in

SBI Quick क्या है और कैसे करें इस्तेमाल

क्या आपको पता है SBI Quick क्या है या SBI Quick Banking सेवा क्या है और किस तरह से इसके जरिये आप अपने बैंकिंग व्यवहार को आसान बना सकते हैं? – अगर आपको इसके बारे मे नहीं पता तो आज हम आपको इसके बारे मे जानकारी देने जा रहे हैं।

आजकल डिजिटल बैंकिंग को खूब बढ़ावा दिया जा रहा है। बैंक कस्टमर घर बैठे ही अपने फोन के जरिये अपना बैंक अकाउंट देख सकते हैं और बैंकिंग सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं।

SBI ने ऐसी कई ऑनलाइन सुविधाओं को launch किया है जिसके जरिये अब बैंकिंग करना बहुत आसान हो गया है, ऐसी ही एक सुविधा का नाम है – SBI Quick

SBI Quick क्या है?

SBI Quick या जिसको Quick Banking भी कहते हैं यह एक SMS Based और Missed Call based सुविधा है जिसमे आप SMS भेजकर या Missed call देकर बैंकिंग के काम कर सकते हैं। सोचिए सिर्फ एक SMS से या एक Missed call से आप बैंक का काम कर सकते हैं, तो हुई ना Quick service

SBI Quick का इस्तेमाल करने के लिए आपके पास सिर्फ अपना बैंक से रजिस्टर मोबाइल नंबर होना चाहिए, आपको उसी मोबाइल नंबर से SMS या Missed call देना है अलग -अलग बैंक से जुड़े काम करने के लिए।

SBI ने SBI Quick Application भी launch की है जिसे आप अपने phone मे Install करके बड़ी आसानी से SMS भेज सकते हैं और Missed call दे सकते हैं।

SBI Quick के जरिये आप क्या क्या कर सकते हैं वो देख  लीजिये:

SBI Quick Features (सुविधाएं)

  • SMS या Missed call से  Bank Account का Balance प्राप्त कर सकते हैं।
  • SMS या Missed call से  बैंक अकाउंट का Mini Statement प्राप्त कर सकते हैं
  • ChequeBook सिर्फ एक SMS के जरिये order कर सकते हैं।
  • 6 महीने का account statement अपनी email ID पर पा सकते हैं
  • ATM card को Block कर सकते हैं।
  • ATM card के usage को On/Off कर सकते हैं ATM, POS और Online
  • Green Pin generate कर सकते हैं ATM PIN बदलने के लिए

SBI Quick के जरिये ऊपर बताए गए काम आप SMS या Missed Call के जरिये कर सकते हैं।

SBI Quick के लिए Register कैसे करे?

SBI Quick का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले तो आपको अपना Bank account इस सुविधा से register करना होगा, जो की सिर्फ एक SMS भेजकर हो जाएगा।

ऐसे करें Register:-

आपको अपने Bank Registered Mobile Number से एक SMS भेजना है बस।

  • टाइप कीजिये “REG<space>Account Number” और भेज दीजिये 09223488888
  • उदाहरण के लिए REG 3012120000
  • SMS भेजने के बाद आपको Confirmation messege मिलेगा की आप register हो गए हैं।

आप SBI Quick application install कर सकते हैं और सीधे application के जरिये SMS भेज सकते हैं। जैसे की आप नीचे देख सकते हैं Account Services – Registration – Enter Account number (इसके बाद SMS automatic send हो जाएगा)

SBI Quick Kya hai

लीजिये आप SBI Quick के लिए Register हो चुके हैं और अब आप SMS भेजकर या फिर Missed call देकर बैंकिंग सेवाओं का लाभ ले सकते हैं।

SBI Quick Missed call सुविधा

SBI Quick के लिए अपना बैंक अकाउंट रजिस्टर करने के बाद अब आप SMS और Missed call देकर अपना अकाउंट बैलेन्स देख सकते हैं, Mini statement देख सकते हैं, Cheque book order कर सकते हैं और कई ऐसे काम कर सकते हैं।

सबसे पहले Missed call सुविधा को देख लेते हैं:-

1. Missed call देकर प्राप्त करें Account Balance

आपको अपने SBI Bank Account का Balance अपने phone पर प्राप्त करने के लिए बस एक Missed call देना है और आपको तुरंत एक SMS मिलेगा जिसमे आप अपना balance देख सकते हैं।

Missed call आपको अपने Registered mobile number से देना है ये ध्यान रहे।

  • Missed call दीजिये इस Toll-free number पर: 9223766666
  • Call अपने आप ही Cut जाएगी
  • आपको कुछ seconds मे sms मिलेगा जिसमे आप अपना Account Balance देख सकते हैं।

2. Missed call देकर receive करे Mini Statement

आप Missed call देकर अपने Bank Account का Mini Statement भी प्राप्त कर सकते हैं जिसमे Last 5 Transactions जो आपने किए हैं वो आप देख सकते हैं।

अपने registered mobile number से आपको missed call number लगाना है।

  • Missed call दीजिये इस toll-free number पर: 9223866666 
  • ये कॉल अपने आप ही Cut जाएगी।
  • आपको कुछ seconds मे SMS प्राप्त होगा जिसमे आप अपना Mini statement देख सकते हैं।

SBI Quick SMS सुविधा

SBI quick की SMS आधारित सुविधा मे आप SMS भेजकर बैंक से जुड़े काम कर सकते हैं। हाँ, SMS भेजने का चार्ज जरूर लगेगा।

