in

Search Engine क्या है और कैसे काम करता है

आज हमारे मन में कोई भी सवाल होता है या कोई जानकारी प्राप्त करनी होती है तो हम फौरन Internet On करते हैं और अपने सवाल या query को टाइप करके Search कर लेते हैं और उस से संबन्धित अनेक जवाब और जानकारी से जुड़े Web pages की सूची हमारे सामने खुल जाती है, जिस पर क्लिक कर हम संबन्धित Web page पर जाकर जानकारी प्राप्त कर लेते हैं। 

कितना आसान हो गया है कोई भी जानकारी हासिल करना। 

लेकिन क्या आपको पता है यह सारी Information आपको मिलती कैसे है? जी हाँ, उसका नाम है Search Engine 

तो क्या होता है ये Search engine, कैसे काम करता है ये – यही आज हम आपको बताने वाले हैं। 

सर्च इंजिन क्या है – What is Search Engine?

आसान सी भाषा में समझें तो Web Search Engine एक ऐसा सॉफ्टवेयर सिस्टम है जिसे वर्ल्ड वाइड वेब (WWW) पर जानकारी खोजने के लिए बनाया गया है। आप हर रोज Internet पर Search Engine में अपनी कोई भी Query टाइप करके Search करते हैं। 

आपकी Query से संबन्धित Search Results एक पंक्ति में आपके सामने प्रस्तुत होते हैं, इसे हम SERPs भी कहते हैं यानि की Search Engine Results Pages. इन Search Results में आपकी Query से जुड़े web pages की list आपके सामने खुलती है जिस पर क्लिक करने पर वो Web Page/Website खुलता है। 

Serps

Search Engine में आप किसी भी प्रकार की जानकारी ढूंढ सकते हैं जो की वेब पेज, चित्र, वीडियो, इन्फोग्राफिक्स, लेख, शोध पत्र और अन्य प्रकार की फ़ाइलों का मिश्रण हो सकती है। कुछ सर्च इंजन डेटाबेस या ओपन डायरेक्टरी में उपलब्ध डेटा को भी आपको दिखाते हैं। 

Search engine अपने Web Crawler (Spider या Spiderbot) की मदद से Internet पर सभी websites के pages को scan करते हैं और उसे Index कर लेते हैं। यही Index किए गए web pages आपको Search Results मे दिखाई देते हैं जब भी आप कुछ टाइप करके Search करते हैं।  

सर्च इंजिन कैसे काम करता है – How Search Engine Works in Hindi

सभी  Search engine Real Time basis पर काम करते हैं मतलब की जैसे ही कोई Information या web page इंटरनेट पर upload होता है, उसे Search Engine तुरंत Index कर लेते हैं। 

Search engine के काम करने की Process है वो 3 भागों में बटी है।

1. Web Crawling करना 

Search engine के अपने-अपने Web Crawler होते हैं जिन्हें Spider या Spidebot भी कहते हैं। ये Crawler इंटरनेट पर घूम-घूम कर सभी Web pages को पहले Crawl करते हैं मतलब की Read करते हैं या आप Scan करते हैं ऐसा भी समझ सकते हो।  

Crawling की इस Process में Spiderbot किसी भी website में जब कुछ नया upload या Publish होता है तो उसके Title, Images, Text, HTML, CSS आदि सारी information को Read या Scan करते हैं। 

किसी भी website को Crawl या Scan करने से पहले ये Spiderbot उसकी robots.txt file को check करते हैं, इस Robots.txt file से उन्हें ये पता चलता है की Website में किन-किन चीजों को Crawl करना है और किसको नहीं। 

आपको बता दें की Search Engine के ये Crawlers या Spiderbots इतने तेज होते हैं की Internet पर हजारों website के pages को Scan करने में इनको कुछ Seconds ही लगते हैं। 

2. Index करना 

Spiderbot का Crawling या Scanning का काम पूरा होते ही वो web pages Search engine में Index हो जाते हैं। 

