बहुत से लोग आज भी यह नहीं जानते की आखिर VPN क्या होता और किस काम के लिए इसका इस्तेमाल किया जाता है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं – क्या होता है VPN (वीपीएन) और इसका किस काम के लिए इस्तेमाल किया जाता है।
VPN क्या है – What is VPN in Hindi
VPN का पूरा नाम है Virtual Private Network – Internet पर आप जब किसी नेटवर्क से जुडते हैं तो VPN आपको इसके लिए एक Secure connection उपलब्ध कराता है।
इसका इस्तेमाल Blocked/Restricted sites को access करने के लिए आप कर सकते हैं, आप अपनी browsing activity को छिपाने के लिए इसका इस्तेमाल कर सकते हैं और साथ-साथ जब आप कोई पब्लिक वाईफाई इस्तेमाल कर रहे होते हैं तो VPN वहाँ भी आपकी privacy को सुरक्षित करने का काम करता है।
जब आपका कम्प्युटर या फोन VPN से connect होता है तो आपका कम्प्युटर या फोन उसी VPN के local network की तरह काम करता है। आपका सारा Network traffic एक secure connection मे ट्रान्सफर किया जाता है।
चलिये इसको अच्छी तरह से समझते हैं।
कैसे काम करता है VPN?
आप अपने Computer या Smartphone पर जब Internet से किसी website पर जाते हैं तो सबसे पहले आपकी Request Internet service provider (ISP) के server पर जाती है यानि की Airtel,Jio,idea आदि। उसके बाद आप उस website को access कर पाते हैं।
यानि की आपके Internet service provider को पता है आप क्या-क्या कर रहे हैं।
अब मान लीजिये किसी Block website को आप जब access करने की कोशिश करते हैं तो आपका Internet Service provider आपको ऐसा करने से रोकता है क्यूंकी आपकी country blocked है या website का server आपकी location को recognize कर लेता है और आप website access नहीं कर पाते।
अब आप VPN के जरिये वो ही Site को access करने की कोशिश करते हैं तो आपका VPN आपके Internet Service provider और website Server को उसी Country की location बताता है और एक Local network की तरह दिखाता है, और अंजाम ये होता है की आप उस website को खोल सकते हैं साथ -साथ आपका ये connection पूरी तरह सुरक्षित होता है।
दरअसल VPN मे जब आप किसी Website को visit करते हैं उस समय वो आपकी भेजी गयी Request को encrypt करके ISP तक भेजता है और आपके ISP को लगता है की आपको उस VPN के server पर जाना है इसलिए वो इसकी अनुमति दे देता है।
अब जब आपकी request VPN के server पर जाती है और VPN Server सीधे आपको उस Website पर redirect कर देता है जो की आपके ISP ने Block कर रखी है।
अच्छा चलिये एक उदाहरण से आपको समझाने की कोशिश करते हैं:
मान लीजिये India मे Google.com को सभी Internet service Providers ने block कर रखा है और आप जब भी वो खोलते हैं तो website open नहीं होती, क्यूंकी जैसे ही आप वो website टाइप करके खोलते हैं उसकी Request आपके ISP यानि की Airtel, idea, Jio आदि जो भी है आपका उसके पास जाती है।
ISP उस address को check करते हैं और पाते हैं की ये website block है और इसके बाद वो आपको इसका signal भेजते हैं और आप पाते हैं की Website open नहीं हो रही।
अब मान लो हम VPN का इस्तेमाल कर रहे हैं तो हमारे IP Address और उस VPN Server के बीच एक encrypted connection बनता है जिसे कोई भी read नहीं कर सकता, और आपकी request ISP से होकर जाएगी लेकिन ISP उसको recognize नहीं पाएगा और सीधे आपको उस VPN Server पर पहुंचा देगा।
इसके बाद वो VPN Server आपकी Request को देखेगा और सीधे आपको Google.com पर पहुंचा देगा। क्यूंकी VPN Server किसी दूसरी country मे हैं और वहाँ Google.com block नहीं है।
किन-किन कामों मे कर सकते हैं इस्तेमाल
Virtual Private Network का इस्तेमाल सुरक्षा की दृष्टि से खास तौर किया जाता है लेकिन आज कल लोग इसका इस्तेमाल कई और कामों मे भी करने लगे हैं खासकर अपनी Privacy को सुरक्षित करने के लिए।
1# Browsing Activity को छिपाने के लिए
आपका Internet Service Provider जानता है आप क्या-क्या कर रहे हैं Internet पर। वो आप पर पूरी नज़र रखता है क्यूंकी आपका सारा data उनके server से होकर गुजरता है।
लेकिन जब आप Virtual Private Network के जरिये Internet चलाते हैं तो Internet service provider के server पर कोई data नहीं जाता, मतलब आप क्या कर रहे हैं net पर इसकी उन्हें कोई जानकारी नहीं।
2# Blocked website को Access करने के लिए
किसी देश मे अगर कोई website block कर दी जाती है तो वहाँ के लोग Virtual Private network का इस्तेमाल करते हैं और बिना किसी परेशानी के website access कर लेते हैं।
3# Hackers से बचने के लिए
किसी Public WiFi का इस्तेमाल आप कर रहे हैं तो वहाँ सबसे ज्यादा खतरा होता है hackers का। जी हाँ आपका data चोरी हो सकता है। लेकिन जब आप Public WiFi के साथ VPN इस्तेमाल करते हैं तो आपके computer/phone और VPN server के बीच एक encrypted connection बनता है जिसमे कोई तीसरा नहीं आ सकता।
आप जब Public WiFi पर हों और Debit card या Banking का काम कर रहे हों तो वहाँ आपको VPN जरूरी इस्तेमाल करना चाहिए।
4# Business Network Access करने के लिए
बड़ी-बड़ी कंपनी, ऑर्गनाइज़ेशन, शिक्षण संस्थान Virtual Private network का इस्तेमाल करते हैं ताकि Hackers से बचा जा सके और data सुरक्षित रखा जा सके।
कैसे करे VPN का इस्तेमाल
Virtual Private Network की सुविधा देने वाले आपको कई Providers मिल जाएंगे। Internet पर आप search करोगे तो कई Premium और Free VPN आप देख सकते हैं।
Android play store मे कई free application हैं जो आपको free vpn की सुविधा देती हैं।
Windows PC मे भी default VPN की सुविधा है उसके लिए आपको किसी VPN providers से यह सुविधा purchase करनी होगी।
Virtual Private Network (VPN) के जरिये आप अपनी Privacy को छुपकर पूरा Internet बिना किसी रोक-टोक के इस्तेमाल कर सकते हैं।