in

Web Hosting क्या है और कितने प्रकार की होती है?

Internet की दुनिया मे Web Hosting कोई नया शब्द नहीं है, काफी चिर-परिचित है आपको भी इसके बारे मे कुछ-कुछ या बहुत कुछ पता होगा। लेकिन हमारे नए Internet users को अभी भी इसके बारे मे बहुत कम जानकारी है उन्हे नहीं पता की Web Hosting क्या है और किस काम के लिए इसका इस्तेमाल किया जाता है।

तो आज हम आप लोगों को बड़ी साधारण सी भाषा मे समझाने का प्रयास करेंगे की आखिर Web Hosting होती क्या है और इंटरनेट पर इसका क्या काम होता है।

क्या है Web Hosting?

Web Hosting एक तरह से Internet Hosting service है जिसके जरिये कोई भी व्यक्ति अपनी खुद की Website बनाकर उसे Internet पर live कर सकता है। Hosting आपके Website को एक platform देतीं है WWW (Interent) पर अपनी website को launch करने का।

Web hosting company आपको अपना Server इस्तेमाल करने के लिए देतीं है जहां आप अपनी Website की Files को store करते हैं। दुनिया मे Web Hosting Service देने वाली हजारों छोटी-बड़ी companies हैं।

एक सामान्य सा उदाहरण लेते हैं, आपके फोन मे Video,Photo, Songs  ये सब Memory मे स्टोर होते हैं, तभी आप उनको देख-सुन सकते हैं। ठीक वैसे ही Interent पर Hosting आपकी website के files को store करती है और Interent users उसे देख पाते हैं। आप Internet पर जो भी देखते हैं वो सब किसी ना किसी Server पर store होता है।

ये Hosting providers दुनिया भर मे अपनी services देते हैं, इनके Data Center भी जगह-जगह होते हैं। कई बड़ी compny जैसे की Hostgator, Bluehost, Godaddy पूरी दुनिया मे अपनी services देतीं हैं और इनके server दुनिया भर मे मौजूद हैं।

Web Hosting का इतिहास

Internet की शुरुआत जब हुई तब से लेकर 1991 तक Internet पर जो काम होते थे वो सिर्फ Scientist और Engineer क्षेत्र के लोग करते थे email भेजना आदि कामो के लिए। उस समय इतनी बड़ी-बड़ी website नहीं हुआ करतीं थी जैसे की आज हैं।

1991 के बाद समय बदला और Internet पर website मे बदलाब आया, अब ऐसी websites बनने लगीं जहा Photo, Videos भी Internet पर आने लगे। धीरे-धीरे इस चीज ने और प्रगति की और जब Windows और Mac ने graphical web browser की शुरुआत की तब ऐसी websites बनने लगीं जिसमे Video,Photo आदि भी शामिल होने लगे और उनकी size भी काफी बड़ी होने लगी।

जैसे-जैसे Internet पर बड़ी-बड़ी Websites बनने की शुरुआत हुई तो अब ऐसे Server की जरूरत बढ्ने लगी जो की Websites को संभाल सकें, उनके data को store कर सकें। तभी Web Hosting की शुरुआत हुई।

सबके पास इतना पैसा नहीं होता था की वो अपना खुद का Server शुरू कर सकें तो ऐसे लोग अपनी Website को web hosting खरीद कर बनाने लगे। इस तरह से धीरे-धीरे hosting देने वाली companies का व्याप बढ़ा और आज Internet पर लाखो छोटे-बड़े Hosting providers हैं जो आपको अपनी Website बनाने का अवसर देते हैं।

Web Hosting के प्रकार

Hosting के भी कई प्रकार हैं। आप अपनी जरूरत के मुताबिक कोई भी चुन सकते हैं। कुछ प्रमुख hosting के प्रकार हैं वो इस प्रकार हैं:-

(1) Shared Hosting

इस प्रकार की Hosting को वो लोग लेते हैं जो बस website शुरू करने जा रहे हैं। जब आप नयी-नयी Website launch करते हैं तो traffic तो उस समय बहुत कम आता है तो इस समय Shared Hosting लोग लेना पसंद करते हैं।

Shared Hosting मे एक ही Server पर कई websites होती हैं, तभी इसको Shared कहा जाता है मतलब की एक Server कई लोगों के साथ share किया गया है।

Shared Hosting Beginners के लिए सबसे best option है। ये काफी सस्ती होती हैं और एक छोटी website जिसमे कम traffic आता है उसे आसानी से चला सकतीं हैं।

Bloggers के लिए ये Shared Hosting पहली पसंद होती है, क्यूंकी बहुत कम खर्च मे मिल जाती है। अगर आप भी अपनी कोई Website शुरू करना चाहते हैं तो यही hosting आपकी पहली पसंद होनी चाहिए।

कुछ प्रमुख shared hosting provider मे Bluehost, Hostgator, Siteground, Dreamhost आदि companies शामिल हैं।

(2) VPS Hosting

VPS का पूरा नाम है Virtual Private Server. इसमे एक ही Server मे से कई Virtual Server बना दिये जाते हैं और उसके Sources को जैसे CPU, RAM, Disk Size को अलग-अलग Websites के लिए विभाजित कर दिया जाता है।

