in

SBI YONO क्या है, रजिस्टर कैसे करें, फायदे और फीचर्स

SBI YONO क्या है और किस तरह से आप इस Application/Website के माध्यम से बैंक से जुड़े कई काम Phone/PC पर कर पाएंगे- आज हम आपको इसके बारे मे विस्तार से बताने वाले हैं।

अपने ग्राहकों को डिजिटल बैंकिंग का लाभ देने के लिए भारत की अग्रणी बैंक State Bank of India मोबाइल बैंकिंग, नेट बैंकिंग जैसी ऑनलाइन सुविधाएं देती है जिसके जरिये बैंक के ग्राहक अपने अकाउंट से जुड़े कई काम घर बैठे ऑनलाइन कर सकते हैं।

State Bank of India ने अभी हाल ही में SBI YONO नाम की Application व Website launch की, जो की आपके डिजिटल बैंकिंग के अनुभव को और ज्यादा बढ़ा देगी। SBI YONO मे ऐसी बहुत सी features हैं जो आपकी रोज़िन्दा बैंकिंग को और आसान कर देगी।

क्या है SBI YONO?

SBI YONO जिसका पूरा नाम है (You Only Need One), मतलब की बैंक से जुड़ा कोई भी काम करने के लिए अब आपको सिर्फ एक ही application चाहिए वो है SBI YONO

वैसे तो SBI की अपनी Mobile banking application है लेकिन YONO के जरिये SBI ने digital banking को एक नया आयाम दिया है। इसमे सिर्फ आप अपने खाते से संबन्धित ही नहीं बल्कि Insurance, loan, Mutual fund जैसे कई Finanicial काम भी कर पाएंगे।

SBI YONO के जरिये आप अपने बैंक अकाउंट से जुड़े कई काम ऑनलाइन कर सकते हैं साथ ही साथ Investment, Loan, Credit card, Shop जैसे काम भी कर सकते हैं।

है तो ये SBI की Mobile Banking की तरह ही लेकिन इसमे और भी कई Services को जोड़ा गया है।

SBI YONO एक Application के साथ-साथ Website के रूप मे भी available है – https://www.sbiyono.sbi/

SBI YONO के Features

SBI YONO के जरिये आप अपने बैंक अकाउंट से जुड़े कई ऑनलाइन काम कर सकते हैं, साथ ही साथ आप Loan, Investment, Insurance, Shopping, Credit card जैसे काम भी कर सकते हैं।

कुछ खास features इस प्रकार हैं:-

  • New Saving Account online खोल सकते हैं।
  • अपने SBI Account का Balance और Statement देखना
  • किसी भी बैंक अकाउंट मे money transfer करना
  • नयी Cheque Book घर बैठे ऑर्डर करना
  • Debit card online apply करना
  • अपने नए ATM card को activate करना
  • Card  Block करना
  • Issue Cheque payment को Stop करना
  • Bill payment करना
  • नए Credit card के लिए apply करना
  • और भी बहुत कुछ

इसके अलावा SBI YONO पर आप कई अलग अलग Shopping websites के Offers & Discounts भी प्राप्त कर सकते हैं।

कैसे करें Register SBI YONO में

SBI YONO अभी Android और iOS पर उपलब्ध है आप playstore और iOSstore पर जाकर इस application को अपने phone मे install कर सकते हैं। अगर Application install नहीं करना है तो आप SBI YONO Website पर भी जा सकते हैं – https://www.sbiyono.sbi/

SBI YONO मे register करने के लिए आपके पास 2 option हैं।

  1. आप अपनी Net Banking User ID और Password के जरिये register कर सकते हैं।
  2. अगर नेट बैंकिंग आपके पास नहीं है तो आप अपने ATM Debit card के जरिये SBI YONO मे register कर सकते हैं।

एक बार SBI YONO मे अपना अकाउंट रजिस्टर करने के बाद आप अपने बैंक अकाउंट से जुड़े काम SBI YONO पर कर सकते हैं।

जब आप Application को पहली बार open करेंगे तो वहाँ आपको Existing Customer select करना है और उसके बाद आप Net Banking या ATM card के जरिये register कर सकते हैं।

अगर आप SBI के ग्राहक नहीं हैं तो आप SBI YONO के जरिये अपना New Saving Account सिर्फ आधार कार्ड और पान कार्ड के जरिये खोल सकते हैं।

New Saving Account खोलने की सुविधा

SBI YONO की ये एक सबसे बेहतर सुविधा है, जी हाँ आप घर बैठे ऑनलाइन अपना SBI Saving Account खोल सकते हैं। आपको इसके लिए सिर्फ Aadhaar Card और PAN Card की जरूरत है।

SBI YONO के जरिये आप 2 तरह के Account खोल सकते हैं।

1# SBI Digital Saving Account – इस प्रकार का अकाउंट एक Regular saving account की तरह ही है और आप सिर्फ आधार कार्ड और पान कार्ड के जरिये इसे ऑनलाइन खोल सकते हैं। आपको एक साल के अंदर बैंक जाकर Biometric kyc करना होगा जो की जरूरी है।

2# SBI Insta Saving Account – Insta saving account एक तरह से Small account है जिसमे आपका Balance 1 lac से ऊपर नहीं जाना चाहिए और सालाना 2 lac जितना ही Credit transactions आप कर सकते हैं। अकाउंट आपका ऑनलाइन खुल जाएगा, बस एक साल के अंदर बैंक मे जाकर Full kYC जरूर कर लें।

हम आशा करते हैं SBI YONO क्या है और किस प्रकार आप यहाँ register कर इसकी अलग अलग Digital services का लाभ उठा सकते हैं इन सबके बारे मे आपको पता चल गया होगा। आप SBI के ग्राहक हैं या नहीं इस से कोई फर्क नहीं पड़ता, एक बार YONO का इस्तेमाल जरूर करके देखें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eSIM kya hai

eSIM क्या है और कैसे काम करता है?