in

SBI में अपनी Pension Slip ऑनलाइन कैसे देखें

अगर आपकी भी Pension State Bank of India (SBI) में आती है तो अब आप online अपनी pension slip को देख सकते हैं और download भी कर सकते हैं।

अब आप सोच रहे होंगे की आखिर ये Pension slip क्या होती है?

क्या है Pesnion Slip?

Pension Slip आपकी हर महीने आने वाली Pension payment की स्लिप होती है जिसमे आप अपनी Pension से जुड़ी तमाम जानकारी देख सकते हैं। आप इस स्लिप के जरिये यह सुनिश्चित कर सकते हैं की आपकी पेंशन सही से आपके खाते मे आ रही है या नहीं।

Pension Slip मे आप जो जानकारी देख सकते हैं उसमे शामिल है आपका PPO number, आपकी retirement date, कितनी pension आपकी मिलती है, पिछले महीने की पेंशन मिली है या नहीं, आपका life certificate submit हुआ है या नहीं आदि सभी जानकारी आप उस payment slip मे देख सकते हैं।

कई बार आपको पेंशन से जुड़ी तमाम जानकारी की आवश्यकता पड़ती है, तो अब आप ऑनलाइन वो सभी जानकारी देख सकते हैं।

SBI में Pension Slip Online देखने के लिए क्या चाहिए?

आपको इसके लिए इंटरनेट बैंकिंग की सुविधा लेना जरूरी है। इंटरनेट बैंकिंग की सुविधा बिलकुल फ्री है और आप ऑनलाइन ही इसे एक्टिवेट कर सकते हैं अपने डेबिट कार्ड और मोबाइल नंबर से। या फिर आप अपनी ब्रांच मे जाकर भी इसके लिए रजिस्टर कर सकते हैं।

अगर आपके पास नेट बैंकिंग की सुविधा नहीं है तो आप Payment slip online नहीं देख सकते, अतः पहले नेट बैंकिंग अपने खाते के लिए चालू करा लें।

SBI मे Pesnion Slip Online कैसे देखें?

नेट बैंकिंग अगर आपकी चालू है तो सबसे पहले तो आपको SBI की Net banking website पर जाना है और अपनी User id और login password से लॉगिन करना है: https://www.onlinesbi.com/

लॉगिन करने के बाद आपको e-Services पर क्लिक करना है और इसके बाद आपको Pension Slip पर क्लिक करना है जैसा की आप नीचे की इमेज मे देख सकते हैं।

pension slip sbi

अगली स्क्रीन मे आपको Month और Year select करना है, जिस महीने और साल का आपको Slip देखना है वो पसंद कीजिये। आप 2006 के बाद के किसी भी साल और महीने का Pension slip देख सकते हैं।

pension slip sbi

अब अगली स्क्रीन मे आपको PPO Uniquie ID पर क्लिक करना है।

pension slip sbi

और अगले स्क्रीन पर आप अपनी Pension Payment Slip देख सकते हैं, जिसमे आपकी उस महीने की Pension की सारी जानकारी आपको मिल जाएगी। आप view/download पर क्लिक करके स्लिप को download भी कर सकते हैं।

pension slip sbi

संबन्धित सवाल-जवाब

(1) क्या आने वाले अगले महीने की स्लिप देख सकते हैं?

– जी नहीं, आप सिर्फ पिछले महीने जिसमे आपकी Pension आपके खाते मे आ चुकी है उसकी Slip देख सकते हैं। Pension Slip तभी generate होती है जब आपके बैंक खाते मे आपकीPension आ जाती है।

(2) Print कर सकते हैं स्लिप को?

– हाँ बिलकुल, आप Print button पर क्लिक कर उसकी print निकाल सकते हैं।

(3) नेट बैंकिंग नहीं है, फिर भी देख सकते हैं?

– आपको नेट बैंकिंग सबसे पहले चालू करना जरूरी है, उसके बाद ही आप अपनी Pension Slip online देख सकते हैं।

SBI मे जिसकी भी Pension आती है वो इस सुविधा का लाभ ले सकते हैं और ऑनलाइन ही अपनी Pension से जुड़ी जानकारी को देख सकते हैं।

One Comment

Leave a Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चेक कैसे भरें – How To Fill Cheque in Hindi

स्वच्छ भारत अभियान

स्वच्छ भारत अभियान पर हिन्दी निबंध