा पहला कदम सेविंग अकाउंट मे Nomination की सुविधा, Passbook, account transfer की सुविधा भी मिलेगी।
2# SBI Pehli Udaan Saving Account
10 साल से ऊपर जिन बच्चो की उम्र है उनके लिए SBI Pehli Udaan Saving account बनाया गया है। अगर आपका बच्चा जिसकी 10 साल से ऊपर की उम्र है और अपने हाथ से Signature कर लेता है तो आप उसके नाम का Pehli Udaan account खोल सकते हैं।
Pehli Udaan Saving account की खास बात यह है की उसमे Parents की कोई भूमिका नहीं होती, 10 साल से ऊपर की उम्र के बच्चे सिर्फ अपने नाम से अकाउंट operate कर सकते हैं।
Account खोलने के लिए बच्चे का Aadhaar Card और Pan card दोनों आपको submit करना होगा। Pan card अगर नहीं है तो कोई बात नहीं, आप Form 60 भर सकते हैं।
Pehli Udaan Saving Acocunt मे आपको क्या-क्या मिलेगा वो देखिये-
MAB की कोई जरूरत नहीं (Zero Balance)
पहली उड़ान सेविंग अकाउंट मे आपको MAB रखने की जरूरत नहीं, आपका Account Zero balance मे भी चालू रहेगा। और ना ही कम balance रखने के चक्कर मे आपको किसी भी प्रकार की Penalty लगेगी।
10 Lac तक की रकम डिपॉज़िट करें
इस अकाउंट मे भी आप maximum 10 lac तक पैसा deposit करके रख सकते हैं, चूंकि यह Minor saving account है इसलिए उस से ज्यादा रकम आप नहीं रख सकते।
Free Internet Banking/Mobile Banking
आपको नेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग दोनों ऑनलाइन सुविधा मिलेंगी, जिसके जरिये आप अपना अकाउंट बैलेन्स ऑनलाइन देख सकते हैं और साथ ही साथ आप RD/FD भी खोल सकते हैं। Bill payment भी आप कर सकते और NEFT से किसी दूसरी बैंक मे money transfer भी कर सकते हैं।
Mobile Banking की सुविधा भी आप मिलेगी, जिसके जरिये आप अपने फोन पर ही अकाउंट की गतिविधि देख सकते हैं और साथ मे Recharge, bill payment जैसे काम भी कर सकते हैं।
ATM Card की सुविधा
बच्चे का Photo लगा हुआ ATM Debit card भी मिलेगा जिस पर बच्चे का नाम होगा। इस कार्ड के जरिये किसी भी ATM पर या POS पर 5000 प्रतीदिन का transaction हो सकेगा।
Cheque Book की सुविधा
Cheque Book भी आप इस Saving account मे ले सकते हैं, बस ध्यान रहे बच्चे को Signature करना आना चाहिए। साथ ही साथ Mobile number भी आपका बैंक मे रजिस्टर होना जरूरी है।
व्याज दर
व्याज की बात करें तो आपको वही 3.5% तो 4% की व्याज मिलेगी जो की सभी Saving account मे दी जाती है।
अगर आपके बच्चे की उम्र 18 साल से कम है और आप भी अपने बच्चे के नाम पर Saving account खोलना चाहते हैं तो SBI Pehla Kadam और Pehli Udaan Saving account आपके लिए है। दोनों ही अकाउंट आप SBI की किसी भी Branch मे जाकर खोल सकते हैं।