in

VPA (Virtual Payments Address) क्या है? – What is VPA in Hindi

ऑनलाइन मनी ट्रान्सफर करने के लिए अगर आप UPI (Unified Payments Interface) का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपके सामने ये सवाल जरूर आएगा की ये VPA क्या होता है, इसका UPI मे क्या काम है और कैसे ये काम करता है।

आज हम आपको बताएँगे की Unified payments Interface मे VPA क्या काम करता है। अगर आपको UPI के बारे मे विस्तार से जानना है तो पढ़िये: UPI क्या है और कैसे पैसा भेजते हैं?

UPI में VPA क्या है?

VPA का पूरा नाम है – Virtual Payment Address (वर्चुअल पेमेंट एड्रैस)

Unified payments Interface की सबसे खास बात यही है की इसमे आपको पैसा भेजने के लिए अकाउंट डिटेल्स जैसे की अकाउंट नंबर, IFSC code की जरूरत नहीं पड़ती। आपको सामने वाले व्यक्ति का VPA पता है तो आपको सिर्फ उसका VPA डालना है। वैसे ही अगर किसी से आपको पैसा लेना है तो आपको सामने वाले व्यक्ति को अपना Virtual payment address देना है।

UPI मे VPA एक खास प्रकार का Address होता है जिसे आप UPI Application मे Registration करने के बाद Generate कर सकते हैं।

Email Address तो आपका भी होगा, बस ऐसा ही है Virtual payment Address. जिस प्रकार आप अपनी Email ID से किसी दूसरी Email ID को Message, Photos, videos भेजते हैं बस उसी तरह से आप UPI मे VPA Address पर किसी को पैसा भेज सकते हैं, आपका भेजा गया पैसा सीधा सामने वाले व्यक्ति के बैंक अकाउंट मे चला जाता है।

VIrtual Payments Address  बिलकुल email address के जैसा होता है जैसे की rahul88@sbi या manak76@icici या Raj1988@axis

VPA का फायदा यही है की यह आपके बैंक अकाउंट से लिंक होता है इसलिए आपको पैसा ट्रान्सफर या रिसीव करने के लिए बैंक अकाउंट डिटेल्स की जरूरत नहीं पड़ती। बस एक-दूसरे के साथ अपना  VPA share कर दीजिये। 

कैसे काम करता है VPA?

अपना Virtual Payment Address बनाने के बाद आपका बैंक अकाउंट आपके इस address से जुड़ जाता है और आपको पैसा अगर कोई UPI से भेज रहा है तो उसे आप अपना VPA दे सकते हैं, आपको अपने अकाउंट डिटेल्स देने की जरूरत नहीं है।

वैसे ही अगर आप किसी व्यक्ति को UPI से पैसा भेज रहे हैं और सामने वाले व्यक्ति के पास VPA है तो आप उसके अकाउंट डिटेल्स के बिना उसके VPA के जरिये उसके बैंक अकाउंट मे ट्रान्सफर कर सकते हैं।

हर व्यक्ति का VPA अलग-अलग होता है, आप अपने मोबाइल नंबर का भी Virtual payment address बना सकते हैं जैसे की 98122333@sbi

ऐसा नहीं की UPI का इस्तेमाल करने के लिए VPA होना जरूरी है, आप सामने वाले का account number डालकर भी पैसा ट्रान्सफर कर सकते हैं। VPA का इस्तेमाल आप अपने अकाउंट डिटेल्स की गोपनियता बनाए रखने के लिए कर सकते हैं।

VPA (Virtual Payment Address) कैसे बनाए?

UPI का इस्तेमाल करने के लिए आप किसी भी बैंक की UPI Application का इस्तेमाल कर सकते हैं।

अपने बैंक अकाउंट के लिए VPA बनाने के लिए:-

  • UPI Application Install कीजिये और अपना मोबाइल नंबर verify करें
  • Mobile number verify होने के बाद अपनी बैंक पसंद करे, आपको बैंक अकाउंट दिखाई देगा उसे select कर add करें
  • Bank Account Add करने के बाद डेबिट कार्ड से UPI PIN भी बना लीजिये।
  • Bank Account Add करने के बाद आपका Virtual payment Address अपने आप बन जाता है। आप चाहे तो अपनी पसंद का address बना सकते हैं। इसके लिए Application profile या Settings मे जाएँ।
  • अब ये VPA Address आप उसके साथ share कर सकते हैं जो आपको UPI के जरिये पैसा भेज रहा है।

एक बात आपको फिर से बता दें की Virtual payment Address जरूरी नहीं है UPI का इस्तेमाल करने के लिए। इसका इस्तेमाल आप अपने बैंक अकाउंट डिटेल्स को गुप्त रखने के लिए कर सकते हैं।

VPA (Virtual payments Address) के फायदे

Virtual payments Address के भी अपने फायदे हैं।

  • आपको बैंक अकाउंट डिटेल्स याद रखने की जरूरत नहीं पड़ती, बस एक email address जैसा आपको address याद रखना पड़ता है। बड़े-बड़े अकाउंट नंबर और IFSC code याद रखने की जरूरत नहीं।
  • पैसा ट्रान्सफर करना भी आसान होता है और गलत अकाउंट नंबर, गलत IFSC code जैसी परेशानियाँ आपको नहीं देखनी पड़तीं।
  • आपके बैंक अकाउंट की डिटेल्स आप गुप्त रख सकते हैं।

तो अब तो आपकी समझ मे आ गया होगा की VPA (Virtual Payments Address) क्या है और क्या काम होता है इसका UPI मे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

upi kya hai

UPI क्या है, कैसे काम करता है और कैसे करें इस्तेमाल – What is UPI in Hindi

neft kya hai in hindi

NEFT क्या है और कैसे काम करता है – पूरी जानकारी