SMS आपको अपने Bank registered mobile number से भेजना है ये ध्यान रहे।

1. Accouunt Balance प्राप्त करें

आप सिर्फ एक SMS भेजकर अपने SBI Account का Balance अपने फोन पर प्राप्त कर सकते हैं।

अपने Registered Mobile number से आपको SMS इस प्रकार भेजना है:

  • टाइप कीजिये “BAL” और भेज दीजिये इस नंबर पर 09223766666 
  • SMS भेजने के बाद आपको एसएमएस प्राप्त होगा जिसमे आप अपना Account Balance देख सकते हैं।

Automatic SMS भेजने के लिए आप SBI Quick Application का इस्तेमाल कर सकते हैं। जिसमे आपको Account Services – Balance Enquiry में Messege icon पर tap करना है।

SBI Quick Kya hai

2. Mini Statement प्राप्त करे

SMS भेजकर आप अपने खाते का Mini Statement भी प्राप्त कर सकते हैं जिसमे Last 5 transactions की जानकारी आपको मिलेगी।

  • टाइप कीजिये “MSTMT” और भेज दीजिये 09223866666 पर
  • आपको SMS मिलेगा जिसमे आप अपना Mini Statement देख सकते हैं।

Automatic SMS भेजने के लिए SBI Quick Application मे आपको Account Services – Mini Statement पर जाकर Messege icon पर tap करना है।

SBI Quick Kya hai

3. ChequeBook Request करें

अब आप ChequeBook भी एक SMS भेजकर घर बैठे मंगा सकते हैं, आपको बैंक जाने की जरूरत नहीं।

आपको बस SMS भेजना है Cheque Book order करने के लिए।

  • टाइप कीजिये “CHQREQ” और भेज दीजिये इस नंबर पर: 09223588888 
  • ये SMS भेजने के बाद आपको एक reply sms मिलेगा जिसमे आपको Confirmation reply देना है। Reply मे जो type करना है वो आपको SMS मे मिल जाएगा।
  • कुछ इस तरह Confirmation reply देना है – CHQACC Y 546366

Automatic SMS भेजने के लिए आप SBI Quick application मे Account Service – Cheque Book Request मे SMS icon पर tap करना है।

4. 6 महीने का Statement Email पर प्राप्त करें

अगर आपकी Email ID आपके Bank Account से register है तो आप SBI Quick के जरिये   Last 6 month का statement अपनी email id पर प्राप्त कर सकते हैं।

  • टाइप कीजिये “ESTMT<space>Account Number<space>4-digit password

अगर आपको SMS भेजने मे दिक्कत हो रही है तो SBI Quick application के जरिये Automatic SMS भेजिये।

SBI Quick application open कीजिये और Account Services – 6 Month e-Statement पर जाकर messege icon पर tap करें। अब अपना Account number enter करें और 4-digit का Password टाइप करके Continue करें।

SBI Quick Kya hai

5. ATM Debit Card Block कीजिये

SBI Quick Application के जरिये आप अपना SBI ATM Card भी block कर सकते हैं।

Open कीजिये SBI Quick Application और open करे ATM cum Debit Card. अगली स्क्रीन मे आपको ATM Card Blocking पर जाना है। अब अपने कार्ड का last 4-digits enter कीजिये और continue करें।

SBI Quick Kya hai

अब Automatically SMS send हो जाएगा और आपका कार्ड block हो जाएगा।

6. ATM Card ON/OFF करें

SBI Quick के जरिये आप अपने ATM card के अलग -अलग Usage को ON/OFF कर सकते हैं जैसे की ATM usage को Off करने पर आप ATM से पैसा नहीं निकाल सकते, POS OFF करने पर आप POS पर pay नहीं कर सकते, और E-commerce OFF करने पर आप online pay नहीं कर पाएंगे। बस वैसे ही आप अपने कार्ड के लिए Domestic/International usage ON/OFF कर सकते हैं।

ATM card usage को ON/OFF करने के लिए ATM Cum Debit card पर जाएँ और ATM Card Switch ON/OFF पर tap करें। इसके बाद अपने card का last 4-digit enter करके जो भी आपको ON या OFF करना है वहाँ  ON या OFF select करके Submit कर दीजिये।

SBI Quick Kya hai

7. Green PIN Generate करें

Green Pin के जरिये आप अपने SBI ATM card का PIN किसी भी SBI ATM पर change कर सकते हैं। यह PIN 48 hours के लिए valid होती है।

आप SBI Quick के जरिये Green Pin भी generate कर सकते हैं।

इसके लिए SBI Quick application मे ATM cum Debit card पर जाकर Generate Green Pin पर tap करें। अब अपने card का last 4-digit और Account number enter करें।

SBi quick Green Pin

Green Pin आपको SMS के जरिये मिल जाएगा।

तो इस तरह से SBI Quick का आप बैंकिंग से जुड़े कामों के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। आशा करते हैं आपको SBI Quick क्या है और कैसे आप इसका इस्तेमाल कर अपने बैंकिंग के काम को आसान बना सकते हैं ये समझ मे आ गया होगा। सिर्फ Missed call और SMS भेजकर अब बैंकिंग के काम आप कर सकते हैं।

2 Comments

Leave a Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

SBI Instant money transfer IMT kya hai

SBI Instant Money Transfer (IMT) क्या है, कैसे करें इस्तेमाल

प्रधानमंत्री आवास योजना

प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) क्या है और कैसे लाभ लें