Indexing  का अर्थ है web pages में  पाए जाने वाले Keywords के आधार पर उसे Search engine के Database में Store करना, एक तरह से अनुक्रमणिका बनाना। 

इस Index किए Database को सार्वजनिक डेटाबेस के तौर पर Search engine हम सभी को Internet पर उपलब्ध कराता है। अब जब भी हमारा कोई सवाल होता है तो हम उसे Search engine में टाइप करते हैं और Search engine उस Database में से आपके Keywords से जुड़े Search Results आपको दिखा देता है। 

साधारण सी भाषा में समझें तो आप कोई भी किताब का पहला page खोलेंगे तो उसमें अनुक्रमणिका (Index) Page होता है उसकी मदद से आपको किताब में कोई Topic ढूँढना हो तो वो आपको तुरंत मिल जाता है। बस यही काम Search Engine करता है वो भी Internet पर सभी websites के pages को Index कर लेता है और आपको दिखा देता है। 

आपको बता दें की Search engine website के Cached Version को भी अपने पास रखता है ताकि कोई Website का page अगर हट गया हो तो आप उसका Cached Version देख सकते हैं। 

3. Search की गयी Query को दिखाना 

जब आप Search Engine में किसी Query को कुछ Keywords टाइप करके Search करते हैं तब सर्च इंजिन सबसे पहले आपके टाइप किए Keywords को Index किए गए Database में ढूँढता है और उस Keyword से संबन्धित जो भी website pages होते हैं वो आपको Search Result में दिखाता है। 

आप Web Pages, Images, Video आदि को इसी तरह से Search Engine में ढूंढ सकते हैं। 

सर्च इंजिन का इतिहास – History Of Search Engine

1994 से पहले कोई सर्च इंजिन नहीं था और उस समय Manually ही Database तैयार किया जाता था। लेकिन 1994 के बाद Search Engine की शुरुआत हुई और अलग-अलग सर्च इंजिन बनाने की शुरुआत हुई। 

Archie (1990): Indexing के लिए बनाया गया यह पहला  Basic सर्च इंजिन माना जाता है। इसका काम Online FTP documents को ऑनलाइन उपलब्ध कराना था। 

Lycos (1993): लाइकोस दुनिया का सबसे ज्यादा देखा जाने वाला सर्च इंजन था और 40 देशों में उपलब्ध था। अब यह वर्तमान में ईमेल, वेबहोस्टिंग और Media Entertainmaint pages के साथ Social Network में शामिल है। 

Yahoo! (1994): :याहू स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय में जेरी यांग और डेविड फिलो (दोनों इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग ग्रेड छात्रों) द्वारा शुरू किया गया था जो की एक Web Portal और Search Engine बन गया। 

WebCrawler (1994): ब्रायन पिंकर्टन वेबक्रॉलर द्वारा बनाया गया Webcrawler पहला Crawler था जो की पूरे web pages को online Index करता था। 

AltaVista (1995): ये अपने समय का सबसे लोकप्रिय सर्च इंजन था। अल्टा विस्टा ने Scooter नामक Crawler का इस्तेमाल किया था जो की एक साथ कई Web pages को Index करने की क्षमता रखता था। 

Looksmart (1995): लुकस्मार्ट का उस समय याहू के साथ मुक़ाबला था। लेकिन 2002 के बाद इस Search engine ने लोगों का भरोसा खो दिया और इसके बाद यह Search engine खत्म सा हो गया। 

Excite (1995): एक समय Google जब नया-नया था तब उसे खरीदने की ऑफर excite को मिली थी। लेकिन अब देखिये Google एक बड़ी कंपनी बन गयी है तो वहीं Excite एक Website बनकर रह गया है। 

Hotbot (1996) 90 के दशक में यह लोकप्रिय सर्च इंजन वायर्ड मैगज़ीन द्वारा लॉन्च किया गया था, और अब इस पर Lycos का अधिकार है। 