अगर आपकी website मे बहुत ज्यादा traffic आ रहा है तो उस वक़्त आपको यह VPS Hosting लेना पड़ता है। VPS Server मे आप अपने हिसाब से CPU,RAM और Disk Size चुन सकते हैं। आप चाहे तो बाद मे अपने Sources को बढ़ा भी सकते हैं बिलकुल वैसे ही जैसे आप अपने PC मे RAM या Disk को upgrade करते हो।

VPS Server managed और Unmanaged दोनों तरह के होते हैं। Managed मे आपको  Server manage नहीं करना पड़ता और सारा management का काम Service provider करता है जबकि Unmanaged VPS मे आपको ही Server manage करना पड़ता है।

VPS Hosting थोड़ी महंगी होती है। हालाकी Internet पर Website चलाने वाले इतना तो कमा ही लेते हैं की VPS Server का खर्च निकाल सकें।

VPS Hosting देने वाले कुछ प्रमुख providers Bluehost, Hostgator, Dreamhost, Liquidweb, Siteground और भारत के कई providers जैसे की Bigrock, Hostingraja जैसी companies हैं।

(3) Managed Hosting

Managed Hosting एक तरह से कह सकते हैं पूरी तरह से Hosting Provider के द्वारा Manage की जाती है और आपको कुछ भी नहीं करना पड़ता। ये उन लोगों के काफी अच्छी है जिनके website मे काफी traffic आ रहा है और उन्हें Hosting Server की कोई विशेष टेक्निकल जानकारी नहीं है।

Managed WordPress Hosting इसी तरह की एक managed Hosting है। अगर आपकी Website wordpress  पर है और काफी ज्यादा traffic है और आपको कोई technical knowledge  नहीं है और समय भी नहीं है server manage करने का तो आप Manage WordPress Hosting चुन सकते हैं, आपको बस अपनी website देखना है बाकी Server को manage करने का काम Hosting Provider करेगा।

Managed Hosting भी काफी महंगी होतीं हैं और आप अपनी जरूरत के हिसाब से Plan खरीद सकते हैं। कुछ चुनिन्दा Managed Hosting मे Bluehost, Hostgator, Dreampress, Kinsta, Flywheel, Siteground आदि शामिल हैं।

(4) Dedicated Server Hosting

Dedicated Server का मतलब साफ है, इसमे आपको अपना खुद का Server मिलता है और वो आपको की Manage करना पड़ता है। बड़ी-बड़ी websites जिनमे प्रतिदिन बहुत सारा Traffic आता है वो Dedicated Server चुनते हैं।

Dedicated Server मे सिर्फ आपकी Website होती है और Server सिर्फ आपके लिए होता है। Dedicated Server की जरूरत सामान्य तौर पर सिर्फ बड़ी Websites करतीं है, जिन पर हर रोज लाखो visits होते हैं।

Dedicated server काफी महंगे होते हैं, इसलिए  हर किसी के लिए आसान नहीं होता इस Hosting को खरीदना। Dedicated Server देने वालों मे Bluehost, Siteground, Dreamhost, Hostgator और हजारों छोटे-बड़े providers Internet पर मौजूद हैं।

(5) Cloud Hosting

ये एक-दम नयी Hosting है और आज-कल ये काफी popular हो रही है और इसकी वजह है इसकी विश्वनीयता। जी हाँ, Cloud Hosting मे आपकी Website कभी भी Down नहीं होती। जब एक Server काम करना बंद कर देता है तो तुरंत आपकी Website दूसरे Server पर काम करना शुरू कर देती है। सबसे trusted, secure और reliable hoting इसको ही माना जाता है।

Cloud Hosting एक तरह से Decentralized होती है, मतलब इसके server अलग-अलग location पर होते है। आप Cloud Hosting लेते समय अपने Server की नजदीकी location चुन सकते हैं। नजदीकी Location चुनने से होगा ये की आपकी website उसी नजदीकी Server से load होगी, मतलब Fast load होगी।

Cloud Hosting के एक फायदा ये भी है की इसमे Plans की rate Fix नहीं होती जैसा की बाकी Hosting मे होता है। इसमे आप जीतने Server resourves (CPU, RAM, Disk space, bandwidth) का इस्तेमाल करते हैं उतना ही आपको पैसा चुकाना पड़ता है।

कुछ चुनिन्दा Cloud Hosting देने वालों मे Digital ocean, Cloudways, Liquidweb, Bluehost, Hostgator, Siteground आदि हैं।

New website के लिए कौन सी Hosting?

एक Beginner जब कोई website शुरू करता है तो उसके पास Money बहुत कम होती है, और साथ -साथ नयी Website मे traffic भी इतना नहीं आता। ऐसी Websites के लिए Shared Hosting सबसे best है और लगभग सभी यही Hosting पसंद करते हैं।

जैसे ही आपका Traffic बहुत ज्यादा होने लगे और Shared hosting मे आपकी Website Down होने लगे तो आप VPS या Cloud Hosting पर जा सकते हैं।

आशा करते हैं अब आपको भी Web Hosting के बारे मे पर्याप्त जानकारी मिल गयी होगी और समझ मे आ गया होगा की आखिर Web hosting क्या चीज है और इसके कितने प्रकार हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

CIF number kya hai

बैंक में CIF Number क्या होता है और कैसे पता करें

credit card kya hai in Hindi

Credit Card क्या है, कैसे प्राप्त करें, लाभ व हानि