in

Self Attested Document का क्या मतलब होता है?

कोई ऑनलाइन / ऑफलाइन एप्लिकेशन जब आप submit करने जाते हैं तो आपसे कहा जाता है Self Attested Documents आपको submit करना होगा। कई लोगों के समझ ने नहीं आता की आखिर ये Self attestation क्या होता है और अपने document को Self attested कैसे बनाते हैं।

तो जान लीजिये क्या मतलब होता है Self attested का

Self attested का क्या मतलब है?

एक व्यक्ति की ऑनलाइन आधार कार्ड एड्रैस बदलने की Request इसलिए रद्द हो गयी क्यूंकी उसने जो documents (Photo copy / xerox) submit किए थे वो Self-Attested नहीं थे। आपके साथ भी ऐसा कभी हुआ होगा।

दरअसल Self attested का सीधा मतलब होता है आपके Document को प्रमाणित करना और उसके लिए आपको सिर्फ अपने document की photo copy/xerox पर Signature करना होता है और कुछ भी नहीं करना पड़ता। अपने Documents पर Signature करके आप ये प्रमाणित करते हैं की मेरे द्वारा जो Documents दिये जा रहे हैं वो पूरी तरह से सही हैं।

ऐसा तब किया जाता है जब आप अपने Original Document की photo copy या जिसे Xerox भी कहते हैं उसे अपनी application के साथ submit करते हैं।

कैसे करे Self attested

किसी भी Document को खास कर Xerox को Self Attest करने के लिए आपको Document के नीचे खाली जगह पर true copy या Self attested लिखकर Signature करना है और उसके नीचे Date भी लिख देना है। लीजिये आपका काम हो गया।

आप जब किसी Job या service के लिए aaply करते हैं यो उस समय आपको अपने Documents जमा करने पड़ते हैं, अब असली Documents तो आप जमा कर नहीं सकते इसलिए आपसे उनकी photocopy मांगी जाती है। वो सभी photocopy की प्रामाणिकता के लिए आप अपना Singnature कर सकते हैं।

कई बार ये attestation का काम आपको notary वाले से government gazzete officer से भी कराना पड़ता है अगर वैसा आपको कहा जाए तब।

ऑनलाइन पान कार्ड आपको अप्लाई करना हो या अपने आधार कार्ड का एड्रैस बदलना हो या बैंक मे अकाउंट खोलना हो या कोई भी काम जहा आपको अपने Document की Photo copy submit करना हो उन सभी जगह आपको attested document ही submit करना होता है।

5 Comments

Leave a Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Bitcoin kya hai in Hindi

Bitcoin क्या है और कैसे काम करता है – What is Bitcoin in Hindi

upi kya hai

UPI क्या है, कैसे काम करता है और कैसे करें इस्तेमाल – What is UPI in Hindi