in

Unreserved Ticket क्या है और कैसे Book करें?

लंबी दूसरी की रेल यात्रा करने के लिए तो हम Reservation करा लेते हैं लेकिन जब आपको कहीं urgent जाना हो और टिकिट भी confirm ना हुई हो तो हम train की local ticket book करते हैं जिसमे Unreserved ticket भी कहते हैं।

इस unreserved ticket के जरिये आप Train के general coach मे सफर कर सकते हैं और इसमे Seat मिलने की गुंजाइश तभी होती है जब आप जल्दी पहुँचते हैं।

क्या आपको पता है अब आप Unreserved ticket या General coach ticket की booking online भी कर सकते हैं, अब आपको Station पर line मे खड़े रहने की जरूरत नहीं है। ऑनलाइन ही आप अपने फोन पर Ticket book कर सकते हैं।

क्या है Unreserved Ticket?

हर ट्रेन मे General coach भी होते हैं जो की Unreserved होते हैं जिसमे कोई भी बिना Reservation वाला व्यक्ति ticket लेकर यात्रा कर सकता हैं। जिस Ticket को इस Coach मे सफर करने के लिए लिया जाता है वो Unreserved Ticket कहते हैं यानि की अनारक्षित टिकिट।

इस General ticket से आप सिर्फ General coach मे ही सफर कर सकते हैं और गलती से अगर आप Reserved Coach जैसे की Sleeper, AC आदि Coachs मे बैठ जाते हैं तो आप दंड के पात्र होते हैं।

Unreserved Ticket को आप Station पर Ticket counter से खरीद सकते हैं और अब आप Online भी इसे book कर सकते हैं।

Unreserved Ticket Online Book कैसे करें?

भारतीय रेल ने ऑनलाइन अनारक्षित टिकिट बूक करने के लिए एक Application launch की है जिसे आप अपने phone मे install कर सकते हैं और phone पर ही ऑनलाइन टिकिट की बूकिंग कर सकते हैं।

सबसे पहले तो आपको UTS Ticket Booking application install करना है, यह application Play store और iOS store पर available है। इसके अलावा आप Website पर भी जा सकते हैं।

यह Application Install करने के बाद आपको Register करना है, अपना Mobile number टाइप करे, अपना Name और Password set करके register कर लीजिये।

Register करने के बाद लॉगिन कीजिये।

लॉगिन करने के बाद BOOK TICKET पर जाइए।

UTS Unreserved Ticket Booking

अगली स्क्रीन मे आपको Normal Booking पर जाएँ।

UTS Unreserved Ticket Booking

अब अगली स्क्रीन मे आपके पास 2 option हैं।

UTS Unreserved Ticket Booking

  1. Book And Travel (Paperless): यह विकल्प आप तब पसंद करें जब आप Station के नजदीक हों, आपको अपना GPS on करके रखना है। यह ticket Paperless है और आपको Print करने की जरूरत नहीं पड़ती।
  2. Book And Print (Paper): यह विकल्प आपको तब पसंद करना है जब आप Station के पास नहीं है, इस option से आप किसी भी जगह से Ticket book कर सकते हैं। लेकिन हाँ, इसमे आपको Ticket print करना होगा, वो आप Station पर UTS counter पर कर सकते हैं।

अब आगे आपको कहाँ से कहाँ तक जाना है वो Station select करना है।

अगली स्क्रीन मे आप अलग-अलग routes देख सकते हैं अपनी Destination तक पहुँचने के लिए, कोई एक Route पसंद करें।

अब आगे आपको कितने Person हैं वो select करना है और Payment type मे आपको Payment gateway select करना है। इसके जरिये आप Net Banking, Debit card, UPI, wallet आदि से payment कर सकते हैं।

अब आगे आप Total fare charges देख सकते हैं। Book ticket पर tap कीजिये।

और अगली स्क्रीन मे आपको Paytm, Mobikwik, Freecharge में से कोई एक select करना है और Make payment पर टच करना है।

अब Net Banking, Debit card,  Credit card या wallet से Payment कर दीजिये।

लीजिये आपकी Ticket book हो गयी है।

अगर आपने Paperless option चुना है तो आपको Ticket का print निकालने की जरूरत नहीं है आपको सिर्फ अपने Phone पर वो ticket TTE को दिखाना है।

और अगर आपने Paper Print option से ticket book की है तो आपको Station पर पहुँचकर UTS counter या kiosks machine पर ticket का Print निकाल लेना है, बिना Print किए ticket से travel करना दंडपात्र है। Ticket का print निकालने के लिए आपको Mobile number और Booking ID देना होगा।

UTS Ticket Booking मे आपको R Wallet का विकल्प भी मिलता है जो की Wallet होता है उसे आप recharge कर सकते हैं और सीधे Wallet से payment कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

NOTA kya hai

नोटा क्या है – What is NOTA in Hindi

Air pollution in HIndi Esssay

वायु प्रदूषण पर हिन्दी में निबंध