in

SBI Quick Transfer क्या है और कैसे करे मनी ट्रान्सफर

क्या आप भी एक State Bank of India (SBI) के ग्राहक हैं? अगर हाँ तो आपने SBI Quick Transfer के बारे मे जरूर सुना होगा। क्या आपको पता है की आखिर SBI Quick Transfer क्या है और इसका क्या फायदा है।

अगर आपको भी SBI Quick transfer सुविधा के बारे मे नहीं पता है तो आज हम आपको इसके बारे मे बताने वाले हैं ताकि आप भी इसका लाभ उठा सकें।

क्या है SBI Quick Transfer?

Online money transfer करने का चलन अब काफी बढ़ा है। एक खाते से दूसरे खाते मे पैसा ऑनलाइन भेजना अब सभी को आता है। आप नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, UPI जैसे ऑनलाइन सर्विसेस के जरिये बड़ी आसानी से किसी भी बैंक अकाउंट मे पैसा भेज सकते हो।

Net banking या Mobile banking के जरिये जब आप पैसा किसी बैंक अकाउंट मे भेजते हैं तो सबसे पहले आपको उस व्यक्ति का Account number beneficiary या Payee के तौर पर Add करना पड़ता है और उसके बाद ही आप उस अकाउंट मे पैसा ऑनलाइन ट्रान्सफर कर सकते हो।

SBI की Net banking या Mobile Banking के जरिये Fund Transfer करने के लिए आपको सबसे पहले सामने वाले व्यक्ति का Bank account Beneficiary के रूप मे Add करना पड़ता है और फिर 4 घंटे बाद वो Beneficiary activate होता है और तब जाकर आप उसे ऑनलाइन money transfer कर सकते हो। बड़ी रकम भेजने के लिए तो ये जरूरी भी है।

लेकिन अब SBI मे आप बिना Beneficiary Add किए भी तुरंत सामने वाले के बैंक अकाउंट मे Money transfer कर सकते हो, इसी सुविधा का नाम है – SBI Quick Transfer 

SBI quick transfer एक ऐसी सुविधा है जिसके जरिये आप नेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग मे बिना Beneficiary register किए तुरंत सामने वाले के अकाउंट मे पैसा ट्रान्सफर कर सकते हो।

SBI Quick Transfer का फायदा

SBI Quick transfer सुविधा खास तौर उनके लिए है जिनको Urgent मे छोटी रकम किसी के बैंक अकाउंट मे भेजना है। सामान्य तौर पर beneficiary register करने के बाद 4 घंटे बाद ही आप ऑनलाइन पैसा सामने वाले को अपने SBI बैंक अकाउंट से भेज सकते हैं।

Quick transfer सुविधा से आपको 4 घंटे का इंतिज़ार नहीं करना पड़ेगा, बस सामने वाले की Account Details डालिए और भेज दीजिये पैसा।

आपका भेज गया पैसा सामने वाले व्यक्ति के बैंक अकाउंट में तुरंत Credit हो जाएगा क्यूंकी quick transfer से भेजा गया पैसा IMPS से transfer होता है।

कितनी रकम भेज सकते हैं? (Limit)

SBI Quick Transfer के जरिये आप एक दिन मे 20,000 तक भेज सकते हैं और Single account मे 10,000 की limit है।

मतलब की आप 2 अलग-अलग बैंक अकाउंट मे 20,000 प्रतिदिन भेज सकते हैं, Per account 10,000 की limit है।

यदि 10,000 से ज्यादा की रकम है तो आपको Beneficiary के तौर पर वो अकाउंट register करना ही पड़ेगा।

कैसे करें SBI Quick Transfer?

SBI Quick Transfer के जरिये यानि की बिना beneficiary Add किए अपने बैंक अकाउंट से Online किसी भी account मे money transfer करने के लिए आप SBI net banking और Mobile banking application का इस्तेमाल कर सकते हैं, दोनों मे ये सुविधा available है।

देखिये कैसे आप Quick transfer कर सकते हैं:-

1# SBI Net Banking के जरिये Quick Transfer

SBI Internet Banking की सुविधा अगर आपके पास है तो आप भी Quick transfer के जरिये तुरंत सामने वाले व्यक्ति के बैंक अकाउंट मे 10,000 तक की रकम ऑनलाइन भेज सकते हैं।

सबसे पहले तो आपको अपनी नेट बैंकिंग मे लॉगिन करना है।

लॉगिन करने के बाद आपको Payments/Transfer पर जाना है और यहाँ आपको Quick Transfer पर क्लिक करना है।

SBI Quick transfer kya hai

बस अब अगली स्क्रीन मे आपको सामने वाले व्यक्ति का Name, Account number डालना है। अगर सामने वाले का SBI account है तो Within SBI select करे और अगर किसी और Bank का account है तो Inter Bank Transfer select कर IFSC code enter करें। Amount enter कर Submit कर दीजिये।

SBI Quick transfer kya hai

आपको OTP डालना होगा अगली स्क्रीन मे जो की आपके बैंक रजिस्टर मोबाइल नंबर पर आएगा। OTP डालने के बाद पैसा ट्रान्सफर हो जाता है।

2# SBI Mobile Banking के जरिये Quick Transfer

SBI Mobile Banking भी एक दूसरा ऑप्शन है आपके पास जिसमे आप अपने फोन पर ही Quick transfer के जरिये सामने वाले को ऑनलाइन पैसा भेज सकते हैं।

आपको SBI Mobile Banking application मे लॉगिन करना है।

लॉगिन करने के बाद आपको Quick Transfer पर जाना है।

SBI Quick transfer kya hai

उसके बाद आपको Send Money पर जाना है और अगली स्क्रीन मे Pay using account details select करना है।

SBI Quick transfer kya hai

बस इसके बाद आपको सामने वाले व्यक्ति का Name, Account number, IFSC code और Amount डालना है और Submit कर पैसा भेज देना है।

SBI Quick transfer kya hai

SBI Quick Transfer Charges

SBI To SBI जब आप पैसा भेजते हो ऑनलाइन तो आपको कोई भी चार्ज नहीं देना पड़ता, बिना किसी चार्ज के पैसा transfer होता है।

जब आप किसी दूसरी बैंक के अकाउंट मे ऑनलाइन अपने SBI account से पैसा भेजते हो तो आपको 10,000 की रकम send करने के लिए सिर्फ 1 या 2 rupees का चार्ज लगता है।

अगर आपका Account Balance 25,000 से ऊपर है तो फिर तो आपको कोई भी चार्ज नहीं चुकाना पड़ता।

SBI quick transfer जैसा की नाम से ही पता चलता है – quickly बिना Beneficiary add किए अपने SBI account से किसी भी बैंक अकाउंट मे money transfer करना। अब तो आपकी भी समझ मे आ गया होगा की SBI Quick transfer क्या है और कैसे आप भी अपने SBI account से इसके जरिये किसी के भी अकाउंट मे तुरंत पैसा भेज सकते हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eSIM kya hai

eSIM क्या है और कैसे काम करता है?

SBI Beneficiary kya hai, kaise Add approve kare

SBI Beneficiary क्या है और कैसे Add Approve करें