Google (1996) स्टैनफोर्ड के छात्रों लैरी पेज और सर्गेई ब्रिन द्वारा बनाया गया Google आज दुनिया का सबसे बड़ा Search engine हैं। Google किसी परिचय का मोहताज नहीं है। दुनिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला Google Search engine है। 

MSN  (1998): इसका निर्माण Microsoft ने किया था। 2009 में MSN को एक नया नाम दिया गया Bing. आपको बता दें Yahoo भी अब Bing का ही हिस्सा है। 

ASK (1996): इसका निर्माण करने का मुख्य उद्देश्य था Internet पर लोगों के अलग-अलग सवालों का उनकी भाषा में जवाब मिल सके। आप ask.com पर जाकर अपनी query टाइप कर सर्च कर सकते हैं। 

AOL (1999): Webcrawler को AOL ने खरीद लिया था और उसके बाद अपना नया सर्च इंजिन शुरू किया AOL Search Engine 

दुनिया के सबसे बड़े सर्च इंजिन – Top Search Engine in the World 

दुनिया के सबसे बड़े और Popular सर्च इंजिन में आपने Google और Bing का ही नाम सुना होगा क्यूंकी भारत में इनका ही इस्तेमाल ज्यादा होता है, लेकिन उनके बाद और भी सर्च इंजिन हैं जो की दुनिया के अलग-अलग देशों में काफी Popular हैं। 

दुनिया के सबसे बड़े और Popular Search engines इस प्रकार हैं: 

1. Google

Google को तो आप भी इस्तेमाल करते होंगे। जब भी कोई सवाल मन में होता है तो हम Google.com खोलते हैं और अपना सवाल टाइप कर search करते हैं। Google कई भाषाओं में उपलब्ध दुनिया का सबसे बड़ा सर्च इंजिन है। 80% दुनिया के लोग इसका इस्तेमाल करते हैं। 

2. Bing

Microsoft द्वारा बनाया गया Bing दूसरा सबसे बड़ा सर्च इंजिन है। Windows computer में by default इसका इस्तेमाल होता है। Google के साथ इसकी काफी स्पर्धा है लेकिन सिर्फ 10% ही दुनिया में लोग हैं जो इसका इस्तेमाल करते हैं। 

3. Yahoo

Email Services के लिए एक समय Yahoo का बहुत इस्तेमाल होता था। पहले Yahoo को Bing का साथ मिला फिर उसके बाद Yahoo ने Google और Bing दोनों के Search services का इस्तेमाल करना शुरू किया। 

4. Ask.com

Ask.com मुख्य रूप से सवाल-जवाब देने वाला Portal है। यहाँ कोई भी Query टाइप करने पर आपको उस Query से जुड़े Answers देखने को मिलते हैं। 

5. Baidu 

China का सबसे Popular Search engine Baidu है। चीन में सबसे ज्यादा इसी का इस्तेमाल लोग करते हैं Google से भी ज्यादा। 

6. Yandex 

Yandex Russia का सबसे बड़ा Search Engine है जहां 65% Market Share इस सर्च इंजिन के पास है। 

इसके अलावा AOL.com, Archive.org, DuckDuckGo जैसे Search Engine भी हैं जिनका इस्तेमाल लोग करते हैं। 

सर्च इंजिन का मतलब यही है की इंटरनेट पर जितनी भी websites हैं, जितना भी Data है उनको Collect करना और एक अनुक्रमणिका तैयार करना। जो भी query या सवाल आप Search engine में टाइप करके Search करें तो उस Query से जुड़ा Result आपको दिखाना। आशा करते हैं आपको समझ में आ गया होगा की Search Engine क्या है और कैसे काम करता हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Happy new year

Happy New Year SMS, Status, Shayari in Hindi

जल प्रदूषण पर निबंध

जल प्रदूषण पर निबंध – Water Pollution Essay in Hindi