क्या आप जानते हैं SBI INTOUCH क्या है और कैसे काम करता है? अगर नहीं, तो आज हम आपको sbiINTOUCH के बारे मे बताने वाले हैं।
देश की सबसे बड़ी बैंक State Bank Of India मे अब आपके लिए बैंकिंग के सभी काम आसान हो गए हैं, अकाउंट खोलने से लेकर पैसा जमा करने और निकालने तक के काम आप बिना अपनी branch जाए भी कर सकते हैं।
आपकी बैंकिंग को आसान बनाने के लिए SBI ने शुरू की है sbiINTOUCH की सुविधा। आइए जानते हैं की आखिर क्या और कैसे काम करती है ये सुविधा।
SBI INTOUCH क्या है?
बैंक के ऐसे कई काम हैं जिनके लिए अब आपको अपनी ब्रांच मे नहीं जाना पड़ेगा। जी हाँ SBI ने शुरू की है sbiIntouch की सुविधा जिसमें आप बैंक से जुड़े कई काम अपने आप कर सकते हैं।
SBI INTOCUH को आप एक Digital Branch भी कह सकते हो और ये ब्रांच 24/7 खुली रहती है। जी हाँ बिलकुल ATM की तरह ही sbiINTOUCH kiosks 24/7 available है आपके लिए बैंक से जुड़े काम करने के लिए।
SBI INTOUCH Branch फिलहाल 257 की संख्या मे देश के सभी शहरों मे available है।
sbiINTOUCH Branch मे क्या-क्या काम कर सकते हैं?
आपको बैंकिंग की सुविधा बड़ी आसानी से मिल पाये और आपके काम को और आसान करने के लिए इस Digital Branch को शुरू किया गया है।
SBI INTOUCH मे आप कई काम कर सकते हैं स्वतः और जो आपको सुविधाएं मिलतीं हैं वो इस प्रकार हैं:
1. Account Opening
sbiINTOUCH branch मे आप अपना Saving/Current account बड़ी आसानी से खोल सकते हैं। Account Opening Kiosk (AOK) के जरिये आप उँगलियों के touch से कुछ ही मिनिटों मे अपना अकाउंट खोल सकते हैं।
Normally, आपको अकाउंट खोलने के लिए बैंक मे जाना पड़ता है, फिर Form भरो, Documents जमा करो और उसके बाद ही account open होता है वो भी काफी वक़्त के बाद।
लेकिन sbiINTOUCH मे आप सिर्फ 10 minute मे अपना saving या current account खोल सकते हैं।
2. Instant Photo Printed Debit Card
आपको अपना Photo Print किया हुआ Debit card भी यहाँ तुरंत मिल जाएगा। Account खोलने के बाद आप Debit Card Printing Kiosks (DCPK) के जरिये कुछ ही मिनट मे अपना Personalised ATM Debit card प्राप्त कर सकते हैं।
अगर आप SBI के पहले से ही ग्राहक हैं और आपको new Debit card चाहिए तो आप भी यहाँ अपना new Debit card प्राप्त कर सकते हैं।
3. Cash Deposit Machine
Cash Deposit करने के लिए आपको Cash Depsoit Machine (CDM) भी SBI INTOUCH ब्रांच मे मिल जाएगी। इसके लिए आपको अपना ATM card साथ मे ले जाना होगा।
4. Cheque Deposit Machine
Cheque clearing के लिए आप अपना cheque इस ब्रांच मे मौजूद Electronic Cheque Deposit Machine (ECDM) मे deposit कर सकते हैं।
5. Passbook Printing Machine
Passbook Printing Machine भी इस डिजिटल ब्रांच मे available है जहां आप अपनी Physical passbook print कर सकते हैं। Branch मे आपको लंबी लाइन मे खड़ा होने की जरूरत नहीं।
6. ATM
इसके साथ ही आपको यहा ATM की सुविधा भी मिलती है जहां आप Cash Withdrwal भी कर सकते हैं।
ये सभी सुविधाएं 24/7 available हैं, आप किसी भी समय जाकर इन सभी सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं।
sbiINTOUCH के फ़ायदे
- ब्रांच के धक्के आपको नहीं खाने पड़ेंगे। छोटे-छोटे कामों के लिए आपको अपना समय बर्बाद करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
- अकाउंट खोलना आसान है आपके लिए और वो भी तुरंत। ना form भरने की झंझट और ना ही इंतिज़ार करने की जरूरत
- Debit card भी आपको तुरंत मिल जाता है।
- Passbook print के लिए लाइन मे नहीं लगना पड़ेगा
- Cash Deposit भी आप आसानी से कर सकते हैं।
SBI INTOUCH digital branch आपके रोजिंदा बैंकिंग के कामों को एक तरह से आसान करने मे काफी मददगार साबित होगी।
कहाँ – कहाँ है sbiINTOUCH Branch
SBI Intouch branch की सुविधा देश के सभी राज्यों के प्रमुख शहरों मे available है और इसके विस्तार को बढ़ाया जा रहा है।
आप अपनी नजदीकी sbiINTOUCH branch को यहाँ जाकर search कर सकते हैं, बस अपना State select करके अपना City select कीजिये: https://www.sbi.co.in/sbiintouch
sbiINTOUCH digital Branch को खोलने का मकसद यही है की आपको ब्रांच मे धक्के ना खाना पड़े और आप अपना काम सरलता से व तेजी से कर सकें।
आशा करते हैं अब आपको समझ मे आ गया होगा की sbiINTOUCH क्या है और किस तरह से यह सुविधा आपके बैंकिंग के काम को आसान और तेज बनाएगी।